Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019GoT प्रीमियर में 9 सीन सीरीज के पहले एपिसोड जैसे थे, पहचान पाए आप?

GoT प्रीमियर में 9 सीन सीरीज के पहले एपिसोड जैसे थे, पहचान पाए आप?

फैंस को नए एपिसोड के कई सींस में समानताएं दिखीं और निर्माताओं द्वारा पहले सीजन में डाले गए हिंट्स समझकर हैरान रह गए.

दीपशिखा
टीवी
Updated:
GoT प्रीमियर में 9 सीन सीरीज के पहले एपिसोड जैसे थे, पहचान पाए आप?
i
GoT प्रीमियर में 9 सीन सीरीज के पहले एपिसोड जैसे थे, पहचान पाए आप?
(फोटो: HBO)

advertisement

मशहूर टीवी शो गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवें और आखरी सीजन का पहला एपिसोड सोमवार को आया और पुराने सीजन की यादें ताजा कर गया. दर्शकों को नए एपिसोड के कई सीन में समानताएं दिखीं और निर्माताओं के पहले सीजन के डाले गए हिंट्स समझकर सभी हैरान रह गए.

जानिए लेटेस्ट एपिसोड के कौन से ऐसे 9 सीन हैं, जिन्हें पहले एपिसोड के सीन से जोड़ा गया है:

जॉन स्नो की मां की बात

सीरीज के पहले एपिसोड में विंटरफेल से अलग होते समय, नेड स्टार्क जॉन स्नो से कहता है, “अगली बार जब हम एक-दूसरे से मिलेंगे, तो हम तुम्हारी मां के बारे में बात करेंगे.’’

लेटेस्ट एपिसोड में नेड स्टार्क नहीं है, लेकिन इसमें सैमवेल टार्ली, जॉन स्नो को विंटरफेल के क्रिप्ट में नेड स्टार्क के स्टैच्यू के सामने उसकी मां के बारे में बताता है.

क्वीन के लिए पेड़ पर चढ़ना

पहले सीजन के पहले एपिसोड में ब्रान विंटरफेल में पहुंचने वाले किंग (रॉबर्ट बराथियन) की एक झलक देखने के लिए एक टॉवर पर चढ़ते दिखाया गया था. वहीं लास्ट सीजन के प्रीमियर में एक छोटा लड़का विंटरफेल में क्वीन (डेनेरिस) को देखने के लिए एक पेड़ पर चढ़ता हुआ दिखता है.

‘आर्या का भीड़ में शामिल होना’

सीरीज के पहले एपिसोड में किंग और क्वीन को देखने के लिए आर्या भीड़ में शामिल होती है और लेटस्ट सीजन के प्रीमियर में भी दिखाया गया है कि ‘किंग इन द नॉर्थ’ और क्वीन डेनेरिस को देखने के लिए आर्या भीड़ में खड़ी होती है.

आर्य स्टार्क किंग और क्वीन को सीजन 1 में देखते हुए (फोटो:स्क्रीनशॉट)
आर्य स्टार्क जॉन और डेनेरिस को सीजन 8 में देखते हुए(फोटो: स्क्रीनशॉट)

‘स्टार्क्स से किंग और क्वीन का मिलने आना’

पहले सीजन के पहले एपिसोड में किंग और क्वीन (रॉबर्ट बराथियन और सर्सी लैनिस्टर) विंटरफेल में स्टार्क्स (नेड स्टार्क और उनके परिवार) से मिलने के लिए आते हैं. वहीं आखिरी सीजन के प्रीमियर में किंग और क्वीन (डेनेरिस और जॉन स्नो) विंटरफेल में स्टार्क्स (संसा स्टार्क, आर्य स्टार्क और ब्रान स्टार्क) से मिलने के लिए आते हैं.

नेड स्टार्क विंटरफेल में सर्सी और रॉबर्ट का स्वागत करता है(फोटो: स्क्रीनशॉट)
क्वीन डेनेरिस और जॉन स्नो विंटरफेल में आते हुए(फोटो: स्क्रीनशॉट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘बेस्ट फ्रेंड्स की बातें’

पहले सीजन के पहले एपिसोड में बेस्ट फ्रेंड्स नेड और रॉबर्ट, लियाना स्टार्क और रेगर टारगेरियन के बारे में बात करते हैं. और लेटस्ट सीजन के प्रीमियर एपिसोड में बेस्ट फ्रेंड्स जॉन और सैमवेल टार्ली, लियाना और रेगर के बारे में बात करते दिखते हैं.

‘जब एक स्टार्क ने कहा, विंटरफेल आपका है’

पहले सीजन के पहले एपिसोड में स्टार्क्स ने सर्सी और रॉबर्ट का स्वागत किया और नेड ने कहा था, ‘योर ग्रेस, विंटरफेल आपका है.’ और वहीं लास्ट सीजन के प्रीमियर में भी सांसा स्टार्क, डेनेरिस के स्वागत में कहती है, ‘योर ग्रेस, विंटरफेल आपका है.

‘वियरवुड पेड़ के पास मुलाकात’

शो के सबसे पहले एपीसोड में नेड गॉडस्वूड ऑफ विंटरफेल के वियरवुड पेड़ पर स्टार्क लेडी (कैटलिन स्टार्क) से मिलता है. वहीं लेटेस्ट एपिसोड में जॉन स्नो गॉडस्वूड ऑफ विंटरफेल के वियरवुड पेड़ पर स्टार्क लेडी (आर्या स्टार्क) से मिलता है.

नेड स्टार्क और कैटलीन स्टार्क सीजन 1 के पहले एपिसोड में विंटरफेल के वियरवुड पेड़ के पास मिलते हुए(फोटो: स्क्रीनशॉट)
जॉन और आर्य सीजन 8 के पहले एपिसोड में विंटरफेल के गॉडस्वूड के वियरवुड पेड़ के पास मिलते हुए(फोटो: स्क्रीनशॉट)

‘व्हाइट वॉकर्स का मंडला’

पहले सीजन के पहले एपिसोड में व्हाइट वॉकर्स ने एक हमले के बाद वाइल्डलिंग्स के शरीर के अंगों से एक डरावना मंडला बनाया था. सीजन 8 के प्रीमियर में लॉर्ड अम्बर को उसी मंडला के बीच में एक दीवार पर लटकाया गया, जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों से बना था.

विंटरफेल पर हमले के बाद व्हाइट वॉकर्स ने छोड़ा था ये निशान(फोटो: स्क्रीनशॉट)
विंटरफेल पर हमले से पहले व्हाइट वॉकर्स ने फिर बनाया मंडला(फोटो: स्क्रीनशॉट)

‘जेमी और ब्रान की मुलाकात पर खत्म हुआ एपिसोड’

पहले सीजन का पहला एपिसोड ब्रान और जेमी पर खत्म होता है, जब जेमी, ब्रान को टावर से धक्का देता है. वहीं लास्ट सीजन का पहला एपिसोड भी ब्रान और जेमी की मुलाकात पर खत्म होता है.

पहले सीजन का पहला एपिसोड ब्रान और जेमी पर खत्म होता है(फोटो: स्क्रीनशॉट)
लास्ट सीजन का प्रीमियर एपिसोड भी ब्रान और जेमी पर खत्म होता है(फोटो: स्क्रीनशॉट)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 18 Apr 2019,07:24 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT