advertisement
कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का आज जन्मदिन है. सोमवार रात कपिल शर्मा ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और करीबी दोस्तों के साथ जमकर पार्टी की. कपिल की इस पार्टी में टेलीविजन इंडस्ट्री के तमाम सितारे और सिंगर मीका सिंह शामिल हुए. सोशल मीडिया पर पार्टी के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं, जिसमें कपिल पत्नी गिन्नी के साथ केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं.
कॉमेडी की दुनिया में एक शख्स ने कदम रखा ‘कपिल शर्मा’. बेहतरीन सेंस ऑफ ह्यूमर, गजब की टाइमिंग ने रातों-रात इस इंसान को सितारा बना दिया. जब 2004 में पिता की कैंसर से मौत हुई, तो परिवार का जिम्मा उठाया.
हौसले के बल पर चलते-चलते 2007 में TV शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज जीत कर कामयाबी के दरवाजे पर दस्तक दी. द कपिल शर्मा शो... कॉमेडी नाइट विद कपिल जैसे कॉमेडी शो का इंतजार मानो पूरा हिंदुस्तान करने लगा था.
लेकिन कपिल को शोहरत ज्यादा दिन तक रास नहीं आई. कामयाबी का शिखर छूने के बाद कपिल शर्मा ताश के पत्तों की तरफ बिखरने लगे. लंबे समय बाद शुरू हुआ उनका नया शो ‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा ‘ भी जल्द बंद कर दिया गया.
यह भी पढ़ें: कपिल शर्मा का केमिकल लोचा, हंसाने वालों की क्या है ट्रेजेडी?
ये सिलसिला तक से शुरू हुआ जब कपिल शर्मा और उनके को-स्टार के बीच फ्लाइट में अनबन हुई और कपिल ने सुनील ग्रोवर पर हाथ उठा दिया. इस मामले ने इतना तूल पकड़ा कि सोशल मीडिया पर कपिल को उनके ही फैंस ट्रोल करने लगे. कपिल अपनी टीम और दर्शकों की नाराजगी से इतने मायूस हुए कि लंबे वक्त डिप्रेशन में रहे.
कपिल अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ के साथ पिछले साल शादी के बंधन में बंध गए हैं. उन्होंने 12 दिसंबर को हिंदू रीति- रिवाज से और 13 दिसंबर को सिख रीति-रिवाज से शादी की.
एक बार फिर कपिल टीवी के सबसे पॉप्युलर कॉमिडी शो 'The Kapil Shrma Show' को होस्ट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: कपिल के जोक्स में नहीं रही वो धार, ‘गुलाटी’ बिन फीका रहा नया शो
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)