advertisement
कौन बनेगा करोड़पति देखकर हर कोई कहेगा कि एपिसोड में कंटेस्टेंट के साथ साथ एक्सपर्ट को भी सवालों की पहले से कोई जानकारी नहीं होती.
लेकिन मंगलवार 4 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति (KBC-10) शो में ऐसा कुछ हुआ, जिससे ऐसे सवाल उठ रहे हैं... क्या उस दिन की एक्सपर्ट एडवाइजर ऋचा अनिरुद्ध को होस्ट अमिताभ बच्चन के पूछे जाने से कुछ देर पहले ही सवाल का पता लग गया था?
मंगलवार, 4 सितंबर को केबीसी-10 के एपिसोड में भागलपुर के सोमेश चौधरी कंटेस्टेंट थे, जो कि छठे सवाल पर फंस गए थे. सवाल था:
इनमें से क्या वैज्ञानिक तौर पर मछली नहीं होती?
4 ऑप्शन थे:
सोमेश ने पहले लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए अपने जोड़ीदार जितेंद्र कुमार गुप्ता को बुलाया और दोनों काफी देर तक सवाल से जूझते रहे.
जब बिग बी ने कहा कि बड़ा आसान सवाल है, तो सोमेश ने उनसे कहा कि वो वेजिटेरियन हैं, इसलिए नहीं पता.
उस वक्त तक एक्सपर्ट एडवाइजर ऋचा स्क्रीन पर नहीं थीं, क्योंकि Ask the Adviser लाइफलाइन नहीं ली गई थी. इसके कुछ देर बाद सोमेश एक्सपर्ट एडवाइज की लाइफलाइन ली और बच्चन ने यही सवाल ऋचा अनिरुद्ध से पूछा और चेतावनी दी कि जवाब देने के लिए उनके पास सिर्फ 60 सेकेंड हैं.
अमिताभ से सवाल और ऑप्शन सुनने के बाद जवाब के पहले ही एक्सपर्ट ऋचा अनिरुद्ध बोल पड़ीं, ''सोमेश जी, आपकी तरह मैं भी वेजिटेरियन ही हूं.''
फिर अमिताभ ने कंटेस्टेंट से पूछा और कुछ पूछना चाहेंगे ऋचा अनिरुद्ध जी से
तब ऋचा ने फौरन हंसते हुए कहा इससे ज्यादा तो मुझे भी नहीं पता.
ये चारों मैंने भी ना कभी खाएं न कोई आइडिया है. लेकिन झींगा मुझे मालूम है कि सी फूड होता है.
बस यही से संदेह होता है कि...
ऋचा अनिरुद्ध ने सही उत्तर बताने से पहले झींगा मछली के बारे में बड़े विस्तार से जवाब भी दिया. उन्होंने कहा
(केबीसी 10 वें सीजन का दूसरा एपिसोड आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं. 26वें मिनट में मछली वाला छठा सवाल पूछा गया है. जब सोमेश से सवाल नहीं बना, तो 28.52 मिनट पर उन्होंने एक्सपर्ट एडवाइज की लाइफलाइन ली. 26.02 मिनट से 30.40 मिनट तक देखिए यानी करीब 4 मिनट )
हर एपिसोड के शुरू में ही होस्ट अमिताभ बच्चन बताते हैं कि उस दिन के एक्सपर्ट एडवाइजर कौन हैं और वो वीडियो कॉल पर हैं. लेकिन अमिताभ एक बार भी ये नहीं बताते कि उनके और कंटेस्टेंट के बीच बातचीत एक्सपर्ट के तौर पर आए गेस्ट लगातार सुन रहे हैं. यानी कहीं भी ये नहीं बताया जाता है कि एक्सपर्ट को एपिसोड की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है.
