Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019'किस्मत का सिंकदर है शिवा' - 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर पर क्या बोले फिल्म क्रिटिक्स?

'किस्मत का सिंकदर है शिवा' - 'ब्रह्मास्त्र' ट्रेलर पर क्या बोले फिल्म क्रिटिक्स?

Brahmastra के 2 मिनट 55 सेंकड के इस ट्रेलर में कुछ दमदार डायलॉग भी हैं

मोहन सिंह
एंटरटेनमेंट
Updated:
<div class="paragraphs"><p><strong>Brahmastra Trailer</strong></p></div>
i

Brahmastra Trailer

फोटो-सोशल मीडिया

advertisement

रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट(Alia Bhatt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र(Brahmastra) का ट्रेलर आज जारी कर दिया गया. पूरे 4 साल बाद रणबीर कपूर बड़े सिनेमा पर वापसी कर रहे हैं. ट्रेलर में रणबीर और आलिया बुरी शक्तियों से लड़ते नजर आ रहे हैं. ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में रणबीर और आलिया के साथ अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. चलिए देखते हैं ट्रेलर के कुछ दमदार डायलॉग और इस ट्रेलर पर फिल्म क्रिटिक्स का क्या है कहना.

2 मिनट 55 सेंकड के इस ट्रेलर में हमारी नजर कुछ डायलॉग पर पड़ी, जिससें अमिताभ बच्चन की आवाज में ट्रेलर की शुरूआत में पहला डायलॉग है..

प्राचीन काल से हमारे बीच कुछ ऐसी शक्तियां हैं जो अस्त्रों में भरी हुई हैं.

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म  डायलॉग

वो ब्रह्मास्त्र की किस्मत का सिंकदर है शिवा

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म  डायलॉग

मैं आग से जलता नहीं, कुछ रिश्ता है मेरा आग से

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म  डायलॉग

तुम जुड़े हुए हो शिवा हमारी इस अस्त्रों की दुनिया से क्योंकि तुम खुद एक अस्त्र हो

'ब्रह्मास्त्र' फिल्म  डायलॉग

हांलाकि, ये तो बस ट्रेलर में दिखाए गए कुछ डायलॉग हैं, लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद ऐसे और दमदार डायलॉग का आना बाकी है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म क्रिटिक्स का क्या है कहना

फिल्म क्रिटिक्स रोहित जैसवाल ने ब्रह्मास्त्र के ट्रेलर के बारे में लिखा,'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर शानदार है, ग्राफिक्स और वीएफएक्स और विजुअल के मामले में हॉलीवुड के मानक को पूरा करता है. अयान मुखर्जी की नई दुनिया निश्चित रूप से देखने लायक है. बड़े पर्दे की एंटरटेनर, शानदार ओपनिंग करेगी

वहीं, सुमित कडेल ने लिखा, भारतीय सिनेमा में इस तरह के भव्य दृश्य पहले कभी नहीं देखे गए.. भगवान हनुमान का शॉट बिल्कुल शानदार है.. हमारा बजट हॉलीवुड की फिल्म के 20 फीसदी के बराबर भी नहीं है लेकिन फिर भी अयान मुखर्जी ने वीएफएक्स के मोर्चे पर कुछ असली हासिल किया है.

रमेश बाला ने लिखा, भारत से आने वाली 2022 के सबसे बड़े सिनेमाई तमाशे का ट्रेलर, #ब्रह्मस्त्र भाग एक का ट्रेलर जारी

कोमल नहाता ने लिखा, यह बात है! हिंदी सिनेमा जैसा पहले कभी नहीं हुआ, मनोरंजन जैसा पहले कभी नहीं हुआ. अयान ने वही बनाया है जो हिंदी सिनेमा का अगला अध्याय बन सकता है या यूं कहें भारतीय सिनेमा.

कैसा है ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ब्रह्मास्त्र भारतीय सिनेमा के लिए एक गेम चेंजर साबित होगी. चूंकि पिछली कुछ साउथ की फिल्मों ने एक ऐसा उदाहरण सेट कर दिया जिससे हिंदी बेल्ट के दर्शंकों को लगता है कि बॉलीवुड ऐसी फिल्में नहींं बना सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि 'ब्रह्मास्त्र' उन मिथकों को तोड़ेगी.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र यानी महाबली और सर्व शक्तिशाली अस्त्र की कहानी है. फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें रोमांस के साथ थ्रिलर, एक्शन और सस्पेंस भरा हुआ है. फिल्म की कहानी शिवा यानी रणबीर कपूर के आसपास बुनी गई है, जिसके पास सुपरनैचुरल पावर है और इसके बारे में उसे खुद को भी नहीं पता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2022,11:28 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT