advertisement
स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ घर-घर लोकप्रिय है. दर्शकों को शो के लीड किरदार नायरा-कार्तिक के बीच की खट्टी-मीठी नोंकझोक पसंद आ रही है. ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो साल 2009 में 12 जनवरी को ऑनएयर हुआ था. शो की शुरुआत में अक्षरा-नैतिक का रोल दर्शकों को भाता था. हालांकि समय के साथ मेकर्स ने कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आए और शो से कुछ पुराने किरदार बाहर हो गए तो कुछ नए जुड़ गए.
शो के अभी तक 3 हजार से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं. शो के निर्माता राजन शाही हैं. अगर आप भी ये रिश्ता क्या कहलाता है शो के फैन हैं और शो से जुड़ी कुछ पुरानी और नई बातों को जानना चाहते हैं तो हम आपको बता रहे हैं कुछ से जुड़ी बातें.
BARC की रेटिंग के 44 वें वीक की रेटिंग के मुताबिक, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो चौथे पायदान पर है. जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ पहले नंबर पर विराजमान है.
शो के शुरुआती समय में टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान भी इस शो का हिस्सा रह चुकी हैं. हिना ने शो में साल 2009-2016 तक अक्षरा का किरदार निभाया था. इसके अलावा एक्टर करण मेहरा ने भी साल 2009-2016 तक नैतिक सिंघानिया का रोल अदा किया.
स्टार प्लस का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ रात 9.30 बजे प्रसारित होता है. कुछ वीक में इस शो का 1 घंटे का महाएपिसोड भी प्रसारित होता है.
शो के शुरुआती समय में दिखाया गया कि अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (करण पटेल) की अरेंज मैरिज होती है. महेश्वरी और सिंघानिया परिवार के लोगों के बीच मधुर रिश्ते होते है. शो में एक लीप के बाद अक्षरा-नैतिक की बेटी नायरा (शिवांगी जोशी) बड़ी होती है. जिसकी शादी कार्तिक गोयंका से होती है. दोनों कुछ सालों के बाद बिछड़ जाते हैं और कार्तिक की शादी किसी दूसरी लड़की से हो जाती है.
कुछ सालों के बाद नायरा कार्तिक की लाइफ में बेटे कायरव के साथ वापस आ जाती है. फिलहाल शो में कार्तिक-नायरा के बीच लाइफ के उतार-चढ़ाव दिखाए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि शो में अब लीप लिया जाएगा.
शो को आप ऑनलाइन लाइव देख सकते हैं. पहला विकल्प Hotstar App है और दूसरा Jio Tv App. इन दोनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर शो को लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा आप शो अपने टेलीविजन सेट पर भी लाइव देख सकते हैं.
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को अलग-अलग डीटीएच पर अलग-अलग चैनल नंबर पर देख सकते हैं. देखिए किस डीटीएच पर किस नंबर पर आता है चैनल-
DTH Service Privider | Channel Number | ||
---|---|---|---|
Airtel DTH | 106 | ||
Tata Sky- 115 (HD), 117 | 117, 115 | ||
Dish Tv 112, 113 | |||
Videocon d2h- 902 | d2h 902 | ||
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)