लेकिन मंगलवार 4 सितंबर को एक्सपर्ट ऋचा अनिरुद्ध ने तपाक से कंटेस्टेंट और अमिताभ के बीच हुई बातों का जिस कॉन्फिडेंस के साथ जिक्र किया, उससे लगा कि वो सवाल सुन पा रही थीं क्योंकि अमिताभ और कंटेस्टेंट के बीच सवाल पर ही चर्चा हो रही थी.
सोनी एंटरटेनमेंट चैनल ने जरूर इस बारे में अपना जवाब दिया है जिसे हम जस का तस नीचे बता रहे हैं.
''एपिसोड के लिए आमंत्रित एक्सपर्ट मीडिया, खेल, शिक्षा इत्यादि के क्षेत्र के प्रसिद्ध और बहुत ख्याति लोग है. प्रत्येक एपिसोड में एक एक्सपर्ट होता है जिन तक ‘आस्क दि एक्सपर्ट’लाइफलाइन का इस्तेमाल करते हुए हॉट सीट पर बैठा प्रतिभागी गेम के दौरान किसी भी समय पहुंच सकता है. इस एक्सपर्ट का परिचय प्रत्येक एपिसोड की शुरुआत में कराया जाता है और एक्सपर्ट को भी 10 प्रतिभागियों के संबंध में उनकी संक्षिप्त प्रोफाइल के माध्यम से अवगत कराया जाता है. ऐसा कहने का तात्पर्य यह है कि एक्सपर्ट को किसी भी समय यह नहीं पता होता कि कौन प्रतिभागी अंततः हॉट सीट पर पहुंचेगा.
एक्सपर्ट टू-वे लिंक के जरिये शो का एक हिस्सा होता है और वह एपिसोड की शूट कीअवधि के दौरान पूरे समय उपलब्ध रहता है क्योंकि प्रतियोगी को गेम खेलने के दौरान किसी भी स्तर पर उनकी मदद कीआवश्यकता हो सकती है. टू-वे लिंक के माध्यम से, उन्हें प्रतियोगी की प्रगति के बारे में जानकारी मिलती रहती हैं. उन्हें यह भी पता होता है कि श्रीअमिताभ बच्चन प्रतिभागियों के साथ क्या बातचीत करते है और यह भी कि प्रतिभागियों ने स्वयं के बारे में शो में क्या बताया है. हालांकि, एक्सपर्ट को सवालों की जानकारी पहले से नहीं होती. यह प्रश्न कंप्यूटर के जरिये लिए जाते हैं, जो पूर्व-निर्धारित नहीं होते.
इसके अलावा, एपिसोड के दौरान कॉन्टेंट इस तरह प्रस्तुत होता है कि ध्यान नॉलेज के प्रभुत्व वाले इस गेम शो और प्रतिभागी पर ही केंद्रित रहे.''
सोनी एंटरटेनमेंट के जवाब से सफाई मिलने की बजाए कंफ्यूजन ज्यादा बढ़ गया है. चैनल मान रहा है कि एक्सपर्ट एडवाइजर को होस्ट अमिताभ और कंटेस्टेंट के बीच की पूरी बातचीत सुनाई पड़ रही है.
मतलब यही है कि अगर एक्सपर्ट एडवाइजर को कंटेस्टेंट और होस्ट यानी अमिताभ बच्चन की पूरी बातचीत सुनाई पड़ रही है, तो एक्सपर्ट को सवाल के लिए एक्स्ट्रा वक्त मिनट मिल जाते हैं. तो फिर होस्ट की तरफ से 60 सेकेंड देने का नाटक क्यों?
केबीसी एक गेम शो है. आप जमकर चलाइए, इसमें हमें कोई ऐतराज नहीं. लेकिन सब कुछ साफ-साफ बताना और दिखाना चाहिए. वैसे भी किसी को कठघरे में खड़े करने का हमारा कोई इरादा नहीं है. स्क्रिप्ट में कुछ चूक या एडिटिंग की खामी दिखी, तो बता दिया.
वैसे मंगलवार का केबीसी 10 का दूसरा एपिसोड सोनी LIV पर उपलब्ध है इसे आप देख सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)