ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘रामायण’ देख दर्शकों ने दी प्रतिक्रिया, कहा- याद आ गए पुराने दिन

80 के दशक में रामानंद सागर की रामायण दूरदर्शन पर प्रसारित की जाती थी, लॉकडाउन में फिर से शुरू किया गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

80 के दशक में टेलीविजन पर प्रसारित होने वाला चर्चित धारावाहिक रामायण एक बार फिर 33 साल बाद दूरदर्शन पर लौट आया है. पूरे देश में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन होने के बाद सरकार ने 28 मार्च से रामायाण धारावाहिक शुरू करने का फैसला किया है. वहीं, रामायण को देखकर दर्शकों ने अपने पुराने दिन याद किए हैं. इसे लेकर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिलचस्प बात यह है कि रामानंद सागर के रामायण ने उन दिनों की यादों को ताजा कर दी है.

जब 1987 और 1988 के बीच रविवार सुबह दूरदर्शन पर प्रसारित होता था, तो सड़कें सुनसान दिखाई देती थीं, क्योंकि लोग एक घंटे के लिए अपने टेलीविजन सेट से चिपके रहते थे. हालांकि आज इस धारावाहिक को बहुत अलग परिस्थितियों में प्रसारित किया जा रहा है.

रामायण को देखते हुए अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने ट्वीट कर कहा, पूरे परिवार के साथ रामायण और महाभारत देखना मुझे फिर से मेरे बचपन में वापस ले गया.ये बच्चों को भारतीय पौराणिक कथाओं को सिखाने का शानदार तरीका है.

कुछ लोगों ने याद दिलाया कि कैसे अभिनेता अशोक कुमार आइकनिक सीरियल के कथाकार के रूप में टीवी स्क्रीन पर वापस आ गए हैं और कुछ ने रामायण देखते हुए अपने परिवार की तस्वीरों को साझा किया है.

दूरदर्शन पर रामायण दिन में दो बार सुबह 9 बजे और रात 9 बजे प्रसारित होगा. दूसरी महाकाव्य श्रृंखला, महाभारत भी 28 मार्च दोपहर 12.00 बजे और शाम 7.00 बजे से दो स्लॉट में प्रसारित की जाएगी.

रामायण सीरियल 1987 में पहली बार दूरदर्शन पर दिखाया गया था. यह सीरियल बेहद लोकप्रिय हुआ था. सीरियल में राम का किरदार अरुण गोविल और सीता का किरदार दीपिका चिखालिया ने निभाया था. मशहूर फिल्म निर्देशक रामानंद सागर की सागर आर्ट्स ने इसे बनाया था. इसके बाद एक और धार्मिक-पौराणिक सीरियल महाभारत का 1988 में प्रसारण शुरू हुआ था. यह भी बेहद लोकप्रिय हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×