advertisement
ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) पिछले कुछ दिनों से तमाम तरह की मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, जिसके बाद देश में राजनीतिक संकट नजर आ रहा है. पिछले दिनों सरकार के दो केंद्रीय मंत्री ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने भी पीएम को अपना इस्तीफा सौंप दिया. इसके बाद पीएम जॉनसन की कुर्सी पर खतरा नजर आ रहा है. कहा जा रहा है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो बोरिस जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ सकता है.
ब्रिटेन की मौजूदा राजनीतिक स्थिति को देखते हुए एक्सपर्ट्स कयास लगा रहे हैं कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो मौजूदा प्रधानमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि उनके इस्तीफा देने के वो कौन से संभावित चेहरे हैं जो प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठ सकते हैं.
विदेश सचिव लिज ट्रस कंजर्वेटिव्स के जमीनी स्तर की लोकप्रिय लीडर हैं और वेबसाइट कंजर्वेटिव होम द्वारा किए गए पार्टी सदस्यों के चुनावों में नियमित रूप से टॉप पर रही हैं. 46 वर्षीय ट्रस पहले जॉनसन कैबिनेट में इंटरनेशनल ट्रेड मिनिस्टर थीं और उन्हें पिछले साल यूरोपीय संघ (EU) के साथ प्रमुख वार्ताकार बनाया गया था. सोमवार, 4 जुलाई को उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को उनका '100% सपोर्ट' है.
पूर्व विदेश और स्वास्थ्य मंत्री जेरेमी हंट 2019 के कॉनटेस्ट में बोरिस जॉनसन के बाद दूसरे स्थान पर रहे. उन्हें लीडरशिप की अधिक गंभीर और कम विवादास्पद स्टाइट की पेशकश के रूप में देखा जाता है, ये कई लोगों के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकते हैं.
इस साल की शुरुआत में, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने की उनकी महत्वाकांक्षा 'पूरी तरह से गायब नहीं हुई है' और वो उन लोगों में से एक थे, जो पिछले महीने के वोट में पीएम जॉनसन के खिलाफ खड़े हुए थे.
52 वर्षीय बेन मौजूदा वक्त में डिफेंस सेक्रेट्री हैं और पार्टी के अंदर एक लोकप्रिय शख्सियत हैं. उन्होंने यूक्रेन संकट से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर कोशिश की थी. उत्तरी आयरलैंड, जर्मनी, साइप्रस और मध्य अमेरिका में अपनी सर्विस देने वाले एक पूर्व सैनिक वालेस ने पिछले तीन सालों में अपने स्टॉक में लगातार बढ़ोतरी की है.
पिछले दिनों वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले ऋषि सुनक पिछले साल तक, बोरिस जॉनसन के बाद एक पसंदीदा चेहरा थे. कोरोना महामारी के दौरान अर्थव्यवस्था के लिए जारी किए गए बचाव पैकेज के लिए उनकी काफी तारीफ हुई थी, जिसमें एक रोजगार कार्यक्रम भी शामिल था, जिसकी लागत लगभग 514 बिलियन डॉलर थी.
कंजर्वेटिव पार्टी के एक जाने-माने लीडर नादिम जाहवी को सुनक के बाद ब्रिटेन का वित्तमंत्री बनाया गया है, लेकिन यह उन्हें प्रधानमंत्री पद को हासिल करने की संभावना कम नहीं करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक जाहावी इराक से हैं और 1976 में ब्रिटेन चले गए, जब उनका कुर्द परिवार सद्दाम हुसैन के शासन के दौरान वहां से निकल आया था. उन्होंने 2010 के आम चुनाव में स्ट्रैटफोर्ड-ऑन-एवन से कंजर्वेटिव पार्टी के लिए जीत हासिल की. पिछले साल 2021 में तत्कालीन पीएम बोरिस जॉनसन ने नादिम जाहावी को कैबिनेट में शिक्षा सचिव नियुक्त किया था.
पेनी मोर्डोंट मौजूदा वक्त में ट्रेड पॉलिसी मंत्रालय संभाल रही हैं, जो इससे पहले ब्रिटेन की रक्षा मंत्री थीं. 2019 में बोरिस जॉनसन ने उन्हें निकाल दिया था क्योंकि उन्होंने जेरेमी हंट का समर्थन किया था. लिज ट्रस की तरह पेनी मोर्डोंट ने भी ब्रेक्सिट को अपना सपोर्ट दिया था.
अगर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन अपने पद से तत्काल प्रभाव के साथ इस्तीफा देते हैं, तो इसके लिए एक अंतरिम प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जरूरत होगी क्योंकि संवैधानिक रूप से हर वक्त पद पर एक प्रधानमंत्री होना जरूरी है.
ब्रिटेन में जब प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना होता है, तो एक कार उन्हें बकिंघम पैलेस ले जाती है, जहां वे रानी को अपना इस्तीफा सौंपते हैं. उसके बाद सत्तारूढ़ पार्टी की सलाह पर एक नए प्रधानमंत्री की नियुक्ति की जाती है. यह आमतौर पर आम चुनावों के बाद होता है.
कानून के तहत प्रधानमंत्री द्वारा किसी भी समय चुनाव का अनुरोध किया जा सकता है, अब फिक्स्ड-टर्म पार्लियामेंट एक्ट को निरस्त कर दिया गया है. बुधवार, 6 जुलाई को सांसदों की संपर्क समिति से बात करते हुए, जॉनसन ने संकेत दिया कि अगर उन्हें बाहर करने की कोशिश की जाती है तो वो ऐसा कर सकते हैं. लेकिन अपने खुद के अधिकांश सांसदों के साथ के बिना चुनाव की मांग करना संवैधानिक रूप से असामान्य होगा और इसका कड़ा विरोध किया जाएगा.
उम्मीदवारों को दो अन्य कंजर्वेटिव सांसदों द्वारा नामित किए जाने की जरूरत होगी.
वोटिंग के कई दौर होंगे, प्रत्येक विधायक को गुप्त मतदान में अपनी पसंद के लिए मतदान करने के लिए कहा जाएगा, हर दौर के बाद सबसे कम वोट वाले उम्मीदवार को हटा दिया जाता है. यह तब तक जारी रहता है जब तक कि दो उम्मीदवार बचते हैं. तब पार्टी की व्यापक सदस्यता से एक नेता चुनने के लिए कहा जाता है.
इसमें कितना समय लगता है यह इस बात पर निर्भर करता है कि कितने उम्मीदवार हैं. डेविड कैमरन के इस्तीफा देने के तीन हफ्ते बाद 2016 में थेरेसा मे प्रधानमंत्री बनी थीं.
(इपुट्स- Reuters, The Guardian)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Jul 2022,12:11 PM IST