Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Entertainment Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019श्रद्धा ने बताया कॉलेज ‘गैंग’ में अकेली लड़की होने के फायदे-नुकसान

श्रद्धा ने बताया कॉलेज ‘गैंग’ में अकेली लड़की होने के फायदे-नुकसान

सारे दोस्तों के बीच एक अकेली लड़की होना कैसा होता है?

दिव्या तलवार
एंटरटेनमेंट
Updated:
सारे दोस्तों के बीच एक अकेली लड़की होना कैसा होता है? बताएंगी श्रद्धा और ‘Chhichhore’ लड़के 
i
सारे दोस्तों के बीच एक अकेली लड़की होना कैसा होता है? बताएंगी श्रद्धा और ‘Chhichhore’ लड़के 
(फोटो: द क्विंट)

advertisement

कास्ट: श्रद्धा कपूर, वरुण शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, नवीन पोली शेट्टी, तुषार पांडे, ताहिर भसीन, सहर्ष कुमार शुक्ला

कैमरा: यशपाल सिंह

कैमरा असिस्टेंट: गौतम शर्मा

वीडियो एडिटर: आशीष मैक्यून

स्क्रिप्ट और डायरेक्शन: दिव्या तलवार

अगर आप अपने दोस्तों के गैंग में इकलौती लड़की हैं, तो ये वीडियो देखिये. आप इसे बहुत अच्छे से समझ पाएंगी.

आप उनकी हर छोटी से छोटी चीज की सलाहकार होती हैं

स्टाइल गुरु, लव गुरु से लेकर उनकी थेरेपिस्ट तक. आप उनकी सब कुछ हैं. ऐसी कोई भी चीज नहीं है, जो वो लोग आपके बिना कर पाते हैं.

आप उन्हें हमेशा सही फैसले लेने में मदद करतीं हैं!  (फोटो: द क्विंट)

लोग सोचने लगते हैं कि आप उन लड़कों में से किसी एक को डेट कर रहीं हैं

बस उन लोगों को ये ही नहीं पता कि आधे से ज्यादा समय आप अपने दोस्तों के प्यार की उलझनों को सुलझाती रहती हैं.

लोग हमेशा मोहनीश बहल का डायलॉग मारते रहते हैं! (फोटो: द क्विंट)

लड़कियों वाले सुझाव मांगने पर मजाक की लड़ी लग जाती है

और फिर आपको अपनी ही दोस्ती पर शक होता है कि आप इतने 'छिछोरे' लोगों की दोस्त भी कैसे हैं जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर ही जीरो है?

इसमें इतना हंसने वाली क्या बात है?(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिल्म 'छिछोरे' को 'दंगल' के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है. इसमें श्रद्धा कपूर, सुशांत सिंह राजपूत, वरुण शर्मा, ताहिर राज भसीन, नवीन पॉलीशेट्टी, प्रतीक बब्बर, तुषार पांडे और सहर्ष कुमार शुक्ला नजर आएंगे. ये फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 05 Sep 2019,10:11 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT