advertisement
जोड़ियां आसमान में बनती होंगी, लेकिन शादी जमीन पर ही होती है और इन्हीं शादियों को फिल्मी पर्दे पर उतरने की कहानी जोया अख्तर से बेहतर और कोई नहीं कर सकता था. बैंड बाजा बारात के शोर के पीछे की अनसुनी खामोशी से पर्दा उठा रही है अमेजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज मेड इन हेवन. एक कहानी है तारा( शोभिता धूलीपाल) और करण ( अर्जुन माथुर) की जो वेडिंग प्लानर स्टार्टअप मेड इन हेवन चलाते हैं. जहां हर एपिसोड में इनकी मुलाकात एक नई वेडिंग स्टोरी से होती है.
वेडिंग इवेंट्स के लिए तारा और करण की मुलाकात अलग-अलग परिवारों से होती है. हर शादी की अलग कहानी अपना तामझाम और ड्रामा है. दिल्ली जैसे सो कॉल्ड अर्बन सोसाइटी में रिश्तों के पीछे हर एक के अपने मैथमेटिक्स देखे जा सकते हैं. कहीं शादी एक पॉलिटिकल समझौता है, जिसमें इमोशंस की कोई जगह नहीं है. कहीं शादी दौलत और शोहरत की नुमाइश है. हर एपिसोड में अलग ट्विस्ट है. यह तो मानना ही पड़ेगा इस वेब सीरीज ने सभी समाज के खोखलेपन को भी एक्सपोज कर दिया है.
तारा और करण की भी अपनी कहानी है. तारा एक इंडस्ट्रियलिस्ट( जिम सरभ) की पत्नी है. उसके पति का तारा की ही बेस्ट फ्रेंड फैजा ( कल्कि कोचलिन) के साथ अफेयर है. वहीं करन ने एक गे का किरदार निभाया है. इस वेब सीरीज ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और समलैंगिकता जैसे गंभीर मुद्दे पर भी रोशनी डालने की कोशिश की हैै.
वेब सीरीज में दीप्ति नवल, ललित बहल, विजय राज, विक्रांत सेठी, शिवानी रघुवंशी सभी ने क्लासिक एक्टिंग की है. इसका पिक्चराइजेशन काफी क्रिएटिव है जो कि जोया अख्तर की खासियत है. कुल मिलाकर कहा जाए तो वेब सीरीज की कतार में मेड इन हेवन को मस्ट वॉच की कैटेगरी में रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें: 'मेड इन हेवन' के लिए जोया, विजय राज एकजुट
यह भी पढ़ें: ‘अभय’ के साथ नए अवतार में कुणाल खेमू, पर सस्पेंस जैसा कुछ नहीं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)