Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Web series  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘पाताल लोक’ से ‘मिर्जापुर 2’ तक... ये हैं साल की बेस्ट वेब सीरीज

‘पाताल लोक’ से ‘मिर्जापुर 2’ तक... ये हैं साल की बेस्ट वेब सीरीज

इस पूरे साल OTT प्लेटफॉर्म ने अपने फुल ऑन एंटरटेनमेंट से हमें बिजी रखा और शानदार परफॉर्मेंस ने हमारा दिल जीता.

स्तुति घोष
वेब सीरीज
Published:
(फोटो: क्विंट हिंदी)
i
null
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

(वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान)

कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के कारण इस साल भले ही वर्क फ्रॉम होम नया नॉर्मल बन गया हो और हमने जूम कॉल्स के जरिए अपने ऑफिस का सारा काम घर बैठे ही निपटाया हो, लेकिन एक काम जो लॉकडाउन में हम सभी ने खूब किया है, वो है- बिंद वॉचिंग, यानी खूब सारी वेब सीरीज और शो देखना. इस पूरे साल OTT (Over-the-top) प्लेटफॉर्म ने अपने फुल ऑन एंटरटेनमेंट से हमें बिजी रखा और कुछ शानदार परफॉर्मेंस ने हमारा दिल भी जीता.

ये हैं इस साल के कुछ बेस्ट OTT शो:

पाताल लोक: अमेजॉन प्राइम पर आई सीरीज 'पाताल लोक' ने बता दिया की अच्छी स्क्रिप्ट और एक्टिंग के आगे सबकुछ फीका है. 9 ऐपिसोड लंबे 'पाताल लोक' को सुदीप शर्मा, अविनाश अरुण और रोहित रॉय ने मिलकर बनाया है. अपराध, नेतागिरी , खून-खराबा, कॉन्ट्रैक्ट किलिंग और मजेदार डाइलॉग से भरे स्क्रीनप्ले में जयदीप अहलावत, अभिषेक बैनर्जी, नीरज काबी और स्वस्तिका मुखर्जी ने जान डाल दी है. सभी सितारों की एक्टिंग बेजोड़ है. जिस तरह से हाथीराम और हथौड़ा त्यागी के कैरेक्टर ऑडियंस में फेमस हुए हैं, वो इसे बिंज वॉच करने के लायक बनाते हैं.

‘पाताल लोक’ में जयदीप अहलावत और इमरान अंसारी(फोटो: ट्विटर)

पंचायत: यह सीरीज एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की जिंदगी के बारे में है, जो शहर छोड़ कर उत्तर प्रदेश के फुलेरा गांव में पंचायत के सचिव के तौर पर काम करने आता है. इस सीरीज में लीड कैरेक्टर जीतेंद्र कुमार ने प्ले किया है. TVF के निर्माताओं ने कहानी को दर्शकों तक बखूबी पहुंचाया हैं. 'पंचायत' की स्क्रिप्ट और डायरेक्शन एकदम परफेक्ट हैं. रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, बिस्वापती सरकार और फैसल मलिक की जैसी शानदार कास्ट ने ऑडियंस को खूब एंटरटेन किया हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

स्कैम 1992: हर्षद मेहता की 'रिस्क से इश्क' करने वाले कहानी को ऑडियंस ने बहुत प्यार दिया है. 'स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी' सोनी लिव पर रिलीज हुई थी. इसकी कहानी से लेकर थीम सॉन्ग को खूब पसंद किया जा रहा है. ये वेब सीरीज देबाशीष बसु और सुचेता दलाल की किताब 'द स्कैम' पर आधारित है, जो हर्षद मेहता के शेयर बाजार घोटाले पर लिखी गई हैं. प्रतीक गांधी, श्रेया धनवंतरी ठाकुर और हेमंत खेर की एक्टिंग काबिलेतारीफ है.

‘आर्या’ वेब सीरीज में सुष्मिता सेन(फोटो: स्क्रीनशॉट)

आर्या: डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई 'आर्या' की सबसे बड़ी बात खुद सुष्मिता सेन हैं. लंबे समय बाद पर्दे पर लौटीं सुष्मिता सेन, अपने स्टाइल और शानदार डायलॉग डिलिवरी से दर्शकों पर जादू चलाने में कामयाब रही हैं. 'नीरजा' जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्म बनाने वाले निर्देशक राम माधवानी ने संदीप मोदी और विनोद रावत के साथ मिलकर 'आर्या' को डायरेक्ट किया है. राजस्थान के परिवार की कहानी दिखाती ये 9 ऐपिसोड वाली सीरीज आपको रोमांच और थ्रिल से भर देगी.

पुष्पावली 2: 2017 में 'पुष्पावली' के पहले सीजन के बाद इस साल ऑडियंस के लिए दूसरा सीजन रिलीज किया गया, जो कि काफी मजेदार है. 'पुष्पावली' सीरीज कॉमेडियन सुमुखि सुरेश ने बनाया है. ये शो एक लड़की के बारे मैं है, जो एक लड़के के प्यार में दीवानी है और उसके पीछे-पीछे एक शहर से दूसरे शहर भागती रहती है, और लड़के को इस प्यार का जरा भी अंदाजा नहीं है. लीड रोल खुद सुमुखि ने प्ले किया है. बाकी स्टार कास्ट की कॉमिक टाइमिंग भी काफी अच्छी है.

‘मिर्जापुर 2’ में पंकज त्रिपाठी और दिव्येंदू शर्मा(फोटो: स्क्रीनशॉट)

मिर्जापुर 2: 'मिर्जापुर 2' उन सीरीज में से थी, जिसका इंतजार ऑडियंस को दो सालों से था. दूसरे सीजन में एक्शन वहीं से शुरू होता है, जहां से पिछले सीजन खत्म हुआ था. कालीन भैया का टशन, मुन्ना भैया की मिर्जापुर की गद्दी पर बैठने की चाहत, बदले की आग में झुलसते गुड्डू और गोलू का एक्शन लोगों को काफी पसंद आया. इस सीजन में नए किरदारों ने कहानी को और थ्रिलिंग बना दिया है . 'मिर्जापुर 2' बिंज वाच के लिए परफेक्ट है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT