Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Heartstopper: LGBTQ+ लोगों के लिए दुनिया में जगह और प्यार तलाशती एक सीरीज

Heartstopper: LGBTQ+ लोगों के लिए दुनिया में जगह और प्यार तलाशती एक सीरीज

Heartstopper, एलिसा ओसमैन की इसी नाम से बनी ग्राफिक नॉवेल पर आधारित है

आकांक्षा सिंह
वेब सीरीज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Heartstropper Review</p></div>
i

Heartstropper Review

(फोटो: नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम)

advertisement

(स्पॉयलर अलर्ट)

एमी 2020 में कई अवॉर्ड जीतने के बाद, Schitts Creek शो के डायरेक्टर-क्रिएटर और एक्टर डैन लीवाय ने कहा था, "हमारे शो के मूल में प्यार और स्वीकृति के अच्छे असर हैं, और ये एक ऐसी चीज है जिसकी हमें पहले से कहीं ज्यादा जरूरत है."

नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई सीरीज Heartstopper भी इसी दुनिया की ओर बढ़ती है, जहां आपके हक में लड़ने वाले दोस्त हैं, आपको समझने वाले भाई-बहन हैं, आपको स्वीकार करने वाला परिवार है और जहां प्यार, सिर्फ प्यार है.

(फोटो: नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम)

Heartstopper कहानी है स्कूल में पढ़ने वाले चार्ली (Joe Locke) की, जिसकी सेक्शुएलिटी के बारे में सभी को पता है. क्योंकि ये दुनिया Schitts Creek जैसी परफेक्ट नहीं है, चार्ली को स्कूल में कुछ बुलीज का सामना करना पड़ता है. चार्ली की जिंदगी तब बदलने लगती है, जब उसकी मुलाकात निक (Kit Connor) से होती है, जो स्कूल में उसका एक साल सीनियर है.

Heartstopper, एलिसा ओसमैन की इसी नाम से बनी ग्राफिक नॉवेल पर आधारित है, और इस फैक्ट को सीरीज में भी शामिल किया गया है. प्यार का एहसास, छुअन... और सीन के बीच-बीच में एनिमेशन का आना लड़कपन के प्यार का एहसास दिलाता है.

सीरीज ने निक की सेक्शुएलिटी दिखाने में जल्दबाजी नहीं की है, बल्कि इसे बड़ी सेंसेटिविटी के साथ दिखाया गया है. कैसे निक, चार्ली से मिलने के बाद उसे पसंद करने लगता है और कैसे ये एहसास दोस्ती से कहीं आगे बढ़ जाता है. कैसे उसे एहसास होता है कि उसकी पसंद शायद सिर्फ एक ही जेंडर तक सीमित नहीं है.

(फोटो: नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम)

सीरीज LGBTQ+ लोगों को समाज में स्वीकृति दिलाने और उनके हक के लिए लड़ती है. जब निक को एहसास होता है कि वो एक लड़के को पसंद करता है, तो इसमें किसी भी तरह की घिन्न या गुस्सा नहीं दिखता, जैसा कि अक्सर फिल्मों में देखने को मिलता है, खासकर भारतीय फिल्मों में. जब निक अपनी मां (Olivia Colman) को बताता है कि चार्ली उसका बॉयफ्रेंड है, तो वो तुरंत उसे गले लगा लेती है. एक पल के लिए भी ऐसा नहीं महसूस कराया जाता कि ये कुछ ऐसा है, जिसे स्वीकारने में उसे झिझक होगी. नहीं! ये होमोसेक्शुएलिटी है, बायोसेक्शुएलिटी है, और ये उतना है नैचुरल है, जितना स्ट्रेट होना.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जैसा कि साइमन, Love Simon में पूछता है, "स्ट्रेट होना ही डिफॉल्ट क्यों है?" तो न तो स्ट्रेट होना डिफॉल्ट है, और न ही होमोसेक्शुअल होना. सेक्शुएलिटी फ्लूइड है.

जब आप अपने अंदर एक सीक्रेट लेकर चल रहे होते हैं, तो आप सबसे पहले उसके लिए एक सुरक्षित जगह ढूंढते हैं. निक की वो 'सेफ प्लेस' तारा और डार्सी बनते हैं, जो अपने लेस्बियन रिश्ते को लेकर मुखर हैं, जिन्हें निक सबसे पहले अपने और चार्ली के रिश्ते के बारे में बताता है.

खराब रिलेशनशिप कैसे आपको अंदर तक तोड़ देते हैं, सीरीज इस बात को भी उठाती है. निक से पहले चार्ली का बॉयफ्रेंड बेन उसे गुपचुप तरीके से मिलता है और सभी के सामने उसे पहचानने से भी इनकार कर देता है. बेन के बर्ताव से चार्ली को लगने लगता है कि जैसे वो अपने बॉयफ्रेंड-दोस्तों पर बोझ है, और यही ट्रॉमा वो आगे निक के साथ रिलेशनशिप में लेकर जाता है, और जब निक उसे इज्जत और प्यार देता है, तो निक के लिए यकीन कर पाना मुश्किल होता है.

(फोटो: नेटफ्लिक्स इंस्टाग्राम)

सेक्शुएलिटी, जेंडर और स्कूल से डील करने के मामले में ये काफी हद तक नेटफ्लिक्स की दूसरी सीरीज Sex Education की याद दिलाती है. Sex Education में भी टीनेज के दौरान अपनी सेक्शुएलिटी पता लगाने की उलझनों को बड़े सही अंदाज से पेश किया गया है. शायद इस समानता का कारण दोनों सीरीज का ब्रिटिश होना है.

टीनेज सेक्शुएलिटी पर कई फिल्में बनी हैं, जैसे Love Simon, Alex Strangelove आदि, लेकिन काफी कम होती हैं जो एक युवा मन की उलझनों, परेशानियों को सही ढंग से बयां कर पाती हैं. Love Simon काफी हद तक इसमें कामयाब हुई थी. ऑडियंस और क्रिटिक्स से तारीफ पा चुकी Call Me Buy Your Name भी LGBTQ+ फिल्मों में शुमार होती है, हालांकि, ये एक 17 साल के लड़के और एक 24 साल के शख्स के बीच का रोमांस है, तो शायद ये टीनेज रोमांस में फिट नहीं बैठ पाए.

Heartstopper एक स्वीट और सिंपल सी स्टोरी है, और बस LGBTQ+ लोगों के लिए इस दुनिया में जगह और प्यार तलाशती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2022,06:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT