Game of Thrones के तीसरे एपिसोड में क्या-क्या हुआ?

गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवें सीजन के तीसरे एपिसोड की हीरो आर्या है

मुकुंद झा
टीवी
Updated:
गेम ऑफ थ्रोन्स,आठवें सीजन के तीसरे एपिसोड की हीरो आर्या हैं
i
गेम ऑफ थ्रोन्स,आठवें सीजन के तीसरे एपिसोड की हीरो आर्या हैं
(फोटो: AP)

advertisement

आर्या, आर्या, आर्या!

गेम ऑफ थ्रोन्स के आठवें सीजन के तीसरे एपिसोड की हीरो आर्या है. जी हां!

जैसा कि इस सीजन के पहले 2 एपिसोड में तय हुआ कि अब नाइट किंग के खिलाफ फाइनल वॉर लड़ी जाएगी, जिसके लिए सारे कैरेक्टर्स विंटरफेल में जमा भी हुए. दूसरे एपिसोड में नॉर्थ वॉल से नाइट वॉच के सभी लोग विंटरफेल आते हैं और बताते हैं कि व्हाइट वॉकर्स की आर्मी वॉल के इस तरफ आ चुकी है और जंग शुरू होने वाली है, तैयारी कर ली जाए.

अब सभी ने अपने अपने रोल चुने की कौन क्या करेगा? जैसे ब्रान ने कहा कि क्योंकि नाइट किंग उसके पीछे है तो वो वीयरवुड पेड़ के पास उसका इंतजार करेगा, और थियॉन ग्रेजॉय ने ब्रान की रक्षा करने का रोल चुना. ऐसे ही सबने अपना-अपना रोल चुना और फिर शुरू हुई जंग.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या हुआ तीसरे एपिसोड में?


यहां हम स्पॉयलर नहीं दे रहे, बस थोड़े हिंट्स हैं, तो पढ़ने वाले अपने रिस्क पर पढ़ें.

तीसरे एपिसोड की शुरुआत से ही जंग शुरू होती है. सब कुछ तेजी से बीत रहा होता है. एपिसोड 80 मिनट का था, लेकिन ताबड़तोड़ एक्शन ने देखने वालों को लास्ट तक स्क्रीन से जोड़े रखा.

इस एपिसोड का म्यूजिक उम्दा है, चाहे वो ‘बैटल ऑफ विंटरफेल’ के दौरान हो या फिर लास्ट सीन में जब नाइट किंग ब्रान की तरफ बढ़ रहा होता है. इस लंबे एपिसोड में दर्शक को स्क्रीन से जोड़े रखने में म्यूजिक ने बड़ा रोल निभाया है.

ये पूरा एपिसोड डेड्स की आर्मी पर फोकस्ड था और पूरी जंग के दौरान वो सब पर भारी पड़े. फिर चाहे अनसलीड हों या डोथ्राकी, सब डेड्स की आर्मी के सामने एक-एक कर गिरते गए.

इधर, सीरीज के जो मेन कैरेक्टर्स हैं, वो भी कुछ खास नहीं कर पा रहे थे. एक सीन तो ऐसा आया जब मर चुके सभी लोगों को नाइट किंग ने फिर जिंदा कर दिया, जिससे विंटरफेल की मुश्किलें और बढ़ गईं. लेकिन हर बार की तरह आखिर में जीत अच्छाई की ही हुई है. अब ये जीत कैसे हुई और किसकी वजह से हुई, ये जानने के लिए आपको एपिसोड देखना होगा. क्योंकि आखिरी सीन ही इस पूरे एपिसोड, बल्कि मैं तो ये कहूंगा कि बीते सभी सीजन का सबसे सॉलिड मूमेंट है. और इसलिए मैंने शुरुआत में तीन बार आर्या, आर्या, आर्या! लिखा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2019,08:06 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT