ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब धर्मेंद्र ने जया से पूछा- तुम हिरोइन हो, तुम्हारी उम्र क्या है?

1971 में फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

तुम हिरोइन हो? तुम्हारी उम्र क्या है? नाजुक सी शर्मीली जया भादुड़ी से ये सवाल उनकी पहली फिल्म गुड्डी (1971) के सेट पर किसी और ने नहीं बल्कि सुपरस्टार धर्मेंद्र ने किया था.

1971 में फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 
फिल्म गुड्डी (1971) के सेट पर पहली बार धर्मेंद्र और जया भादुड़ी की मुलाकात हुई थी
फोटो:द क्विंट 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऋषिकेश मुखर्जी की इस कॉमेडी ड्रामा में जया भादुड़ी का ऑनस्क्रीन किरदार उनके असल व्यक्तित्व से बहुत अलग नहीं था. चमकीली आंखों वाली भोली सी गुड्डी और जया भादुड़ी में बहुत समानताएं थीं.

1971 में फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 
फिल्म गुड्डी के सेट पर धर्मेंद्र और जया
फोटो: Twitter 
0

और खास बात तो ये हुई कि इसी फिल्म के सेट पर जया भादुड़ी की मुलाकात उस इंसान से भी हुई जिसके साथ उन्होंने पूरी जिदगी बिताने का फैसला लिया. जी हां हम सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की ही बात कर रहे हैं, वैसे तो उन्होंने जया की पहली फिल्म में कैमियो ही किया , पर पहली ही मुलाकात में उनके बीच एक रिश्ता सा बन गया, जिसके दो साल बाद ही 1973 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

1971 में फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 
अमिताभ बच्चन के साथ जया
फोटो: Twitter
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जया भादुड़ी ने एक के बाद कई सुपरहिट फिल्में कीं और पर्दे पर अपनी पहचान बनाई, उनकी ऐसी ढेरों फिल्में हैं जो आज भी दर्शकों के जेहन में बसती हैं , परिचय (1972),अभिमान (1973) कोरा कागज (1974), मिली (1975), चुपके चुपके (1975), शोले (1975), सिलसिला (1981) जैसी फिल्में जया की बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती हैं. जया का ये गाना आज भी यंगस्टर्स की पहली पसंद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जब जया भादुड़ी अपने करियर की ऊंचाई पर थीं और हर फिल्म में अपनी नई पहचान छोड़ते हुए सफलता और प्रतिष्ठा हासिल कर रही थीं, तब उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेकर अपना घर संभालने का फैसला लिया, क्योंकि उस समय उनके बच्चे श्वेता और अभिषेक उनकी प्राथमिकता थे और उन्होंने सब कुछ छोड़कर अपने बच्चों को समय देने का निर्णय लिया.

1971 में फिल्म गुड्डी से जया भादुड़ी ने अपने करियर की शुरुआत की थी. 
अभिषेक बच्चन और  श्वेता बच्चन के साथ जया 
(फोटो:Instagram/@bachchan)

जया ने अपने फिल्मी करियर को कभी समझौते की तरह नहीं लिया और कई साल बाद 1998 में गोविंद निहलानी की फिल्म ‘हजार चौरासी की मां’ से वापसी की और फिर ‘कभी खुशी कभी गम’ , ‘कल हो न हो’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी से फिर एक बार साबित कर दिया की जया एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.

यह भी पढ़ें: जया बच्चन होंगी सबसे अमीर सांसद, 62 करोड़ के तो सिर्फ हीरे-जेवरात

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×