‘’देवियों और सज्जनों स्वागत है आपका कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन में’’ इसी बुलंद आवाज के साथ एक बार फिर अमिताभ बच्चन ने अपने उस शो की शुरुआत की जिस शो के साथ वो पिछले 18 सालों से वो लोगों के दिलों पर राज कर रहें हैं. सोमवार को रात 9 बजे अमिताभ ने शो की शुरुआत एक कविता 'तुम मुझको कब तक रोकोगे' के साथ की.
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट्स में अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट तक रेवाड़ी की सोनिया यादव पहुंचीं. कमाल की बात ये की सोनिया ही इकलौती कंटेस्टेंट थीं, जिन्होंने सही जवाब दिया था. सोनिया आर्मी बैकग्राउंड से हैं और पेशे से एक एरोनॉटिकल इंजीनियर थी, लेकिन 10 साल पहले उन्होंने नौकरी से रिटायरमेंट ले लिया था. सोनिया ने गेम में अपनी चारों लाइफ लाइन यूज करते हुए 12 लाख 50 हजार रुपये की रकम जीती और 25 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाने पर उन्होंने 12.50 लाख रुपये के साथ गेम क्विट करने का फैसला किया.
सोनिया से कई सवाल किए गए, लेकिन जिस सवाल पर उन्हें गेम से क्विट करना पड़ा वो सवाल था कि, सिंतबर 1857 में दिल्ली की किस स्मारक से ब्रिटिश सेना ने बहादुर शाह जफर को गिरफ्तार किया था? सोनिया को 4 ऑप्शन दिए गए, लेकिन सोनिया उसका सही जवाब नहीं दे पाईं. बाद में अमिताभ ने उसका सही जवाब पूछते हुए कंप्यूटर स्क्रीन पर जवाब मांगा और सही जवाब था ‘हुमायूं का मकबरा’
छोटे पर्दे पर दिखाया जाने वाला अमिताभ बच्चन का ये शो काफी पॉपुलर है. ये कहना गलत नहीं होगा कि ये सबसे पॉपुलर रिएलिटी क्विज शो है. इस साल भी इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. शो के फॉर्मेट में भी कुछ खास बदलाव नहीं किए गए हैं.पहले हफ्ते के 10 खिलाड़ियों से अमिताभ बच्चन ने दर्शकों को मिलवाया. शो में 7 करोड़ रुपये की रकम जीतने के लिए चार लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जा सकेगा. शो में मामूली बदलाव के साथ कुछ चीजें शामिल की गई हैं, जैसे पहले की तरह शो में फिल्मों का प्रमोशन नहीं किया जाएगा.
शो में पहली बार ‘केबीसी कर्मवीर’ सेग्मेंट शुरू किया जाएगा जो कि हर शुक्रवार को आएगा. इस सेगमेंट में कुछ ऐसे लोगों की कहानियां दिखाई जाएंगी जो समाज में पॉजिटिव बदलाव लेकर आ रहे हैं.
शो में सोनिया यादव के क्विट करने के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट कंटेस्टेंट के तौर पर सोमेश कुमार चौधरी हॉट सीट पर आ गए हैं, लेकिन समय की कमी होने के कारण अगले एपिसोड में वो हॉट सीट पर अपना जलवा दिखाएंगे सोमेश. सोमेश पेशे से ट्रेन टिकट कलेक्टर हैं.
यह भी देखें: KBC10: कौन बनेगा करोड़पति का नया सीजन शुरू, जानें कैसे देखें ऑनलाइन
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)