advertisement
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान, जो आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में देखे गए थे, वो अमरीकी टीवी होस्ट और कॉमेडियन डेविड लेटरमैन के टॉक शो 'माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन' पर दिखाई देंगे. शो के सेट से शाहरुख खान और डेविड लेटरमैन की तस्वीरें नेटफ्लिक्स ने रिलीज की हैं.
शाहरुख खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से डेविड लेटरमैन के साथ फोटो शेयर कर उन्हें शुक्रिया कहा. ये शो 31 मई से नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा.
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने दोनों फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘किंग खान और लेटरमैन साथ में? बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी बातें होती रहती हैं. कुछ बहुत शानदार जल्द आने वाला है.’
15 मई को शाहरुख ने ट्वीट किया था कि वो न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरने के लिए तैयार हैं.
डेविड लेटरमैन के इस शो में विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों और नेताओं को शामिल किया गया है. इससे पहले, बराक ओबामा, मलाला यूसुफजई, टीना फे और बहुत से लोग शो में दिखाई दे चुके हैं. यदि यह खबर सच है, तो शाहरुख खान डेविड लेटरमैन के शो में आने वाले पहले भारतीय सेलिब्रिटी हो सकते हैं.
'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान ने अभी तक कोई नया प्रोजेक्ट शुरू नहीं किया है. चीन में दिए एक इंटरव्यू में शाहरुख ने कहा था,
आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी 'जीरो' फिल्म का बजट 200 करोड़ से ऊपर का था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये अपनी कमाई भी निकालने में कामयाब नहीं रही.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)