advertisement
टीवी एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर उनके एक बयान के लिए एफआईआर दर्ज की गई है. रोहतगी ने एक वीडियो में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. उन्होंने स्वतंत्रता सैनानी मोतीलाल नेहरू के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसके अलावा उन पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया है. उनके वीडियो जारी होने के बाद शिकायत की गई, जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.
शर्मा ने आरोप लगाया कि रोहतगी ने मोतीलाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने के लिए झूठे आरोप लगाकर उनका अपमान किया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि पायल रोहतगी ने जवाहरलाल नेहरू की पत्नी के चरित्र पर भी झूठे आरोप लगाकर उनका अपमान किया है. इस मामले में उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है.
एफआईआर में शिकायतकर्ता ने कहा कि 21 सितंबर को फेसबुक पर एक वीडियो पोस्ट की गई थी, जोकि अभी भी वहीं पर मौजूद है. उन्होंने कहा कि यह भारत के अन्य देशों के साथ संबंधों में बाधा डाल सकता है, क्योंकि इसमें पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु के संदर्भ में चित्रों के साथ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)