ADVERTISEMENTREMOVE AD

अनु मलिक के खिलाफ 'मी टू' के तहत आरोप झूठे, निराधार : वकील

अनु मलिक के खिलाफ 'मी टू' के तहत आरोप झूठे, निराधार : वकील

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)| गायक अनु मलिक ने गायिका श्वेता पंडित द्वारा उनके ऊपर लगाए यौन-उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया है। श्वेता ने उनको बाल प्रेमी और कामुक दरिंदा बताया है। अनु मलिक के वकील जुल्फिकार मेमन ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "मेरे मुव्वकिल पर लगाए गए आरोप पूर्ण रूप से झूठे और निराधार हैं, इसलिए इन आरोपों को स्पष्ट तरीके से खारिज किया जाता है। मेरे मुव्वकिल 'मी टू' आंदोलन का सम्मान करते हैं लेकिन चरित्र खराब करने के मकसद से इस आंदोलन का इस्तेमाल करना निंदनीय है।"

पंडित ने ट्विटर पर एक पोस्ट में वर्ष 2000 की एक घटना का जिक्र करते हुए मलिक के साथ अपने कटु अनुभव को याद किया है। उन्होंने दावा करते हुए कहा, "एक बार स्टुडियो के केबिन में उन्होंने (मलिक) कहा कि वह उसको सुनिधि चौहान और शान के साथ एक गाना देंगे लेकिन पहले मुझे एक चुंबन दो।"

श्वेता पंडित ने उस समय की एक घटना को याद किया जब वह 15 साल की थी। उन्होंने कहा, "वह फिर मुस्कराए, मुझे वह मुस्कराहट सबसे बुरी लगी थी।"

श्वेता से पहले गायिका सोना महापात्रा ने मलिक के खिलाफ इसी तरह के आरोप लगाए थे।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×