advertisement
कॉमेडियन जॉन ऑलिवर ने 25 फरवरी को अपने एचबीओ शो 'लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ऑलिवर' के एपिसोड को भारत में स्ट्रीम न करने के लिए हॉटस्टार से नाराजगी जताई है. इस एपिसोड मोदी सरकार की खूब आलोचना की गई थी. उन्होंने हॉटस्टार स्ट्रीमिंग सर्विस के इस कदम को "सेल्फ-सेंसरशिप" बताते हुए कहा कि हॉटस्टार ने पिछले कुछ महीनों में कम से कम तीन अन्य एपिसोड को भी एडिट किया है.
कॉमेडियन ऑलिवर ने यूएस की जनगणना पर एक एपिसोड का संदर्भ दिया, जिसमें उन्होंने 80 के दशक के एक विज्ञापन को मिक्की माउस की एक क्लिप दिखाया था और मजाक में कहा था कि मिक्की एक कोकीन का लती था. हॉटस्टार ने इस मजाक को पूरी तरह से काट दिया था. इसी तरह चीन की वन चाइल्ड पॉलिसी पर किए गए एक अन्य मजाक भी इसी तरह से सेंसर किया गया था.
2019 में हुए एक डील के तहत हॉटस्टार सहित सभी स्टार इंडिया प्रॉपर्टीज का मालिकाना हक डिज्नी के पास है.
उन्होंने कहा, "मैं साफ तौर पर नाराज हूं कि तथ्यात्मक रूप से सटीक मजाक को काट दिया जा रहा है, मैं अपने मोदी एपिसोड को हटाए जाने से नाराज हूं,"
ऑलिवर ने मोदी एपिसोड के बाद अर्नब गोस्वामी की प्रतिक्रिया की एक क्लिप भी शेयर किया, जिसमें रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब ने उनकी तीखी आलोचना की थी. कॉमेडियन ने गोस्वामी की रणनीति का मजाक उड़ाते हुए उन्हें भारतीय टीवी का 'टकर कार्लसन' कहा, जो कि रूढ़िवादी अमेरिकी फॉक्स न्यूज के होस्ट हैं.
द क्विंट ने एक आधिकारिक बयान के लिए हॉटस्टार से संपर्क किया हैं. प्रतिक्रया आने पर इस स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)