Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर, ‘गंजेपन’ से परेशान एक नौजवान की कहानी

‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर, ‘गंजेपन’ से परेशान एक नौजवान की कहानी

‘उजड़ा चमन’ जैसे टॉपिक पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी इसी साल रिलीज होने वाली है.

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सनी सिंह की नई फिल्म आ रही है
i
फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सनी सिंह की नई फिल्म आ रही है
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के सनी सिंह की नई फिल्म आ रही है ‘उजड़ा चमन’. इस फिल्म में सनी सिंह एक 30 साल के नौजवान के रोल में हैं, जिसके बाल झड़ गए हैं. ‘उजड़ा चमन’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह बाल नहीं होने की वजह से एक शख्स को दुनिया के सामने तमाशा बनाया जाता है और उसे लोग ‘उजड़ा चमन’, गंजा, टकला और अंकल जैसे नामों से पुकारते हैं.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सिर पर बाल नहीं होने की वजह से उस लड़के को ऑफिस से लेकर  सड़क तक लोगों की हीन भावना का सामना करना पड़ता है. यहां तक कि उसे शादी के लिए लड़की तक नहीं मिलती है. 

ट्रेलर दर्शाता है कि कैसे हमारे समाज में गंजापन एक बड़ी समस्या है, आप किसी का मजाक तो बड़े आराम से उड़ा लेते हैं, लेकिन उस शख्स के लिए ये कितना मुश्किल होता है. ‘उजड़ा चमन’ 8 नवंबर को रिलीज हो रही है.

‘उजड़ा चमन’ जैसे टॉपिक पर बनी आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ भी इसी साल रिलीज होने वाली है.

बाला को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. आयुष्मान और फिल्म के मेकर्स पर आइडिया चुराने का आरोप लगा है. असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा ने, ‘बाला’ के मेकर्स पर आइडिया चुराने के आरोप में पुलिस केस किया है. अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी दो लोगों के इर्द गिर्द घूमती है, एक हैं आयुष्मान और दूसरी एक छोटे शहर की लड़की, जिसका रोल भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. ये लड़की एक ऐसे समाज से लड़ती है जो फेयर स्किन को ही सबकुछ समझता है.

ये भी पढ़ें- फिर विवादों में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’,एक्टर के खिलाफ केस

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT