advertisement
हमसे में ज्यादातर लोग दूरदर्शन चैनल के धारावाहिकों (सीरियल्स) को देखते हुए बड़े हुए हैं. 80 और 90 के दशक में प्रसारित होने वाले कुछ सीरियल के किरदार आज भी हमारे जहन में एकदम ताजा है. जहां हम DTH के चलते दूरदर्शन के टीवी सीरियल्स को भूल रहे थे, वहीं सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौर में हमारी बचपन की यादें फिर से ताजा कर दी हैं. दरअसल सरकार ने दूरदर्शन पर 80 और 90 के दशक के कई पॉपुलर शोज जैसे रामायण, सर्कस, महाभारत, ब्योमकेश बक्शी को फिर से प्रसारित करना शुरू कर दिया है.
आप इन टीवी सीरियल्स का घर पर रहकर आनंद लेने के साथ, जानिए दूरदर्शन के 80 और 90 के दशक में कौन-कौन से टीवी शोज हुए थे हिट-
दूरदर्शन पर साल 1984 में प्रसारित होने वाला ‘हम लोग’ भारतीय टेलीविजन का पहला और सबसे पुराना टीवी सीरियल है. ‘हम लोग’ धारावाहिक के 156 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. जिसमें एक परिवार का रोज-मर्रा की चीजों के लिए संघर्ष दिखाया गया था. शो का निर्देशन पी. कुमार वासुदेव और लेखन मनोहर श्याम जोशी ने किया था. शो में लीड अभिनेता अशोक कुमार थे.
‘रामायण’ धारावाहिक भगवान राम की जिंदगी पर आधारित था. रामानंद सागर के इस सीरियल के जरिए लोग बच्चों को भगवान राम के बारे में बताते थे. यह शो लोगों के बीच जबरदस्त हिट हुआ था.
दूरदर्शन का शो महाभारत भी 90 के दशक में जबरदस्त हिट हुआ था. महाभारत में पांडव और कौरवों के बीच युद्ध को दिखाया गया था. महाभारत धारावाहिक बच्चों से लेकर बड़ों के बीच पॉपुलर रहा था.
दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ ब्योमकेश बक्शी मशहूर डिटेक्टिव टीवी सीरीज में से एक है. शो का निर्देशन बासु चटर्जी ने किया था. जबकि शो में लीड अभिनेता रजीत कपूर और के.के रैना थे.
बुनियाद धारावाहिक दूरदर्शन पर साल 1986 में प्रसारित हुआ था. शो की कहानी भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित थी. उस दौरान शो में लोगों के दर्द को डायरेक्ट ने बखूबी पेश किया था. दरअसल बुनियाद के प्रसारण के कुछ समय पहले ही भारत-पाकिस्तान का विभाजन हुआ था. ऐसे में यह शो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर था.
आर.के नारायण के काम पर आधारित मालगुडी डेज उस समय बच्चों से लेकर बड़ों के बीच पॉपुलर था. 80 के दशक में इस शो के कुल 39 एपिसोड प्रसारित किए गए थे.
नुक्कड़ शो के कुल 40 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. शो की कहानी कम आय वाले लोगों की समस्याओं पर आधारित था. जबरदस्त पॉपुलैरिटी के चलते शो को साल 1993 में 7 साल बाद नए नाम नया नुक्कड़ से लॉन्च किया गया था.
शाहरुख खान के फौजी शो की कहानी आर्मी ऑफिसर्स की जिंदगी और उनकी ट्रेनिंग पर आधारित थी. इस शो में शाहरुख खान ने अभिमन्यु राय का रोल अदा किया था.
फ्लॉप शो एक कॉमेडी सीरियल था. जिसे पॉपुलर कॉमेडियन जसपाल भट्टी ने डायरेक्ट किया था. उन्होंने शो में अपनी पत्नी सविता भट्टी संग लीड रोल अदा किया था.
चित्रहार एक पॉपुलर टीवी सीरीज में एक था. इस शो में हिंदी फिल्मों के पॉपुलर गाने सुनाए जाते थे. चित्रहार में नई और पुरानी फिल्मों के गाने शामिल होते थे.
90 के दशक का पॉपुलर टीवी सीरियल शक्तिमान भी रहा है. यह शो बच्चों से लेकर बड़ों तक के बीच हिट हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)