Game Of Thrones के ये किरदार, आपसे वोट करने की अपील कर रहे हैं

PIB ने लोगों के फेवरेट GoT कैरेक्टर्स टिरिअन, होडोर और द्रोगोन के मीमस बना के उनसे वोट करने का आग्रह किया है.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
टिरिअन, होडोर और द्रोगोन आपके लिए लाए हैं एक मेसेज
i
टिरिअन, होडोर और द्रोगोन आपके लिए लाए हैं एक मेसेज
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

गेम ऑफ थ्रोन्सका सीजन-8 आ चुका है और इसका उत्साह इतना ज्यादा है कि भारत में लोकसभा चुनाव के दौरान लोगों को वोट करने के लिए भी इसके किरदारों की मदद ली जा रही है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने लोकसभा चुनावों में लोगों को वोट देने के लिए प्रोत्साहित करने का सबसे अच्छा तरीका ढूंढा है. उन्होंने लोगों के फेवरेट GoT कैरेक्टर्स के मीम्स बनाकर वोट करने की अपील की है.

  • टायरियन लैनिस्टर (पीटर डिंकलेज का निभाया गया किरदार) लगातार याद दिलाया जाता है कि वह बौना है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह सिंहासन के लिए लड़ाई को प्रभावित नहीं कर सकता है. हर कोई भूमिका निभा सकता है, चाहे वह कितना भी छोटा क्यों न हो, इसलिए यह मत सोचिए कि आपके वोट की गिनती नहीं होगी.
  • होडोर (क्रिस्टियन नायर का निभाया गया) शायद शो में सबसे ज्यादा स्वाभिमानी नायक नहीं, लेकिन ऐसा भी कोई नहीं जो कहे कि वो कहानी के लिए जरूरी नहीं था. अगर वो लड़ते हुए सेना के खिलाफ दरवाजा पकड़ सकता है, तो आप अच्छी तरह से बाहर जा सकते हैं और अपना वोट डाल सकते हैं.
  • ड्रोगॉन को किसी भी चीज के लिए वोट करने की जरूरत नहीं है (क्योंकि वो क्वीन डेनेरीज टारगेरियन का बेटा है) लेकिन अगर वो भी यहां है तो आप समझ जाइए की डेमोक्रेसी कितनी कूल चीज है. और अगर एक ड्रैगन आपको वोट करने के लिए कह रहा है तो आपको बिल्कुल जाकर वोट करना चाहिए.

लोकसभा चुनाव 2019 के 2-7 चरण

पीआईबी के ट्वीट का मतलब लोगों को चुनाव के बाकी चरणों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है. बाकी चरणों की डेट्स इस तरह हैं:

  • 18 अप्रैल: असम, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पुंडुचेरी
  • 23 अप्रैल: असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, गोवा, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर और नगर हवेली, दमन और दीव में 115 सीटों पर
  • 29 अप्रैल: बिहार, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में 71 सीटों पर
  • 6 मई: बिहार, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में 51 सीटों पर
  • 12 मई: बिहार, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दिल्ली में 59 सीटों पर
  • 19 मई: बिहार, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश, पंजाब, पश्चिम बंगाल, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश की 59 सीटों पर

गेम ऑफ थ्रोंस सीजन 8

‘सीजन 8’ के पहले एपिसोड का प्रीमियर सोमवार सुबह हुआ, पहला एपिसोड पूरी तरह से नॉस्टेल्जिक मूमेंट्स से भरा हुआ है. इस एपिसोड में गेम ऑफ थ्रोन्स के लगभग सारे किरदार (जो जिंदा हैं) विंटरफेल में इकट्ठा हो रहे हैं. बहुत से ऐसे किरदार भी हैं जो पहले सीजन के बाद सीधा इस सीजन में मिल रहे हैं या दूसरे सीजन के बाद इस सीजन में मिल रहे हैं. जैसे जॉन स्नो और आर्या स्टार्क, टिरियन लैनिस्टर और सांसा, जेमी लैनिस्टर और ब्रान स्टार्क.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT