advertisement
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक’ 6 महीने के बाद एक बार फिर रिलीज हो रही है. 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के मौके पर ये फिल्म एक बार फिर थियेटर में रिलीज होगी. मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक करीब 500 थियेटर में इस फिल्म को एक बार फिर रिलीज किया जाएगा.
ऐसा बहुत कम ही फिल्मों के साथ हुआ है कि वो रिलीज के कई महीनों बात भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती जाएं. लेकिन तब भी विक्की कौशल की ‘उरी’ की रफ्तार कम नहीं हो हुई. इस फिल्म ने 250 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर रिकॉर्ड बनाया था. 2019 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में उरी दूसरे नंबर पर है, ‘उरी’ से ज्यादा शाहिद कपूर की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने ही कमाई की है.
ये भी पढ़ें- ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ पूछता है, ‘जोश कैसा है’, ‘बहुत ऊंचा, सर’
‘उरी’ साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे.
ये भी पढ़ें- नहीं थम रहा ‘उरी’ का जोश, क्या है इसकी सक्सेस का राज?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)