advertisement
न्यूयॉर्क टाइम्स के कॉलम पर बनी अमेजन प्राइम की हिट एंथॉलॉजी सीरीज Modern Love का मुंबई वर्जन भी रिलीज हो गया है. इस सीरीज को छह नामी डायरेक्टर्स- विशाल भारद्वाज, हंसल मेहता, शोनाली बोस, ध्रुव सहगल, अलंकृता श्रीवास्तव और नुपुर अस्थाना ने डायरेक्ट किया है.
अगर आपने Modern Love New York देखा है, तो मैं कहूंगी की अपनी उम्मीदें कम कर लीजिए.
Modern Love Mumbai भी न्यूयॉर्क टाइम्स के कॉलम मॉडर्न लव पर आधारित है. इस सीरीज में आपको कहानी या किरदार अच्छे लगें न लगें, लेकिन हर कहानी जानने के बाद आपके अंदर प्यार जरूर रह जाएगा.
इस एपिसोड में सारिका, दानिश रजवी, एहसास चन्ना और तन्वी आजमी लीड रोल में हैं. ये सीरीज की सबसे छोटी कहानी है, लेकिन ये दो घंटे की किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगती. अलंकृता श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म एक युवा लड़के के बारे में है, जो अपने से कई साल बड़ी सारिका को पसंद करता है. सारिका इससे असहज हो जाती है और उसकी भावनाओं को नजरअंदाज करती है, लेकिन इसके बाद शुरू होता है अपने अतीत के साथ उसका सफर. कहानी बताती है कि प्यार और रोमांस की कोई उम्र नहीं होती.
हंसल मेहता की इस फिल्म में प्रतीक गांधी और शेफ रणवीर ब्रार ने एक गे कपल का रोल प्ले किया है. गांधी का परिवार उसे स्वीकार नहीं करता. परिवार उसे अपनी इस 'आदत' को छोड़ने और एक 'स्ट्रेट' लड़की से शादी करने के लिए कहता है. हालांकि, उसकी सबसे बड़ी मुश्किल अपनी दादी (तनुजा) को अपनी सेक्शुएलिटी के बारे में बताने में आती है.
गांधी गोवा चला जाता है औक एक रेस्टोरेंट के लिए गाना गाता है, जिसमें रणवीर ब्रार शेफ होता है. दोनों को प्यार होता है और दोनों शादी कर लेते हैं. इस सीरीज में मुझे जो बात पसंद नहीं आई, वो था दोनों के बीच की इंटीमेसी को दिखाने का तरीका. दोनों के बीच का किसिंग सीन देखकर मुझे बॉलीवुड का वो समय याद आ गया, जब इंटीमेसी को दिखाने के लिए फूलों का इस्तेमाल किया जाता था.
ध्रुव सहगल के डायरेक्शन में बनी I Love Thane ऑनलाइन और ऑफलाइन डेटिंग के बीच का फर्क बताती है.
कहानी में 30 की उम्र पार कर चुकी लैंडस्केप डिजाइनर मसाबा गुप्ता एक 'मॉडर्न मैन' की तलाश में हैं. ज्यादातर लोगों की तरह, वो ऑनलाइन डेटिंग ऐप्स का सहारा लेती है, जहां 'मॉडर्न' के नाम पर वही घिसी-पिटी सोच वाले लोग मिलते हैं.
लेकिन चीजें तब बदलने लगती हैं जब उसे ठाणे में एक पार्क बनाने का प्रोजेक्ट मिलता है, और उसकी मुलाकात रित्विक भौमिक से होती है, जो ठाणे नगरपालिका में काम करता है. वो मसाबा के 'मॉडर्न मैन' से एकदम उलट है, लेकिन साथ काम करते-करते दोनों के बीच एक-दूसरे के लिए भावनाएं आने लगती हैं.
मसाबा और रित्विक ने अपने किरदारों को बेहद खूबसूरती से निभाया है और ये किरदार आपके साथ रहते हैं. ध्रुव ने एक आसान सी कहानी को खूबसूरती के साथ पेश किया है, जहां मुख्य किरदार प्यार ही है.
इस एपिसोड को डायरेक्ट किया है विशाल भारद्वाज ने और इसमें उनके कहानी बयां करने की झलक साफ दिखती है. ये कहानी है भारतीय-चीनी समुदाय के एक मां-बेटे की.
कहानी में एक मां के प्यार को बार-बार उन खाने के डिब्बों के जरिये दिखाया गया है, जो वो अपने बेटे को देती है. उसका फ्रिज मां के इस प्यार को समेटने की पूरी कोशिश करता है. मां का ये प्यार क्या उस प्यार के समानांतर है, जो उसका दम घोंट रहा है?
इसमें नसीरुद्दीन शाह भी हैं, जो एक दोस्त के किरदार में हैं. ये कहानी एकदम विशाल भारद्वाज के स्टाइल में कही गई है.
Raat Raani एक ऐसी कहानी है जो आपको प्रभावित करती है. शोनाली बोस के डायरेक्शन में बने इस एपिसोड में फातिमा सना शेख और भूपेंज्र जड़ावत लीड रोल में हैं. फातिमा जहां एक कुक है, तो उसका पति मुंबई की एक पॉश सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. दोनों कश्मीर के रहने वाले हैं.
एक दिन जब उसका पति साइकिल पर बस केवल एक नोट चिपकाकर छोड़ कर चला जाता है, तो वो उसे ढूंढने की ठानती है. लेकिन जब सभी कोशिशें बेकार जाती हैं, तो वो अपनी जिंदगी की बची-कुची हिम्मत जुटाकर जिंदगी को फिर पटरी पर लाने की कोशिश में लग जाती है. ये कहानी एक महिला की आजादी और उसकी हिम्मत के बारे में है.
नुपुर अस्थाना की Cutting Chai में चित्रांग्दा सिंह अपनी शादी और मदरहुड में फंसी दिखती है. उसका नॉवलिस्ट बनने का सपना कहीं पीछे गुम होता दिखता है. अरशद वारसी ने उनके पति का रोल प्ले किया है और उनका स्टाइल एकदम बाकी फिल्मों के जैसा है.
कहानी आगे बढ़ती है और हम देखते हैं कि कैसे चिंत्रांग्दा का किरदार बार-बार इस सवाल की उलझन में फंसता है कि अगर उसने वारसी से शादी नहीं की होती तो उसकी जिंदगी कैसी होती. इस चाय को कट कर दिया जाता, तो ज्यादा फर्क नहीं आता.
Modern Love Mumbai आपको ऐसे किरदार और कहानियां देते हैं, जिनसे आप प्यार करने लगते हैं. मेरे लिए Raat Raani, I Love Thane और Mumbai Dragon इस सीरीज की सबसे प्यारी कहानियां हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)