Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC 10: अमिताभ के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ घर बैठे कैसे खेलें

KBC 10: अमिताभ के साथ ‘कौन बनेगा करोड़पति’ घर बैठे कैसे खेलें

लाइव शो देखने के साथ-साथ आप घर बैठे KBC 10 Play Along के जरिए लाइव खेल भी सकते हैं

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
(फोटो: KBC)
i
null
(फोटो: KBC)

advertisement

'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें सीजन की शुरुआत हो गई है. शो के दौरान अगर आप अपनी जीके चेक करना चाहते हैं या अमिताभ बच्चन के पूछे गए सवालों का जवाब देना चाहते हैं, तो घर बैठे ऐसा कर सकते हैं.

जी हां, लाइव शो देखने के साथ-साथ आप घर बैठे KBC 10 Play Along के जरिए लाइव खेल भी सकते हैं. सही जवाब देने पर अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठने का मौका और कुछ इनाम भी जीत सकते हैं. जियो यूजर्स Jio chat ऐप और बाकी यूजर्स SonyLiv ऐप पर ये गेम खेल सकते हैं.

इस गेम को खेलते समय टाइम का खास खयाल रखना है. टीवी स्क्रीन पर सवाल आने के बाद आपको अधिकतम 30 सेकेंड का समय मिलेगा. इसी समय में आपको अपना सही जवाब चुनना है. लेकिन सिर्फ सही जवाब पर क्लिक ही नहीं करना, बल्कि सबमिट करने के लिए आंसर को लॉक डाउन भी करना है.

कैसे खेलें KBC 10 Play Along

  1. सबसे पहले Jio chat या SonyLiv ऐप डाउनलोड करें
  2. ऐप पर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं
  3. KBC 10 Play Along पर जाइए
  4. मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी डालकर अपना अकाउंट वेरिफाई करें
  5. इसके बाद रात 9 बजे लाइव शो के दौरान पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हो जाइए
  6. सवाल का सही जवाब देने पर कुछ पॉइन्ट्स जुड़ते जाएंगे

केबीसी के इस सीजन में 12 हफ्ते तक हर हफ्ते 5 एपिसोड आएंगे. इस तरह कुल 60 एपिसोड आएंगे. शो को सोमवार से शुक्रवार रोजाना रात 9 बजे सोनी टीवी पर देखने के साथ ही Jio App और SonyLiv ऐप पर लाइव ऑनलाइन भी देख सकते हैं.

बता दें, 'कौन बनेगा करोड़पति' के साथ अमिताभ बच्चन ने साल 2000 में छोटे पर्दे की दुनिया में कदम रखा था. अमिताभ केबीसी के अब तक 9 में से 8 सीजन होस्ट कर चुके हैं. ये उनका 9वां सीजन है. केबीसी का सिर्फ तीसरा सीजन ही ऐसा रहा है, जिसे अमिताभ ने नहीं, बल्कि शाहरुख खान ने होस्ट किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Sep 2018,07:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT