ADVERTISEMENTREMOVE AD

Britain Political Crisis: बोरिस जॉनसन संकट में, 2021 से अब तक क्या-क्या हुआ?

Britain के फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पिछले दिनों अविश्वास प्रस्ताव के साये से निकले ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) पर एक बार फिर से दबाव बढ़ता दिख रहा है. ब्रिटेन के दो कैबिनेट मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है. 5 जुलाई को ब्रिटेन के फाइनेंस मिनिस्टर ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद पीएम बोरिस जॉनसन की कुर्सी पर भी खतरा मंडरा रहा है. सुनक ने अपने इस्तीफे में कहा कि वो मंत्री पद छोड़ने से दुःखी हैं, लेकिन उन्होंने काफी सोच-समझकर ये फैसला लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने इस्तीफा देने के बाद कहा कि मैं अपनी अंतरात्मा की आवाज को नहीं रोक सकता.

पिछले कुछ दिनों से बोरिस जॉनसन सरकार को संकटों का सामना करते देखा गया है. आइए जानते हैं कि किस तरह से बोरिस जॉनसन के सामने लगातार मुश्किलें आईं.

3 नवंबर 2021

हाउस ऑफ कॉमन्स स्टैंडर्ड कमेटी ने बोरिस जॉनसन को सांसदों द्वारा की गई पैरवी पर नियमों का उल्लंघन करने का दोषी पाया. उन्होंने Owen Paterson का समर्थन किया, इसके ठीक 24 घंटे बाद पीएम जॉनसन जनता के गुस्से के कारण यू-टर्न लेने पर मजबूर हो गए.

8 नवंबर 2021

एक हफ्ते से भी कम समय के बाद, पूर्व अटॉर्नी जनरल सर जेफ्री क्रॉस एक बैरिस्टर के रूप में हर साल 1 मिलियन यूरो कमाने और ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड्स में काम करते हुए कॉमन्स डिवीजनों में भाग लेने के लिए प्रॉक्सी वोट का उपयोग करने के लिए सुर्खियों में थे.

0

6 दिसंबर 2021

"क्राइम वीक" नाम के कानून और व्यवस्था के ऐलान की एक सीरीज के साथ पहल को जब्त करने के कंजरवेटिव प्रयास पार्टी द्वारा कानून तोड़ने के आरोपों से बचाव के साथ खत्म हो गए.

सबसे पहले, डाउनिंग स्ट्रीट के तत्कालीन प्रेस सचिव एलेग्रा स्ट्रैटन का एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रिहर्सल के दौरान पार्टियों का मजाक उड़ाते हुए एक वीडियो लीक हुआ और उसके एक दिन बाद इस्तीफा दे दिया.

इसके बाद 9 दिसंबर को चुनाव आयोग ने 17,800 यूरो का जुर्माना लगाया, जिसमें पाया गया कि कंजरवेटिव्स ने मिस्टर जॉनसन के डाउनिंग स्ट्रीट फ्लैट के नवीनीकरण के लिए लॉर्ड ब्राउनलो से अनुचित रूप से दान की घोषणा की थी.

दिसंबर 14 2021

14 दिसंबर 100 कंजरवेटिव सांसदों ने नए कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. इसके दो दिनों बाद लिबरल डेमोक्रेट्स ने नॉर्थ श्रॉपशायर उपचुनाव जीता.

इसके बाद लॉर्ड फ्रॉस्ट ने इस्तीफा दे दिया था और साइमन केस ने पार्टीगेट जांच से खुद को अलग कर लिया था, क्योंकि दावा किया गया था कि उनके कर्मचारियों की अपनी क्रिसमस पार्टी थी.

10 जनवरी 2022

नया साल सरकार बोरिस जॉनसन सरकार के लिए थोड़ी राहत लेकर आया. Partygate मिस्टर जॉनसन के निजी सचिव मार्टिन रेनॉल्ड्स के एक ईमेल के लीक के साथ जारी रहा, जिसमें डाउनिंग स्ट्रीट में एक पार्टी में 100 लोगों को आमंत्रित किया गया था, जबकि देश में इस दौरान भी लॉकडाउन लगा हुआ था. दावा किया गया कि इस पार्टी में बोरिस जॉनसन खुद शामिल हुए थे.

पीएम जॉनसन ने पार्टी में शामिल होने की बात स्वीकार की और इस पर माफी भी मांगी, उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह एक प्रोग्राम था. कई कंजर्वेटिव सांसदों ने उनसे इस्तीफे की मांग भी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 जनवरी 2022

प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को कई आरोपों का सामना करना पड़ा. आरोप लगाया गया कि इस्लामोफोबिया ने नुसरत गनी को मंत्री के रूप में बर्खास्त किए जाने में योगदान दिया था. अफगानिस्तान से जानवरों को निकालने के फैसले में उनकी भागीदारी पर सवाल उठाया गया.

पीएम जॉनसन ने लेबर लीडर सर कीर स्टारर पर सार्वजनिक अभियोजन के निदेशक रहते हुए जिमी सैविले पर मुकदमा चलाने में विफल रहने का झूठा आरोप लगाकर अपने ऊपर और आलोचना को बुलावा दे दिया. बाद में उन्होंने अपने बयान को स्पष्ट करते हुए कहा कि

वह व्यक्तिगत रूप से किए गए किसी भी फैसले के बजाय सीपीएस के प्रमुख के रूप में सर कीर की जिम्मेदारी के बारे में बात कर रहे थे.

2 अप्रैल 2022

सोमरटन और फ्रोम के सांसद डेविड वारबर्टन ने यौन उत्पीड़न और कोकीन के इस्तेमाल के आरोप सामने आने के बाद कंजर्वेटिव व्हिप वापस ले लिया था.

12 अप्रैल 2022

बोरिस जॉनसन और मिस्टर सुनक पर जून 2020 में कोरोना के दैरान डाउनिंग स्ट्रीट में प्रधानमंत्री के जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए जुर्माना लगाया गया. इसके बाद पीएम जॉनसन ने माफी मांगी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4 मई 2022

कंजर्वेटिव पार्टी के पूर्व सांसद नील पैरिश ने कॉमन्स में पोर्नोग्राफी देखने के आरोपों को स्वीकार किया और होनिटोन की अपनी सीट छोड़ दी. इसके बाद जून के दौरान हुए उपचुनाव में लिबरल डेमोक्रेट्स द्वारा इस सीट पर जीत हासिल की गई.

17 मई 2022

एक कंजर्वेटिव सांसद को सात साल तक बलात्कार और यौन उत्पीड़न के अपराधों के संदेह में गिरफ्तार किया गया.

6 जून 2022

कॉन्फीडेंस वोट से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को नुकसान पहुंचा, जिसमें उनके 41% सांसदों ने उन्हें बाहर करने की कोशिश की. पीएम जॉनसन ने जोर देकर कहा कि उन्होंने निर्णायक जीत हासिल की है क्योंकि टोरी के सांसदों ने उनके समर्थन में 211 से 148 के बीच मतदान किया.

15 जून 2022

इसके बाद बोरिस जॉनसन के एथिक्स एडवाइजर Lord Geidt ने इस्तीफा दे दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

24 जून 2022

दो उपचुनावों में हार और बाद में कंजर्वेटिव पार्टी के को-चेयरमैन के आश्चर्यजनक इस्तीफे ने जॉनसन सरकार को एक नए संकट में डाल दिया. कैबिनेट मंत्री ओलिवर डाउडेन ने कहा कि वह और टोरी समर्थक हाल की घटनाओं से निराश हैं और प्रधानमंत्री से कहा कि किसी को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.

30 जून 2022

लंदन में एक टोरी प्राइवेट मेंबर्स क्लब कार्लटन क्लब में दो साथी मेहमानों पर कथित तौर पर हमला करने के बाद Chris Pincher ने डिप्टी चीफ व्हिप पद से इस्तीफा दे दिया.

डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि जब पिंचर की नियुक्ति की गई थी तो बोरिस जॉनसन को उन पर लगे किसी भी आरोपों के बारे में जानकारी नहीं थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5 जुलाई 2022

Chris Pincher पर लगे आरोपों के सिलसिले में प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान माफी मांगी. उन्होंने कहा कि जब पिंचर के खिलाफ दावे किए जा रहे थे तो उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए था.

बोरिस जॉनसन ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक गलती थी और मैं इसके लिए माफी चाहता हूं.

मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जो इससे बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मैं पूरी तरह से स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि इस सरकार में किसी ऐसे व्यक्ति के लिए कोई जगह नहीं है जो अपने राजनीतिक पद का दुरुपयोग करता है.
बोरिस जॉनसन, प्रधानमंत्री, ब्रिटेन

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×