Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019KBC Question No 15: आज खत्म हुए रजिस्ट्रेशन, जानिए सवालों के जवाब

KBC Question No 15: आज खत्म हुए रजिस्ट्रेशन, जानिए सवालों के जवाब

हर सवाल के लिए 24 घंटे तक लाइन खुली रहती है और इसी बीच आपको सही उत्तर देना होता है.

क्विंट हिंदी
टीवी
Updated:
KBC 11 Question No 15 May 2019: आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी सवाल पूछा गया.
i
KBC 11 Question No 15 May 2019: आज रजिस्ट्रेशन का आखिरी सवाल पूछा गया.
(फोटो: PTI)

advertisement

कौन बनेगा करोड़पति-सीजन 11 (KBC 11) के लिए रजिस्ट्रेशन 1, मई 2019 से शुरू हुए थे और इसके लिए अंतिम सवाल 15 मई को पूछा गया. रजिस्ट्रेशन के लिए हर रात 9 बजे सोनी टीवी और सोशल साइट पर सवाल किया जाता था.

यहां पर सभी 15 सवाल और उनके सही जवाब बताए गए हैं. अगर आपको अपने किसी प्रश्न के उत्तर पर संदेह है तो इस खबर में सही जवाब जान लें.

सवाल रात 9 बजे सोनी टीवी पर पूछा जाता है. साथ ही सोशल मीडिया साइट पर भी इसे अपलोड किया जाता है. इसमें सवाल का जवाब देने की पूरी प्रक्रिया बताई जाती है. इस शो में हिस्सा लेने के लिए भारत का नागरिक होना जरूरी है, साथ ही उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.

KBC 11 Registration Questions and Answers

15-737 मैक्स सीरीज विमानों का निर्माण कौन सी कंपनी करती है?

A- एयरबस

B- बोईंग

C- एटीआर

D- एम्ब्रेयर

Question No 15 Answer: B- बोईंग

14- ईसाइयों द्वारा हर वर्ष किस दिन को ईसा मसीह को सूली पर चढ़ाये जाने के प्रतीक दिवस के तौर पर मनाया जाता है?

A- गुड फ्राइडे

B- ईस्टर सन्डे

C- बॉक्सिंग डे

D- होली थर्सडे

Question No 14 Answer: A- गुड फ्राइडे

13- खेल के संदर्भ में, रियल कश्मीर, शिलॉन्ग लाजोंग, मिनर्वा पंजाब और गोकुलम केरल किसके नाम हैं?

A- प्रो-वॉलीबॉल टीम

B- फुटबॉल क्लब

C- खेल पत्रिकाएं

D- क्रिकेट स्टेडियम

Question No 13 Answer: B- फुटबॉल क्लब

12- विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है?

A- स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी

B- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

C- स्टैच्यू ऑफ फ्रटर्निटी

D- स्टैच्यू ऑफ डाइवर्सिटी

Question No 12 Answer: B- स्टैच्यू ऑफ यूनिटी

11- 2010 में राज्यसभा द्वारा पारित ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल में, सभी लोकसभा सीटों में से महिलाओं के लिए कितने प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था है?

A- 50 प्रतिशत

B- 33 प्रतिशत

C- 25 प्रतिशत

D- 20 प्रतिशत

Question No 11 Answer: B- 33 प्रतिशत

10- कौन सा खेल कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की एक फिल्म का शीर्षक भी है?

A- लुका छुपी

B- सांप सीढ़ी

C- चोर सिपाही

D- गिल्ली डंडा

Question No 10 Answer: A- लुका छुपी

9- इनमें से कौन सा स्मारक एक पति द्वारा अपनी पत्नी की याद में बनवाया गया था?

A- विक्टोरिया मेमोरियल, कोलकाता

B- ताजमहल, आगरा

C- चारमीनार, हैदराबाद

D- लाल किला, दिल्ली

Question No 9 Answer: B- ताजमहल, आगरा

8- इस हिंदी कहावत को पूरा करें: 'कौवा चला_______ की चाल, अपनी चाल भी भूल गया।

A- खरगोश

B- बंदर

C- हंस

D- शेर

Question No 8 Answer: C- हंस

7- भारतीय रेलवे द्वारा चलाई जा रही किस एक्सप्रेस ट्रेन ने 2019 में अपने 50 वर्ष पूरे कर लिये?

