advertisement
(आर्टिकल के मध्य छपे कुछ चित्र परेशान करने वाले हो सकते हैं, पर तालिबानी क्रूरता दिखाने इन्हें छापना जरूरी है. पाठक अपने विवेक से काम लें.)
“अक्टूबर 2021 की एक शाम, जब मैं अपने दोस्तों के साथ था, तालिबान (Taliban) का एक हथियारबंद दस्ता मेरे घर में घुस गया. आधी रात को उन्होंने मुझे और एक अन्य व्यक्ति को जबरदस्ती हिरासत में ले लिया. ग्रुप के बाकी लोग किसी तरह पिछले दरवाजे से भाग पाए.
तालिबान ने मुझे एक बाथरूम में बंद कर दिया और अगली सुबह प्रताड़ित करने से पहले तक मुझे वहीं बंद रखा. अगली सुबह उन्होंने रबर के चाबुक से मेरे हाथ बांध दिए, मुझे पेट के बल लिटाकर तब तक मेरी पीठ पर मारते रहे जब तक खून नहीं बहने लगा.
उन्होंने मुझे बिजली के तारों से पीटा और मुझ पर ठंडा पानी फेंका और फिर करंट के झटके दिए. ये जलने के जो निशान आप देख रहे हैं, वह इसी वजह से हैं. मैं तो जैसे दर्द से मर ही गया था. मुझे लगता है कि मेरे किसी अपने ने ही मेरे बारे में उन्हें बताया था? ”
यह अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक गे पुरुष बिलाल की कहानी है, जिससे हम तालिबानी प्रताड़ना की इस रिपोर्ट की शुरुआत कर रहे हैं.
पिछले साल 15 अगस्त को अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे ने देश को मानवीय तबाही की ओर धकेल दिया है.
छह महीने से ज्यादा समय बीतने के बाद भी महिलाओं के नौकरी करने पर अभी भी पाबंदी है, कक्षा 7 से 12 की पढ़ाई लड़कियां स्कूल में नहीं कर सकतीं. विश्व खाद्य कार्यक्रम के अनुसार, 8.7 मिलियन लोग अकाल की चपेट में हैं.
काबुल पर तालिबानी कब्जे से पहले भी अशरफ गनी सरकार में अफगानिस्तान में समलैंगिक पुरुषों के लिए जिंदगी बेहद खतरनाक थी, जहां समलैंगिक रिश्ते रखने पर दो साल जेल की सजा मिलती थी.
तालिबान के कब्जे के बाद LGBTQ + समुदाय के सामने आने वाले खतरों की जांच करते हुए ह्यूमन राइट्स वॉच ने बताया कि तालिबानियों ने LGBTQ + समुदाय को लैंगिक पहचान और सेक्सुअल ओरिएंटेशन जाहिर रखने पर सीधी चेतावनी दी. बिलाल बताते हैं कि-
एक्टिविस्ट ने सैंकड़ों LGBTQ+ अफगानियों को यहांं से निकल भागने में मदद की हैं. एक्टिविस्ट के इस ह्युमैनिटेरियन ग्रुप्स ने और भी LGBTQ+ अफगानों को बचाने की कोशिशें तेज कर दी थी, पर यात्रा संबंधी दस्तावेजों को सुरक्षित रखने और सीमाएं को बंद किए जाने मुश्किलें बढ़ गईं.
एक समलैंगिक अफगान-अमेरिकी कार्यकर्ता नेमत सादात ने 200 से अधिक LGBTQ+ अफगानों को इलाके से भागने में मदद की है।
सादात ने LGBTQ+ अफगानों के रेस्क्यू के लिए एक नया संगठन, रोशनिया शुरू किया। फिलहाल उनकी सूची में 900 सदस्य हैं. और जब से रेस्क्यू पर तालिबान ने पाबंदी लगाई है तब से उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. सादत बताते हैं-
अफगानिस्तान से सुरक्षित निकाले गए सदस्यों में एक समलैंगिक सारा, जो नॉन-बाइनरी अफगानी हैं, बताते हैं कि उन्हें लगभग 20 बार छुरा घोंपकर मरने के लिए छोड़ दिया गया.
इस साल जनवरी की सुबह वे जिम से बाहर निकल रहे थे तभी तालिबानियों ने उन्हें घेर लिया और लगातार छुरा मारा. उन्हें लहूलुहान करके सड़क पर छोड़ दिया.
बहुत मुश्किल से अपनी चोटों से ठीक होने के बाद सारा किसी तरह सादात के पास पहुंच पाए, जिनको बहुत मुश्किल से पासपोर्ट मिला. अब दूसरे देश में, वे जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नए दोस्त बनाने और अपने समलैंगिक होने का खुलासा करने से डरते हैं.
सारा का कहना हैं “तालिबान से पहले भी घर में मुझे मेरे सेक्सुअल ओरिएंटेशन की वजह से किसी ने स्वीकार नहीं किया. जिंदगी हमेशा कठिन थी, और मैं इसी धार पर रहता आया हूं. पहले की सरकार में अपनी जिंदगी पर सारा कहते हैं,
नए देश में सारा जिंदगी को फिर से बनाने की कोशिश में हैं ...लेकिन बिलाल अभी भी अफगानिस्तान में बढ़ते खतरे को लेकर फिक्रमंद हैं. अपने खौफनाक अनुभवों को याद करते हुए बिलाल बताते हैं , “ उन्होंने मुझे 20 दिन तक प्रताड़ित किया.. और कैमरे पर ये कहने के लिए मजबूर किया कि मैं गे हूं, ताकि वो पत्थरों से मार-मार कर मेरी जान ले सकें. हर दिन वो ऐसे ही यातना देते, फिर दिन खत्म होने पर बाथरूम में फेंककर बंद कर देते थे.मैं भी मरा हुआ सा निढाल पड़ा रहता था, लेकिन जब एक दिन सांस लेना मुश्किल हो गया तो मैंने किसी तरह अपने बंधे पैर खोले. मैं उस दिन बाथरूम से भागकर नजदीक के एक गांव पहुंचा, जहां एक परिवार ने मुझे पनाह दी और जख्मों पर मरहम पट्टी की.
उनकी मदद के लिए शुक्रगुजार बिलाल कहते हैं “ सुबह के 3 बज रहे थे जब परिवार ने मुझे खाना और पानी दिया. उन्होंने सोने के लिए बिस्तर भी दिया ”
यहां कुछ दिन रहने के बाद बिलाल ने अपने दोस्तों से संपर्क किया और उनके पास चला गया. फिर सोशल मीडिया के जरिए एक दिन सादत के संपर्क में आए.
सादत ने किसी तरह बिलाल के लिए दस्तावेज जुटाए. लेकिन रेस्क्यू पर पाबंदी लग जाने से LGBTQ + अफगानियों के लिए सुरंग के अंत में रोशनी जैसी उम्मीद अभी काफी दूर है.
हमारी बातचीत को समाप्त करते हुए बिलाल ने मुझसे अनुरोध किया कि उनके जैसे अफगानियों को बचाने के लिए दुनिया से अपील की जाए नहीं तो वो सबके सब मारे जाएंगे. “ उन्हें हमारे वजूद के बारे में बताओ, हमें सुरक्षा चाहिए और हम जिंदा रहना चाहते हैं '
(लेखिका पेरिस में बेस्ड एक स्वतंत्र पत्रकार हैं, यूनिवर्सिटी कॉलेज डबलिन की पूर्व छात्रा हैं और अंतरराष्ट्रीय संघर्ष और युद्ध के बारे में लिखती हैं।)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 21 Mar 2022,04:38 PM IST