advertisement
अमिताभ बच्चन का रिएलिटी गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' अक्सर चर्चा में रहता है. सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाले इस शो में हाल ही के एक एपिसोड में पूछे गए एक सवाल के कारण ट्रोल हो रहा है. ट्विटर पर #Boycott_KBC देखते ही देखते ट्रेंड करने लगा. नाराज लोग केबीसी 11 को बायकॉट करने की मांग कर रहे हैं.
केबीसी के बीते एपिसोड में मुगल सम्राट औरंगजेब से जुड़ा एक सवाल कंटेस्टेंट से पूछा गया था. जिसके जवाब में शिवाजी का नाम भी एक विकल्प में दिया गया था. इस बात से भड़के यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर जाहिर कर रहे हैं.
केबीसी में पूछा गया सवाल था- इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? जवाब में विकल्प थे- 1. महाराणा प्रताप 2. राणा सांगा 3. महाराजा रणजीत सिंह 4. शिवाजी
लोगों का कहना है कि महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज उर्फ शिवाजी का नाम विकल्प में केवल शिवाजी देकर अपमान किया गया है. वहीं कुछ लोग अमिताभ बच्चन को टैग कर उनसे इस बात के लिए माफी मांगने की भी बात कह रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि कैसे एक मुगल अटैकर को सम्राट लिखा जाता है और हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज को केवल शिवाजी? वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि केबीसी का अपमानजनक रवैया. कैसे एक हिंसक राजा को मुगल सम्राट लिखा गया और एक महान राजा जो लोगों के लिए लड़ा उसे केवल शिवाजी? सोनी टीवी यह अपमान जनक है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)