Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘तांडव’ पर अमेजन प्राइम ने भी मांगी माफी, कहा- ‘हमें खेद है’

‘तांडव’ पर अमेजन प्राइम ने भी मांगी माफी, कहा- ‘हमें खेद है’

‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर चल रहा है विवाद, कई एफआईआर हुई हैं दर्ज

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर चल रहा है विवाद, कई एफआईआर दर्ज
i
‘तांडव’ वेब सीरीज को लेकर चल रहा है विवाद, कई एफआईआर दर्ज
(फोटो: IANS)

advertisement

भावनाएं आहत होने को लेकर कई वेब सीरीज और फिल्में पिछले कुछ समय से लगातार निशाने पर हैं. सैफ अली खान स्टारर वेब सीरीज तांडव को लेकर भी खूब बवाल हुआ, आरोप लगाया गया कि फिल्म में जानबूझकर एक समाज की भावनाओं को आहत किया गया. अब इस पूरे मामले को लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन ने माफी मांगी है. अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से इसे लेकर एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नहीं था. जिनकी भावनाओं को ठेस पहुंची है, उनसे हम माफी मांगते हैं.

अमेजन प्राइम ने क्या कहा?

अमेजन प्राइम की तरफ से कहा गया है कि,

“हमारे व्यूअर्स को हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज तांडव के कुछ सीन आपत्तिजनक लगे, इसके लिए हमें खेद है. हमारा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था. उन तमाम सीन को या तो हटा दिया गया या फिर एडिट कर दिया गया है. हम अपने दर्शकों की भावनाओं का सम्मान करते हैं और उन लोगों से माफी मांगते हैं, जिन्हें ठेस पहुंची.”

इसके अलावा अमेजन प्राइम की तरफ से ये भी कहा गया है कि हम भारतीय कानूनों का अनुपालन करते हुए और दर्शकों की आस्था का सम्मान करते हुए आगे बेहतर मनोरंजन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दर्शकों की सुविधा के लिए कंपनी की पॉलिसी को लगातार अपडेट करने की जरूरत है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तांडव के मेकर्स ने भी मांगी थी माफी

बता दें कि इससे पहले तांडव के मेकर्स और एक्टर्स ने भी एक माफीनामा जारी किया था. जिसमें उन तमाम लोगों से माफी मांगी गई थी, जिनकी भावनाएं आहत हुईं. मेकर्स ने बताया कि, इस वेब सीरीज का किसी भी व्यक्ति या फिर घटना से कोई लेना-देना नहीं है, ये सिर्फ एक फिक्शन है. इससे किसी भी व्यक्ति, समुदाय, जाति या धर्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश नहीं की गई है. लेकिन अगर अनजाने में किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो इसके लिए बिना शर्त माफी मांगते हैं.

हाईकोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

हालांकि वेब सीरीज के मेकर्स और एक्टर्स के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं. साथ ही मेकर्स पर गिरफ्तारी की तलवार भी लटक रही है. इसे लेकर अमेजन प्राइम वीडियो के इंडिया ऑरिजिनल्स की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी.

याचिका खारिज करने वाली जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल जज बेंच ने कहा कि, यह तथ्य सामने है कि याचिकाकर्ता ने इस देश के बहुसंख्यक नागरिकों के मौलिक अधिकारों के खिलाफ एक फिल्म के प्रसारण की अनुमति देकर गैर-जिम्मेदाराना काम किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT