Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? पूरा ब्योरा

सुशांत सिंह राजपूत मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? पूरा ब्योरा

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को सुसाइड की वजह से मौत हो गई थी

क्विंट हिंदी
एंटरटेनमेंट
Published:
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को सुसाइड की वजह से मौत हो गई थी
i
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को सुसाइड की वजह से मौत हो गई थी
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को सुसाइड की वजह से मौत हो गई थी. सुशांत का शव बांद्रा स्थित उनके घर में मिला था. उनकी मौत के बाद से बॉलीवुड के कई बड़े नामों पर सवाल उठे. मुंबई पुलिस ने महेश भट्ट, अंकिता लोखंडे, सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती समेत कई लोगों से पूछताछ की. हालांकि इस केस में 28 जुलाई को तब बड़ा मोड़ आया, जब सुशांत के पिता ने बिहार के पटना में रिया के खिलाफ FIR दर्ज करा दी. हम आपको बता रहे हैं कि इस मामले में अब तक क्या-क्या हुआ है.

सुशांत की मौत

  • 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की सुसाइड से मौत.
  • इसके बाद से मुंबई पुलिस प्रोफेशनल दुश्मनी से लेकर क्लीनिकल डिप्रेशन के एंगल की जांच कर रही है.
  • सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर नेपोटिज्म को लेकर बड़ी बहस छिड़ी.
  • कंगना रनौत ने एक वीडियो में दावा किया कि सुशांत नेपोटिज्म के शिकार हुए थे और इंडस्ट्री के दबाव की वजह से उनकी मौत हुई.
  • सुशांत की मेंटल हेल्थ को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी बहस हुई.

मुंबई पुलिस की जांच

  • मुंबई पुलिस ने 40 से ज्यादा लोगों के बयान दर्ज किए.
  • इनमें महेश भट्ट, रिया चक्रवर्ती, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर संजय लीला भंसाली, फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा, मुकेश छाबड़ा, फिल्ममेकर शेखर कपूर, फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद शामिल हैं.
  • 27 जुलाई को पुलिस ने कहा कि सुशांत की विसरा रिपोर्ट से सुसाइड की पुष्टि हुई है, कोई गड़बड़ नहीं हुई थी.

सुशांत के पिता ने रिया के खिलाफ कराई FIR

  • 28 जुलाई को सुशांत के पिता ने बिहार में रिया चक्रबर्ती के खिलाफ बिहार के पटना में FIR दर्ज कराई.
  • FIR में सुसाइड के लिए उकसाने समेत कई आरोप लगाए गए.
  • FIR में रिया, उनके भाई और परिवार के कई सदस्यों का नाम है.
  • आरोप लगाया गया कि रिया ने सुशांत के साथ धोखाधड़ी की थी और मानसिक रूप से उत्पीड़न किया था.

FIR में आरोप

  • किसी एक साल में सुशांत के बैंक अकाउंट से किसी अज्ञात अकाउंट में 15 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए.
  • सुशांत के क्रेडिट कार्ड और बैंक अकाउंट रिया और उनका परिवार चलाते थे.
  • रिया 8 जून को सुशांत के कैश, ज्वैलरी, ATM कार्ड्स, लैपटॉप और कई सामान के साथ चली गईं.
  • सुशांत फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर ऑर्गनिक फार्मिंग करना चाहते थे, लेकिन रिया ने उन्हें रोका और उनकी मेडिकल रिपोर्ट सार्वजानिक करने की धमकी दी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

SC में रिया और सुशांत के पिता की याचिकाएं

  • अपने खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद रिया ने 29 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की.
  • रिया ने याचिका में जांच पटना से मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की. .
  • सुशांत के पिता ने भी 30 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी.
  • उन्होंने कोर्ट से कहा कि रिया की याचिका पर फैसले से पहले उनकी बात सुनी जाए. बिहार सरकार ने उनकी याचिका को समर्थन दिया.

SC ने CBI जांच की मांग वाली याचिका खारिज की

  • 31 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने सुशांत की मौत की CBI जांच की मांग करने वाली याचिका खारिज कर दी.
  • CJI एसए बोबड़े ने कहा कि पुलिस को अपना काम करने दीजिए.
  • कोर्ट ने याचिकाकर्ता अल्का प्रिया से कहा, "अगर आपके पास कुछ ठोस है तो बॉम्बे हाई कोर्ट जाइए."
  • 29 जुलाई को महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने CBI जांच की उठ रही मांगों पर कहा था कि इसका सवाल ही नहीं बनता है.
  • रिया चक्रवर्ती ट्विटर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की मांग कर चुकी हैं.

सुशांत के CA ने रिया को पैसे ट्रांसफर वाली बात खारिज की

  • 30 जुलाई को इंडिया टुडे के साथ इंटरव्यू में सुशांत के CA ने एक्टर और रिया चक्रवर्ती के बीच किसी बड़े अमाउंट के ट्रांसफर के दावों को खारिज किया.
  • CA संदीप श्रीधर ने कहा, "कुछ हजार को छोड़कर रिया के अकाउंट में ऐसा कोई बड़ा ट्रांसफर नहीं हुआ."
  • CA ने बताया कि एक बार रिया की मां ने सुशांत को 33,000 रुपये ट्रांसफर किए थे.
  • श्रीधर ने कहा, "वो फिल्म स्टार था और इसलिए उसे अपना खर्चा और लाइफस्टाइल मैंटेन रखना होता था. वो दोनों साथ में ट्रेवल करते थे और वो अपनी मर्जी से जीता था."
  • मुंबई पुलिस को अपने बयान में CA ने कहा कि जितना परिवार दावा कर रहा है, उतना पैसा सुशांत के पास नहीं था.

ED ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस

  • प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 31 जुलाई को सुशांत की मौत के संबंध में मनी लॉन्ड्रिंग का एक केस दर्ज किया.
  • अधिकारियों का कहना है कि ये केस बिहार पुलिस की FIR के आधार पर दर्ज हुआ है.
  • सुशांत के पिता ने आरोप लगाया था कि उनके बेटे के अकाउंट से रिया और कई लोगों के बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हुआ है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT