Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Bigg Boss 16: राहुल रॉय से तेजस्वी प्रकाश.. ये हैं बिग बॉस के 15 सीजन के विनर्स

Bigg Boss 16: राहुल रॉय से तेजस्वी प्रकाश.. ये हैं बिग बॉस के 15 सीजन के विनर्स

Bigg Boss 16 के लिए पहले कंटेस्टेंट को फाइनल भी कर लिया गया है.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Bigg Boss 16</p></div>
i

Bigg Boss 16

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी टीवी शो अपने अगले सीजन के लिए वापस आ गया है. बिग बॉस का 16वां सीजन (Bigg Boss 16) जल्द ही टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा. शो के लिए पहला कंटेस्टेंट फाइनल भी कर लिया गया है. पहले कंटेस्ट हैं ताजिकिस्तान के परफॉर्मर Abdu Rozik. इस बार भी शो को सलमान खान ही होस्ट करेंगे.

बिग बॉस 16 से पहले जानिए अब तक इस शो के विनर कौन रहे हैं.

राहुल रॉय - सीजन 1

बिग बॉस का पहला सीजन सोनी टीवी पर 3 नवंबर 2006 को टेलीकास्ट हुआ था. फिल्म ‘आशिकी’ से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने वाले राहुल रॉय इस सीजन के विनर रहे थे.

राहुल रॉय सीजन 1 के विनर

आशुतोष कौशिक - सीजन 2

बिग बॉस का दूसरा सीजन 17 अगस्त 2008 में टेलीकास्ट हुआ था. इस सीजन को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर आशुतोष कौशिक थे, जो कि रोडीज 5 के विनर रहे. इस सीजन में राजा चौधरी, मोनिका बेदी और राहुल महाजन जैसे लोग शामिल थे.

आशुतोष कौशिक ने 2008 में जीता था खिताब

विंदू दारा सिंह - सीजन 3

बिग बॉस का तीसरा सीजन 4 अक्टूबर 2009 से शुरू हुआ था. इस सीजन को अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर विंदू दारा सिंह थे. वो ग्रेट दारा सिंह के बेटे हैं.

सीजन 3 के विनर विंदू दारा सिंह

श्वेता तिवारी - सीजन 4

ये सीजन 3 अक्टूबर 2010 को शुरू हुआ था. इस सीजन को सलमान खान ने होस्ट किया था. इस बार शो की विनर टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस और सबकी चहेती बहू श्वेता तिवारी बनीं. इस शो में डॉली बिंद्रा ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

श्वेता तिवारी सीजन 4 की विजेता

जूही परमार - सीजन 5

ये सीजन 2 अक्टूबर 2010 को शुरू हुआ. इस सीजन को संजय दत्त ने होस्ट किया था. लेकिन इस शो की खास बात ये थी इस सीजन में सलमान खान की झलकियां भी दिखाई दी थीं. इस सीजन की विनर टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस जूही परमार रही थी.

जूही परमार ने जीता सीजन 5 

उर्वशी ढोलकिया - सीजन 6

ये सीजन 6 अक्टूबर 2012 को शुरू हुआ था. इस सीजन में सलमान खान बतौर होस्ट पूरी तरह वापस आए. इस सीजन की विनर टीवी दुनिया फेवरेट वैंप कमोलिका यानी उर्वशी ढोलकिया बनी थीं.

उर्वशी ढोलकिया सीजन 6 की विजेता

गौहर खान - सीजन 7

ये सीजन 15 सितंबर 2013 को शुरू हुआ था. इस सीजन की विनर गौहर खान थीं. शो में कुशाल टंडन के साथ उनके रोमांस ने काफी सुर्खियां बटोरीं थीं.

गौहर खान सीजन 7 जीतीं

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गौतम गुलाटी - सीजन 8

ये सीजन 21 सितंबर को शुरू हुआ था. इस सीजन में थोड़े बदलाव किए गए और इसे एक महीने एक्सटेंड किया गया था. इस सीजन को टीवी एक्टर गौतम गुलाटी ने जीता था.

गौतम गुलाटी  ने जीता थआ सीजन 8

प्रिंस नरूला - सीजन 9

इस सीजन की शुरुआत 11 अक्टूबर 2015 को हुई. इस शो को भी सलमान खान ने होस्ट किया था. इस सीजन के विनर प्रिंस नरूला थे. प्रिंस इससे पहले रोडिज और स्पिट्सविला जैसे रियरिटी शो भी जीत चुके हैं.

प्रिंस नरूला सीजन 9 के विनर

मनवीर गुर्जर - सीजन 10

इस सीजन की शुरुआत 16 अक्टूबर 2016 को हुई थी. इस सीजन को मनवीर गुर्जर ने जीता था. मनवीर ने बिग बॉस के घर में एक कॉमन शख्स के तौर पर एंट्री ली थी. मनवीर नोएडा के अगाहपुर गांव के रहने वाले एक आम इंसान थे.

शिल्पा शिंदे - सीजन 11

सीजन 11 की शुरुआत 1 अक्टूबर 2017 को हुई थी. इस सीजन को 'भाभी जी घर पर हैं' सीरियल से हिट हुईं शिल्पा शिंदे ने जीता था. शो में उनके और हिना खान के बीच की फाइट्स काफी चर्चा में रहीं थीं. इस सीजन में अर्शी खान भी थीं.

दीपिका कक्कड़ - सीजन 12

बिग बॉस 12 की शुरुआत 16 सितंबर 2018 को हुई थी. इस शो का फॉर्मेट विचित्र जोड़ियों का था. इस सीजन को भी टीवी की एक और मशहूर बहू दीपिका कक्कड़ ने जीता था.

दीपिका कक्कड़ ने जीता था. सीजन 12

सिद्धार्थ शुक्ला - सीजन 13

बिग बॉस 13 का खिताब सिद्धर्था शुक्ला ने अपने नाम किया था. ये शो 2019 से 2020 के बीच टेलीकास्ट हुआ था. टीवी के चर्चित सितारे सिद्धार्थ ने फाइनल में असीम रियाज को हराया था. 2 सितंबर 2021 को हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी.

बिग बॉस 13 का खिताब सिद्धर्था शुक्ला ने अपने नाम किया था.

रुबिना दिलायक - सीजन 14

बिग बॉस 14 की विनर बनीं थीं रुबिना दिलायक. टीवी के फेमस शो 'छोटी बहू' ने उन्हें घर-घर में पहचान दिलाई थी. बिग बॉस के फाइनल में रुबिना ने फेमस सिंगर राहुल वैद्य को हराया था. ये सीजन 2020 से 2021 के बीच टेलीकास्ट हुआ था.

रुबिना ने फेमस सिंगर राहुल वैद्य को हराया था.

तेजस्वी प्रकाश - सीजन 15

टीवी की 'नागिन' तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस का 15वां सीजन जीता था. प्रतीक सेहजपाल को हराकर तेजस्वी ने ये खिताब अपने नाम किया था. सीजन 15, अक्टूबर 2021 में शुरू हो कर जनवरी 2022 में खत्म हुआ था. शो की फिल्मिंग के दौरान वो करण कुंद्रा के काफी करीब भी आ गईं थीं. दोनों अभी एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस का 15वां सीजन जीता था

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT