advertisement
टीवी का चर्चित और पॉपुलर रिएलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC 11) अपने फिनाले के बेहद करीब है. केबीसी 11 का आखिरी एपिसोड सोनी टीवी पर 23 नवंबर को प्रसारित किया जाएगा. केबीसी लोगों का ज्ञान बढ़ाने के साथ लोगों को लखपति और करोड़पति भी बनाता है. हॉटसीट पर बैठकर गेम खेलने वाले कुछ कंटेस्टेंट्स 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीतने में सफल रहे हैं.
शो में कंटेस्टेंट्स लाइफलाइन का इस्तेमाल कर वह शो में आगे बढ़ सकते हैं. केबीसी 11 में अलग-अलग राज्यों से शामिल होने वाले ये कंटेस्टेंट्स करोड़पति बनने में सफल रहे हैं. जानिए केबीसी 11 ने किन लोगों को बनाया धनवान-
अमिताभ बच्चन के शो में बिहार के अजीत कुमार केबीसी 11 के चौथे करोड़पति बने. हालांकि अजीत कुमार 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब नहीं जानते थे, इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया. आपको बता दें कि 7 करोड़ रुपए के सवाल के लिए कंटेस्टेंट लाइफलाइन का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
केबीसी के सीजन 11 में बिहार के रहने वाले सनोज राज ने इतिहास रचते हुए 1 करोड़ अपने नाम किए थे. सनोज इस सीजन के पहले करोड़पति हैं. 14 सवालों का सही जवाब देकर 1 करोड़ रुपए जीतने वाले सनोज 15 वें सवाल यानी 7 करोड़ रुपए के सवाल पर चूक गए.
इस सीजन की दूसरी करोड़पति बबिता ताडे बनीं. मिड-डे मिल बनाकर अपना घर चलाने वाली बबिता ने 14 सवालों के सही जवाब देने में कामयाब रहीं. हालांकि वह 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं जानती थीं, इसलिए उन्होंने गेम क्विट कर दिया था. बबिता ने 7 करोड़ रुपए के सवाल के लिए जिस उत्तर को गेस किया था, वह सही निकला था.
बिहार के रहने वाले गौतम कुमार झा ने केबीसी 11 से 1 करोड़ रुपए की धनराशि जीती. गौतम भारतीय रेलवे में बतौर सीनियर सेक्शन इंजीनियर काम करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)