Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019समाज के खोखलेपन को एक्सपोज करती है जोया अख्तर की ‘MADE IN HEAVEN’

समाज के खोखलेपन को एक्सपोज करती है जोया अख्तर की ‘MADE IN HEAVEN’

जोया,  रीमा कागती, अलंकृता श्रीवास्तव, की यंग टैलेंटेड बिंदास राइटर ने इस बार शादी और समाज के दोगलेपन पर वार किया है

स्मृति चंदेल
वेब सीरीज
Updated:
जोया की इस वेब सीरीज ने  समाज के खोखले पन को  एक्सपोज कर दिया है. 
i
जोया की इस वेब सीरीज ने समाज के खोखले पन को एक्सपोज कर दिया है. 
फोटो:Twitter 

advertisement

जोड़ियां आसमान में बनती होंगी, लेकिन शादी जमीन पर ही होती है और इन्हीं शादियों को फिल्मी पर्दे पर उतरने की कहानी जोया अख्तर से बेहतर और कोई नहीं कर सकता था. बैंड बाजा बारात के शोर के पीछे की अनसुनी खामोशी से पर्दा उठा रही है अमेजॉन प्राइम की नई वेब सीरीज मेड इन हेवन. एक कहानी है तारा( शोभिता धूलीपाल) और करण ( अर्जुन माथुर) की जो वेडिंग प्लानर स्टार्टअप मेड इन हेवन चलाते हैं. जहां हर एपिसोड में इनकी मुलाकात एक नई वेडिंग स्टोरी से होती है.

जोया अख्तर, रीमा कागती अलंकृता श्रीवास्तव, की यंग टैलेंटेड बिंदास राइटर ब्रिगेड ने इस बार शादी और समाज के दोगलेपन पर जमकर स्ट्राइक की है.

वेडिंग इवेंट्स के लिए तारा और करण की मुलाकात अलग-अलग परिवारों से होती है. हर शादी की अलग कहानी अपना तामझाम और ड्रामा है. दिल्ली जैसे सो कॉल्ड अर्बन सोसाइटी में रिश्तों के पीछे हर एक के अपने मैथमेटिक्स देखे जा सकते हैं. कहीं शादी एक पॉलिटिकल समझौता है, जिसमें इमोशंस की कोई जगह नहीं है. कहीं शादी दौलत और शोहरत की नुमाइश है. हर एपिसोड में अलग ट्विस्ट है. यह तो मानना ही पड़ेगा इस वेब सीरीज ने सभी समाज के खोखलेपन को भी एक्सपोज कर दिया है.

हर एपिसोड दिलचस्प सवाल उठाता है. हाई एजुकेटेड फैमिली अपनी लड़की की शादी पहले पेड़ से कराते हैं, क्योंकि वह मांगलिक है. एक हाई स्टेटस परिवार हिप्पोक्रेटिकली दहेज मांगते दिखाई देता है. यहां तक कि दूल्हे के घर वाले अपनी होने वाली बहू के रिलेशनशिप से जुड़ी तहकीकात के लिए डिटेक्टिव हायर करते हैं. शादी खुशी से लिया गया फैसला है या फिर समझौता. क्या हम अपने रिश्तों को उनकी सही जगह दे पाए हैं यह सवाल इस वेब सीरीज का सेंट्रल प्वाइंट है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
‘मेड इन हेवन’ वेब सीरीज का पोस्टर फोटो:Twitter 

तारा और करण की भी अपनी कहानी है. तारा एक इंडस्ट्रियलिस्ट( जिम सरभ) की पत्नी है. उसके पति का तारा की ही बेस्ट फ्रेंड फैजा ( कल्कि कोचलिन) के साथ अफेयर है. वहीं करन ने एक गे का किरदार निभाया है. इस वेब सीरीज ने एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर और समलैंगिकता जैसे गंभीर मुद्दे पर भी रोशनी डालने की कोशिश की हैै.

तारा और करण अपने रिश्तो से जूझते हुए भी वेडिंग फैमिलीज को सपोर्ट करते हैं. इस वेब सीरीज में एक औरत के अकेलेपन और एक समलैंगिक आदमी के इमोशंस की जर्नी है.

वेब सीरीज में दीप्ति नवल, ललित बहल, विजय राज, विक्रांत सेठी, शिवानी रघुवंशी सभी ने क्लासिक एक्टिंग की है. इसका पिक्चराइजेशन काफी क्रिएटिव है जो कि जोया अख्तर की खासियत है. कुल मिलाकर कहा जाए तो वेब सीरीज की कतार में मेड इन हेवन को मस्ट वॉच की कैटेगरी में रखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: 'मेड इन हेवन' के लिए जोया, विजय राज एकजुट

यह भी पढ़ें: ‘अभय’ के साथ नए अवतार में कुणाल खेमू, पर सस्पेंस जैसा कुछ नहीं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Mar 2019,03:45 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT