Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tv Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘रामायण’ पर कमेंट के बाद कविता कौशिक हुईं ट्रोल,PM से लगाई गुहार

‘रामायण’ पर कमेंट के बाद कविता कौशिक हुईं ट्रोल,PM से लगाई गुहार

कविता ने पीएम मोदी से इन ट्रोलर्स के खिलाफ एक्शन लेने की गुहार लगाई है.

क्विंट हिंदी
टीवी
Published:
कविता ने पीएम मोदी से इन ट्रोलर्स के खिलाफ एक्शन लेने की गुहार लगाई है.
i
कविता ने पीएम मोदी से इन ट्रोलर्स के खिलाफ एक्शन लेने की गुहार लगाई है.
फोटो:Twitter 

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के चलते 1637 कंफर्म केस सामने आ चुके हैं और 38 लोग अपनी जांन गवां चुके हैं. देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन है. दूरदर्शन बेहद मशहूर टीवी सीरियल रामायण और महाभारत को फिर से टेलीकास्ट हो रहा है. इसी पर कमेंट करने के मामले में टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक ट्रोल हो रहीं हैं. अब कविता ने पीएम मोदी से इन ट्रोलर्स के खिलाफ एक्शन लेने की गुहार लगाई है.

दरअसल कविता ने कहा था कि हमारे देश के नेता घर पर बैठकर रामायण देखने की सलाह दे रहे हैं जबकि वो खुद संसद में एडल्ट वीडियो देखते पाए गए हैं. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनको जमकर ट्रोल किया गया. जिसके बाद कविता ने एक वीडियो के जरिए पीएम मोदी से अपील की है कि वो इन ट्रोलर्स के खिलाफ सख्त एक्शन लें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस वीडियो में कविता कह रहीं हैं कि, 'मोदी जी, आपका बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान ये सब सुनकर मन में बहुत अच्छी आशा जागी थी. जब देखने गए तो सच्चाई कुछ और ही निकली. शायद आपको पता नहीं है सोशल मीडिया पर एक बड़ी ट्रोल आर्मी है, जो आपकी फोटो लगाकर ट्रोल करती है. वो दावा करते हैं कि आप उनके साथ हैं. हिंदू धर्म के देवी देवताओं की फोटो लगाकर ये आदमियों, औरतों, बच्चों सभी को गालियां देते हैं. अगर कोई सिस्टम के खिलाफ कुछ बोले तो ये ट्रोल आर्मी उसे गंदी-गंदी गालियां देती है.

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ कविता के ट्वीट पर एक्ट्रेस पायल रोहतगी का भी रिएक्शन सामने आया. जिसपर दोनों एक्ट्रेस आपस में भिड़ गईं.

यह भी पढ़ें: ‘रामायण’ देख दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- याद आ गए पुराने दिन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT