ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदी पर रारः अजय बोले-हमेशा राष्ट्रभाषा रहेगी, किच्चा सुदीप-क्या हम भारतीय नहीं

किच्चा सुदीप ने अजय देवगन के ट्वीट पर कहा कि आप तक मेरी बात अलग तरीके से पहुंची, मुझे विवाद नहीं बढ़ाना.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अमित शाह(Amit Shah) के हिंदी पर दिये बयान के बाद राजनीतिक बवाल अभी ठंडा भी नहीं पड़ा था कि बॉलीवुड(Bollywood) तक इसकी आंच पहुंच गई है. साउथ फिल्मों के बढ़ते दबदबे के बीच बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के दो दिग्गज भाषा पर भिड़ गए. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान किच्चा सुदीप ने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है. जिसके जवाब में अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि इसके बाद किच्चा सुदीप ने सफाई देते हुए लिखा कि उन्होंने किसी और परिपेक्ष्य में ये बात कही थी, आप तक गलत तरीके से पहुंची है. उन्होंने कहा कि मैं बात को आगे नहीं बढ़ाना चाहता और इस पर कोई बहस शुरू नही करना चाहता.

0

जिसके बाद अजय देवगन ने भी ट्वीट कर कहा कि, गलतफहलमी को दूर करने के लिए शुक्रिया, आप मेरे दोस्त हैं. मैंने हमेशा पूरी फिल्म इंडस्ट्री को एक ही माना है. मैं सभी भाषाओं का सम्मान करता हूं. शायद ट्रांसलेशन में कुछ छूट गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन इसके बाद किच्चा सुदीप ने फिर से ट्वीट कर जवाब दिया कि, सर आपने जो हिंदी में लिखा वो मैंने समझा, हमने हिंदी को प्यार किया, सम्मान किया और सीखा. कोई अपराध नहीं है सर, लेकिन अगर मेरी प्रतिक्रिया कन्नड़ में टाइप की गई होती तो क्या स्थिति होती. क्या हम भारत के नहीं है सर

किच्चा ने किये ट्वीट पर ट्वीट

इसके बाद फिर से किच्ची सुदीप ने ट्वीट किया और कहा कि सर अनुवाद और व्याख्याएं दृष्टिकोण होती हैं. पूरे मामले को जाने बिना रिएक्ट करना, ये मायने रखता है. में आपको दोष नहीं देता लेकिन अगर किसी क्रिएटिव कारण से मुझे आपका ट्वीट मिला होता तो ज्यादा खुशी होती.

तेलंगाना सरकार ने ईंधन की कीमतों में वृद्धि नहीं की है, केंद्र को हमें कर कम करने के लिए कहने का कोई अधिकार नहीं है: के चंद्रशेखर राव

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×