ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिर विवादों में आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’,एक्टर के खिलाफ केस

आईपीसी की धारा 420 और 406 के तहत आयुष्मान खुराना पर केस दर्ज 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आयुष्मान खुराना की अपकमिंग फिल्म 'बाला' एक बार फिर चर्चा में है. आयुष्मान और फिल्म के मेकर्स पर आइडिया चुराने का आरोप लगा है. असिस्टेंट डायरेक्टर कमल कांत चंद्रा ने, ‘बाला’ के मेकर्स पर आइडिया चुराने के आरोप में पुलिस केस किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘चंद्रा ने काशीमीरा पुलिस स्टेशन में बाला के मेकर्स के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (विश्वास के उल्लंघन) के तहत केस दर्ज किया गया है.’

इससे पहले भी चंद्रा ने फिल्म में लीड रोल निभा रहे आयुष्मान, डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.

बॉम्बे हाईकोर्ट में फाइल की गई इस शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया था कि फिल्म में आयुष्मान को दिया गया बाल्ड लुक असल में उनका आइडिया है, और ये आइडिया मेकर्स ने चुरा लिया है.

केस के बारे में बताते हुए चंद्रा ने कहा, ‘‘बाला’ की टीम ने कोर्ट के फैसले के बावजूद फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ये गलत है. पिछली सुनवाई में उन्होंने कहा था कि उन्हें स्क्रिप्ट में बदलाव करने के लिए समय चाहिए, तो फिर उन्होंने 15 दिनों में शूटिंग कैसे शुरू कर दी? इसका सीधा मतलब है कि वो कोर्ट से झूठ बोल रहें है.'

0

कोर्ट से जवाब मिलने पर उन्होंने बताया, 'मैंने चार दिन पहले कोर्ट में एक बार फिर गुहार लगाई थी, लेकिन उन्होंने 10 जून को होने वाली सुनवाई तक इंतजार करने को कहा है. मुझे डर है कि तब तक फिल्म का बहुत बड़ा भाग शूट हो चुका होगा और फिर कोर्ट का जवाब ‘बाला’ के मेकर्स के हक में चला जाएगा.

क्या है बाला’ की कहानी?

अमर कौशिक के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की कहानी दो लोगों के इर्द गिर्द घूमती है, एक हैं आयुष्मान और दूसरी एक छोटे शहर की लड़की, जिसका रोल भूमि पेडनेकर निभा रही हैं. ये लड़की एक ऐसे समाज से लड़ती है जो फेयर स्किन को ही सबकुछ समझता है.

‘बाला’ के बाद आयुष्मान की दो और फिल्में ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ और शूजीत सरकार की फिल्म ‘गुलाबो सीताबो’ भी लाइन में है. जातिवाद के मुद्दे पर बनी उनकी फिल्म ‘आर्टिकल 15’ 28 जून को रिलीज हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×