advertisement
भारत के मिशन चंद्रयान-2 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. ‘चंद्रयान 2’ श्रीहरिकोटा से 22 जुलाई को दो बजकर 43 मिनट पर लॉन्च होगा. 15 जुलाई को तकनीकी गड़बड़ी आने के बाद चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग रोकनी पड़ी थी, लेकिन अब सारी कमियों को दूर कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि लॉन्चिंग के बाद इसे चांद तक पहुंचने में 40 दिन से ज्यादा का वक्त लगने वाला है. इस मिशन से जुड़ी पूरी जानकारी आगे दी जा रही है.
दस साल में दूसरी बार भारत चांद पर मिशन भेज रहा है. इससे पहले चंद्रयान-1 साल 2008 में भेजा गया था. इसरो का यह अब तक का सबसे जटिल मिशन है. चंद्रयान- 2 के जरिए चंद्रमा की सतह, मिट्टी की जानकारी, पानी की मात्रा, अन्य खनिजों और पर्यावरण की स्थिति से संबंधित तथ्य पता लगाने की कोशिश की जाएगी.
चंद्रयान को जीएसएलवी मार्क-III रॉकेट से लॉन्च किया जाएगा. जियोसिंक्रोनस सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल-मार्क lll (GSLV Mk-lll) इसरो का सबसे पावरफुल रॉकेट है. इस रॉकेट का वजन 640 टन और लंबाई 44 मीटर है. इसी रॉकेट में 3.8 टन का चंद्रयान स्पेसक्राफ्ट है. रॉकेट को ‘बाहुबली’ उपनाम दिया गया है.
यह रॉकेट तीन स्टेज में काम करता है. पहले में ईधन, दूसरे स्टेज में तरल ईंधन से काम लिया जाता है. वहीं तीसरे स्टेज में क्रायोजेनिक इंजन काम करता है.
चंद्रयान के साथ 13 पेलोड भी जाएंगे. इनमें तीन मॉड्यूल ऑर्बिटर भी शामिल हैं. इसके अलावा ‘विक्रम’ नाम का लैंडर और ‘प्रज्ञान’ रोवर भी चंद्रयान से अटैच हैं. साथ ही रिसर्च के लिए 8 पेलोड भी शामिल हैं.
श्री हरिकोटा से लॉन्चिंग के बाद मिशन को चांद तक पहुंचने में करीब 40 दिन से ज्यादा का वक्त लगने वाला है. इसरो के चीफ के. सिवन ने कहा है कि लैंडिंग के अंतिम 15 मिनट बेहद चुनौतीपूर्ण रहेंगे, क्योंकि उस दौरान हम ऐसा कुछ करेंगे जिसे हमने अभी तक कभी किया नहीं है.
इसरो के चीफ सिवन ने कहा:
पृथ्वी और चांद की दूसरी करीब 384,400 किलोमीटर है. चंद्रयान-2 कुल मिलाकर तकरीबन 3800 किलोग्राम भारी है. इस पूरी परियोजना में 978 करोड़ का खर्च आया है. चंद्रयान 2 के लिए सेटेलाइट पर 603 करोड़ और GSLV MK III के लिए 375 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. चंद्रयान 2 पूरी तरह स्वदेशी अभियान है.
चंद्रयान-2 को 15 जुलाई तड़के 2 बजकर 51 मिनट पर लॉन्च होना था, लेकिन लॉन्चिंग से एक घंटे पहले ही इसे रोक लिया गया. इसके लॉन्च के 56 मिनट पहले व्हीकल में तकनीकी खामी पाई गई थी.
दरअसल, क्रॉयोजेनिक इंजन में लिक्विड हाइड्रोजन भरा गया था. इसकी वजह से क्रायोजेनिक इंजन और चंद्रयान-2 को जोड़ने वाले लॉन्च व्हीकल में प्रेशर लीकेज हो गया. इसके बाद एहतियात के तौर पर इसके लॉन्च को रद्द करने का फैसला लिया गया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)