A- शताब्दी एक्सप्रेस

B- राजधानी एक्सप्रेस

C- दुरंतो एक्सप्रेस

D- सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

Question No 7 Answer: B- राजधानी एक्सप्रेस

6- इनमें से कौन सा विवाहित जोड़ा एक ही खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करता है?

A- प्रतिमा सिंह, इशांत शर्मा

B- सानिया मिर्जा, शोएब मलिक

C- दीपिका पल्लीकल, दिनेश कार्तिक

D- साइना नेहवाल, पी कश्यप

Question No 6 Answer: D- साइना नेहवाल, पी कश्यप

5- फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक में मेजर शेरगिल का दस्ता उन्हें क्या जवाब देता है, जब वो उनसे पूछते हैं हाउ इज द जोश?

A- जबरदस्त सर

B- एकदम झक्कास

C- रेड्डी सर

D- हाई सर

Question No 5 Answer: D- हाई सर

4- प्रस्तावित करतारपुर कॉरिडोर के जरिए पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब को भारत के किस तीर्थस्थल से जोड़ा जाएगा?

A- हरमिंदर साहिब

B- गुरुद्वारा बंगला साहिब

C- गुरुद्वारा पौंटा साहिब

D- डेरा बाबा नानक साहिब

Question No 4 Answer: D- डेरा बाबा नानक साहिब

3- भगवान राम के जीवन से जुड़ी किस घटना को रामनवमी के रूप में मनाया जाता है?

A- अयोध्या वापसी

B- जन्म

C- वनवास

D- राज्यभिषेक

Question No 3 Answer: B- जन्म

2- इंग्लैंड के अलावा, यूके का कौन सा घटक 2019आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा?

A- स्कॉटलैंड

B- उत्तरी आयरलैंड

C- वेल्स

D- आयरलैंड

Question No 2 Answer: C- वेल्स

1- संस्कृत से उत्पन्न हुए इनमें से किस नाम का अर्थ 'स्वागत करना' भी होता है?

A- नचिकेत

B- अभिनंदन

C- नरेंद्र

D- महेंद्र

Question No 1 Answer: B- अभिनंदन

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

KBC 11 Question for Registration: ऐसे दें जवाब

जैसा कि हमने पहले बताया कि केबीसी के रजिस्ट्रेशन के लिए हर रोज रात 9 बजे सवाल पूछा जाता है. अगर आप उस सवाल का जवाब जानते हैं तो मैसेज बॉक्स में KBC (स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D) (स्पेस) उम्र (स्पेस) आपका जेंडर (मेल, फीमेल, अदर्स) लिखकर 509093 पर भेज दें.

आप Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते हैं. इसके अलावा वीडियो ऐप 'हॉटस्टार' पर भी सवालों के जवाब दे सकते हैं.

Important Dates for KBC 2019 Registration

QuestionDetailsLines OpenLines Close
DateTimeDateTime
1General01-May-1921:00:0002-May-1920:59:59
2General02-May-1921:00:0003-May-1920:59:59
3General03-May-1921:00:0004-May-1920:59:59
4General04-May-1921:00:0005-May-1920:59:59
5General05-May-1921:00:0006-May-1920:59:59
6General06-May-1921:00:0007-May-1920:59:59
7General07-May-1921:00:0008-May-1920:59:59
8General08-May-1921:00:0009-May-1920:59:59
9General09-May-1921:00:0010-May-1920:59:59
10General10-May-1921:00:0011-May-1920:59:59
11General11-May-1921:00:0012-May-1920:59:59
12General12-May-1921:00:0013-May-1920:59:59
13General13-May-1921:00:0014-May-1920:59:59
14General14-May-1921:00:0015-May-1920:59:59
15General15-May-1921:00:0016-May-1920:59:59

KBC 11 में इस तरह होगा सेलेक्शन

सबसे ज्यादा सवालों के सही जवाब देने वाले प्रतियोगियों को ऑडिशन के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद प्रतिभागियों को कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11 में सेलेक्ट होने के लिए ऑडिशन में वीडियो टेस्ट देने की जरूरत होगी.

इस बार के सीजन के लिए बहुत ही दिलचस्प टैगलाइन रखी गई है. 'अगर कोशिश रखोगे जारी तो KBC हॉट सीट पर बैठने की इस बार आपकी होगी बारी.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 08 May 2019,04:46 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT