ADVERTISEMENTREMOVE AD

नहीं थम रहा ‘उरी’ का जोश, क्या है इसकी सक्सेस का राज?

फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 239.69 करोड़ हो गया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

इस साल के शुरुआती दो महीनों में कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. 'मणिकर्णिका', 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा', 'गली बॉय', लेकिन एक फिल्म है जो अपनी रिलीज डेट से लेकर अब तक बाकी फिल्मों को टक्कर दे रही है. वो फिल्म है विकी कौशल की 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक'.

11 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई 'उरी' का जोश कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. दो महीने बाद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
ऐसा बहुत कम फिल्मों के साथ हुआ है कि वो दो महीने तक बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती जाएं. वहीं उरी की रिलीज के बाद तो कई बड़ी फिल्में रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन तब भी विकी कौशल की ‘उरी’ की रफ्तार कम नहीं हो रही.

‘उरी’ साल 2016 में हुई सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित है. सितंबर 2016 में जम्मू-कश्मीर के उरी में आतंकवादियों ने भारतीय सेना पर हमला कर दिया था. इस हमले में 19 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके ठीक 11 दिन बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें आतंकियों के कई बंकर तबाह हो गए थे.

‘उरी’ के साथ-साथ 11 जनवरी को अनुपम खेर की 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' भी रिलीज हुई थी. दोनों ही फिल्मों में कहीं न कहीं देशभक्ति का छौंक लगा था. यानी कि लगभग सेम जॉनर और सोलो रिलीज न होने के बावजूद 'उरी' इतने लंबे समय तक टिकने में कामयाब रही.

View this post on Instagram

Dirty dancing...

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

0

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' की सक्सेस के पीछे कारण

‘उरी’ की सक्सेस में बड़ा कारण स्क्रिप्ट और एक्टिंग है. क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिलने के बाद ऑडियंस को भी फिल्म काफी पसंद आई. लोगों की पब्लिसिटी से फिल्म को जमकर फायदा हुआ.

इसके अलावा लीड हीरो विकी कौशल ने भी काफी ऑडियंस थियेटर में खींची. विकी कौशल डिमांड में हैं और इस फिल्म में जबरदस्त एक्टिंग के बाद उनकी डिमांड और बढ़ गई है.

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने पहले हफ्ते 71.26 करोड़, दूसरे हफ्ते 62.77 करोड़, तीसरे हफ्ते 37.02 करोड़, चौथे हफ्ते 29.34 करोड़, पांचवे हफ्ते 18.74 करोड़, छठे हफ्ते 11.56 करोड़, सातवें हफ्ते 6.68 करोड़ और आठवें हफ्ते 2.32 करोड़ का बिजनेस किया.

फिल्म का टोटल कलेक्शन अब तक 239.69 करोड़ हो गया है.

तरण आदर्श ने सोमवार को ट्वीट किया कि 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' थमने का कोई साइन नहीं दिखा रही. आठवें हफ्ते के वीकेंड पर फिल्म ने 2.32 करोड़ कलेक्ट किए. जल्द ही ये रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंबा' का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे छोड़ देगी.

आठवें हफ्ते में वीकेंड का ये कलेक्शन तब है, जब 'लुका छुपी' और 'सोनचिड़िया' जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. वहीं 'उरी' के बाद रिलीज हुई फिल्मों को देखें, तो 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का कलेक्शन लगभग 43 करोड़, 'मणिकर्णिका' का 100 करोड़, 'ठाकरे' का कलेक्शन करीब 31 करोड़ के करीब रहा.

दो महीने बाद भी जारी ‘उरी’ का ये कलेक्शन आने वाले दिनों में भी शायद कम न हो. अगले हफ्ते 8 मार्च को ‘बदला’ और ‘कैप्टन मार्वल’ रिलीज हो रही हैं. हो सकता है कि इनके साथ-साथ ‘उरी’ की कमाई भी जारी रहे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×