Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ट्रेलर:Game of Thrones के आखिरी सीजन में ताबड़तोड़ एक्शन और रोमांच

ट्रेलर:Game of Thrones के आखिरी सीजन में ताबड़तोड़ एक्शन और रोमांच

व्हाइट वॉकर्स से लड़ाई के लिए तैयार है वेस्टोरस, लेकिन क्या सर्सी लैनिस्टर बिगाड़ेगी प्लान?

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
व्हाइट वॉकर्स से लड़ाई के लिए तैयार है वेस्टोरस, लेकिन क्या सर्सी लैनिस्टर बिगाड़ेगी प्लान?
i
व्हाइट वॉकर्स से लड़ाई के लिए तैयार है वेस्टोरस, लेकिन क्या सर्सी लैनिस्टर बिगाड़ेगी प्लान?
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीनग्रैब)

advertisement

Winter is coming! दुनिया के सबसे पॉपुलर शो ‘गेम ऑफ थ्रोंस’ की ये लाइन इस अप्रैल सच होने जा रही है. गेम ऑफ थ्रोंस के मेकर्स ने शो का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.

फैंस लंबे समय से ट्रेलर का इंतजार कर रहे थे, जो आखिरकार मंगलवार को खत्म हुआ. ट्रेलर को देखकर कहा जा सकता है कि ये इंतजार जायज था!

इस सीजन में स्टार्क के विंटरफेल में ड्रैगन पहुंच चुके हैं. व्हाइट वॉकर्स से लड़ाई इस बार जबरदस्त होने वाली है. ट्रेलर में स्टार्क सिस्टर, जॉन स्नो, जेमी लैनिस्टर और डेनेरिस टारगेरियन के ड्रैगन्स को लड़ाई के लिए तैयार होते देखा जा सकता है.

गेम ऑफ थ्रोंस 14 अप्रैल से टेलीकास्ट होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक शो के फिनाले एपिसोड में कुछ ही क्रू मेंबर्स को जाने की इजाजत थी. वहीं कुछ सीन को बंद जगहों पर शूट किया गया.

फिल्म के डायरेक्टर डेविड नटर ने शो को लेकर कहा कि फैंस को इससे निराशा नहीं होगी. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, 'इन एपिसोड्स में कई नई चीजें होंगी. इस सीजन में सबसे फनी, सबसे इमोशनल सीन होंगे जो मैंने शूट किए हैं. और एक सीन है जिसमें सभी बड़े कैरेक्टर्स हैं, जिसे देखकर ऐसा लगेगा कि आप एक सुपरहीरो फिल्म देख रहे हैं.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मैगजीन ने रिलीज की फोटो

इससे पहले सोमवार को शो से जुड़ी 16 तस्वीरों को रिलीज किया गया था. इन तस्वीरों को मैगजीन एटंरटेनमेंट वीकली ने रिलीज की हैं. मैगजीन ने शो की खास तस्वीरों के साथ-साथ फैंस को आठवें सीजन के अंदर की कई बातें भी बताई हैं.

इन मैगजीन कवर में शो के कैरेक्टर्स, जैसे डेनेरिस टारगेरियन, जॉन स्नो, टीरियन लैनेस्टर, सर्सी लैनेस्टर और जेमी लैनिस्टर, सांसा और आर्या स्टार्क, मेलीसांद्रेस और ग्रे वॉर्म, सर लॉर्ड वैरिस और जोराह मॉर्मंट और द हाउंड समेत कई किरदार दिखाई दे रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Mar 2019,10:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT