Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिव्यू: ‘कर ले तू भी मोहब्बत 3’, करण को टिप्सी से क्यों हुई नफरत?

रिव्यू: ‘कर ले तू भी मोहब्बत 3’, करण को टिप्सी से क्यों हुई नफरत?

कर ले तू भी मोहब्बत में राम कपूर और साक्षी तंवर अहम किरदार में हैं.

क्विंट हिंदी
वेब सीरीज
Updated:
कर ले तू भी मोहब्बत में राम कपूर और साक्षी तंवर
i
कर ले तू भी मोहब्बत में राम कपूर और साक्षी तंवर
(फोटो: ट्विटर)

advertisement

पहले सीजन में तकरार दूसरे में प्यार फिर शादी और तीसरे में फिर तकरार, इसी कहानी के साथ ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ का तीसरा सीजन आ गया है. एक दूसरे को जान से ज्यादा प्यार करने वाले सुपरस्टार करण खन्ना यानी राम कपूर और उनकी पत्नी डॉक्टर नागराजन (साक्षी तंवर) अब एक दूसरे के जान के दुश्मन बन चुके हैं और इनका प्यार नफरत में बदल चुका है.

वैसे सीजन 3 देखकर आपको एकता कपूर के सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ की याद आएगी. एक दूसरे पर मर मिटने वाले पति-पत्नी की कहानी और अचानक कुछ गलतफहमियों की वजह से अलग हो जाते हैं और फिर कुछ साल बाद साक्षी तंवर एक बेटी के साथ लौट आती हैं. कुछ ऐसी ही कहानी है यहां भी है.

इस सीजन में 5 साल आगे की कहानी दिखाई गई है. कुछ नए किरदारों की एंट्री है एक डॉक्टर नागराजन की बेटी दूसरे उनके वकील देव और करिश्मा तन्ना. देव के किरदार में हितेन तेजवानी हैं, जो डॉक्टर नागराजन की ढाल बनकर हर वक्त उनके साथ खड़े रहते हैं. सीजन 2 की कहानी करण खन्ना और डॉक्टर नागराजन की शादी के साथ खत्म हुई थी.

क्या है कहानी

करण खन्ना एक सक्सेसफुल स्टार बन गया है और डॉक्टर नागराजन अपनी 4 साल की बेटी के साथ अकेली बैंगलोर में रहती है. डॉक्टर नागराजन के साथ हैं उनके दोस्त देव जो पेशे से वकील हैं. 5 साल के बाद नागराजन एक बार फिर अपने बेटी के साथ मुंबई लौटती है, लेकिन उसे हर वक्त एक डर लगा रहता है कि उसकी मुलाकात फिर से मिस्टर खन्ना से ना हो जाए. लेकिन हालात ऐसे बने कि दोनों का एक बार फिर आमना-सामना होता है.

एक न्यूकमर एक्ट्रेस करण खन्ना पर सेक्सुअल असॉल्ट का केस करती है और उसका केस लड़ने का जिम्मा मिलता है देव को. फिर ना चाहते हुए भी करण और टिप्सी का आमना सामना होता है. करण अपनी इमेज सुधारने के लिए टिप्सी और उसकी बेटी को जबरजस्ती अपने घर में लेकर आता है. कभी टिप्सी पर जान छिड़कने वाला देव अब बात-बात पर उसकी बेइज्जती करता है. उसे दर्द देता है.

टिप्सी और करण क्यों हुए थे अलग?

टिप्सी और करण खन्ना अलग क्यों हुए, ये कहानी फ्लैश बैक में बीच-बीच में चलती है. दोनों की शादीशुदा जिंदगी में तब तूफान तब आता है, जब करण का एक्सीडेंट हो जाता है और वो पैरालाइज्ड हो जाता है. डॉक्टर नागराजन नौकरी पर जाती है, और फिर वही पुरानी कहानी, जो आपने सैकड़ों सीरियल्स और बॉलीवुड की फिल्मों में देखा ही होगा. घर में बैठा बीमार पति बात-बात पर शक करता है. करण टिप्सी और उसके बॉस के रिश्ते पर भी उंगली उठाता है और अंत में तंग आकर टिप्सी उसकी जिंदगी से चली जाती है.

कर ले तू भी मोहब्बत में राम कपूर और साक्षी तंवर(फोटो: ट्विटर)

करण खन्ना डॉक्टर नागराजन को अपने घर में बदला लेने के लिए लेकर आता है, लेकिन टिप्सी के लिए उसकी पुरानी मोहब्बत अब भी जिंदा है. वहीं टिप्सी जल्द करण की जिंदगी से दूर जाने के लिए अपने दोस्त देव की मदद मांगती है. जब करण को ये पता चलता है कि टिप्सी की बेटी का पिता वो है, ये जानकर वो बहुत नाराज होता है कि टिप्सी ने उसे अपनी बेटी से इतने सालों तक क्यो दूर रखा. वो टिप्सी को वापस उसकी जिंदगी में लौटने की इजाजत दे देता है.

लेकिन कहानी में नया ट्विस्ट तब आता है, जब करण खन्ना पर सेक्सुअल असॉल्ट का केस करने वाली एक्ट्रेस सनम का मर्डर हो जाता है. सनम के मर्डर का आरोप लगता है करण खन्ना पर और वो खुद अपना जुर्म कबूल लेता है, उसे जेल हो जाती है. करण खन्ना को जेल में देखकर डॉक्टर नागराजन का प्यार भी जाग जाता है और उसे इंसाफ दिलाने के लिए वो जेल में मिलने जाती है. इस सीजन की कहानी यहीं पर खत्म हो जाती है. अब आगे की कहानी के लिए ‘कर ले तू भी मोहब्बत’ के सीजन 4 का इंतजार करना होगा.

साक्षी और राम कपूर की केमिस्ट्री तो अच्छी है, लेकिन ऐसा कुछ नया नहीं है जो आपको उनके हिट शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से अलग लगे. हां एक सुपरस्टार के रोल में राम कपूर की एक्टिंग तो अच्छी है, लेकिन उनका वेट एक सुपरस्टार के लिहाज से थोड़ा ज्यादा लगता है. शो में ऐसे स्टार बने हैं, जिसके लगातार 5 सालों से बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिल रहा है. अब आज के दौर में क्या कोई ऐसा एक्टर है जो अपने फिटनेस का ख्याल ना रखे. यहां तक कि इंडस्ट्री में 50 पार कर चुके एक्टर भी इतने फिट दिखते हैं.

ये भी पढ़ें-

जब धर्मेंद्र ने जया से पूछा- तुम हिरोइन हो, तुम्हारी उम्र क्या है?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 07 Apr 2019,09:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT