Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019एक महीने में दो चीतों की मौत: PM मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना में क्या गलत है?

एक महीने में दो चीतों की मौत: PM मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना में क्या गलत है?

वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट कूनो नेशनल पार्क में 20 चीतों को पालने के संबंध में चिंतित हैं.

विष्णुकांत तिवारी
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>कूनो नेशनल पार्क में एक महीने के भीतर दो चीतों की मौत</p></div>
i

कूनो नेशनल पार्क में एक महीने के भीतर दो चीतों की मौत

फोटो : अल्टर्ड बाय क्विंट

advertisement

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) से भारत लाए गए 6 साल के चीते उदय की मौत 23 अप्रैल को हो गई, इससे मध्यप्रदेश में चीतों को लेकर जो घटनाएं हो रही थीं उसने एक दुर्भाग्यपूर्ण मोड़ ले लिया है.

मध्य प्रदेश के मुख्य वन संरक्षक जेएस चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि "वन अधिकारियों ने रविवार सुबह करीब 9 बजे उदय को सुस्तावस्था में पाया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में ले जाया गया, जहां उसी दिन शाम करीब 4:30 बजे उसने दम तोड़ दिया."

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की महत्वाकांक्षी परियोजना प्रोजेक्ट चीता के हिस्से के तौर पर नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (KNP) में 20 चीतों का पुर्नस्थापन किया गया था. लेकिन एक महीने में ही इनमें से दो चीतों की मौत हो गई है. उदय दूसरा चीता है जिसकी हाल ही में 23 अप्रैल को मौत हुई है.

प्रोजेक्ट चीता का उद्देश्य 1952 में विलुप्त घोषित किए जाने के बाद भारत में कैट प्रजातियों की इस प्रजाति को फिर से लाना है.

लेकिन कूनो नेशनल पार्क में दो चीतों की मौत क्यों हुई? भारत के प्रोजेक्ट चीता में क्या कमी है? द क्विंट ने इसके बारे में विस्तार बता रहा है.

एक महीने के भीतर दो चीतों की मौत - क्या भारत को चिंता करनी चाहिए?

27 मार्च को ही पांच साल के साशा नाम के चीते ने दम तोड़ा था. साशा नामीबिया से भारत लाए गए आठ चीतों में से एक थी. जनवरी में पता चला था कि साशा किडनी इंफेक्शन की समस्या से जूझ रही है, आखिरकार किडनी फेल्यिर की वजह से उसकी मौत हो गई.

उदय और साशा, इन दोनों की मौत ने न केवल इस प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए हैं, बल्कि जो इस प्रोजेक्ट के प्रभारी हैं उनको भी जांच के कटघरे में खड़ा कर दिया है.

पूर्व IAS अफसर 83 साल के डॉ. एमके रंजीत सिंह, जिन्हें 'चीता मैन ऑफ इंडिया' के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने द क्विंट से बात करते हुए कहा कि यह प्रोजेक्ट अभी पूरा नहीं हुआ है, यह पूरा हाेने से काफी दूर है. उन्होंने आगे कहा कि हालांकि, जब तक दूसरे चीते की मौत के कारणों का पता नहीं चल जाता, तब तक लापरवाही का पता लगाना संभव नहीं होगा.

रंजीत सिंह ने कहा कि "पहला चीता किडनी की बीमारी से मर गया और दूसरे चीते की मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. लेकिन मैं पूरे विश्वास से यह कह सकता हूं कि प्रोजेक्ट चीता को सफल माने जाने से पहले, अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है."

हालांकि, वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के डीन और वैज्ञानिक डॉ. यादवेंद्रदेव झाला ने द क्विंट को बताया कि उन्होंने चीतों के भारत आने से पहले अनुमान जताया था कि जिन चीतों का भारत में पुनर्स्थापन हो रहा है उनमें से पहले साल जीवित रहने की दर केवल 50% रहेगी.

झाला ने कहा कि "अभी तक ऐसा कुछ नहीं है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि इस प्रोजेक्ट पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है. हमारे एक्शन प्लान में, हमने खुद कहा था कि पुनर्स्थापन (रीलोकेशन) के पहले वर्ष में 50 फीसदी तक चीतों की मौत हो सकती है, इसको देखते हुए वर्तमान मौतें की संख्या अनुमानित मौतों से काफी कम है. इसके साथ ही एक चीते ने पहले ही चार शावकों को जन्म दे दिया है. इसलिए, आगे की ओर देखते हुए बात करें तो दो चीतों की मौत का इस प्रोजेक्ट पर महत्वपूर्ण प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए."

क्या कूनो नेशनल पार्क में सभी चीतों को रखा जा सकता है?

प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में प्रकाशित एक स्टडी के मुताबिक, वर्तमान में दुनिया में 7,100 से कम चीते (बिग कैट) बचे हैं, जिससे कि इन प्रजातियों को विश्व स्तर पर संकटग्रस्त प्रजातियों में डाल दिया गया है. चीता को ग्लोब कंजर्वेशन यूनियन (IUCN) की खतरे वाली प्रजातियों की लाल सूची द्वारा असुरक्षित प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध किया गया है.

IUCN द्वारा दो उप-प्रजातियों (एशियाई चीता और उत्तर पश्चिमी अफ्रीकी चीता) को गंभीर रूप से संकटग्रस्त प्रजाति के तौर पर वर्गीकृत किया गया है.

एक समय में, भारत में भी चीते काफी सामान्य रूप से पाए जाते थे. ये उत्तर में जयपुर और लखनऊ से लेकर दक्षिण में मैसूर तक के क्षेत्रों में पाए जाते थे.

इस प्रोजेक्ट ने एक बार फिर इस बात की उम्मीद जगा दी है कि चीते एक बार फिर देश में घूमते-फिरते देखे जा सकेंगे. लेकिन वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट्स ने पर्याप्त जगह (क्षेत्र) की कमी को ध्यान में रखते हुए प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन विशेष रूप से कूनो नेशनल पार्क में 20 चीतों के झुंड के बारे में चिंता व्यक्त करते हुए सवाल उठाए हैं.

बेटिना वाचर जोकि बर्लिन में लीबनिज इंस्टीट्यूट ऑफ जू एंड वाइल्ड लाइफ रिसर्च की प्रमुख इवोल्यूशनरी इकोलॉजिस्ट हैं, उन्होंने द क्विंट को बताया कि कूनो नेशनल पार्क के आकार के आधार पर 2-3 नर चीते कुछ मादाओं को जगह देते हुए अपना क्षेत्र बना सकते हैं. जबकि बचे हुए चीते क्षेत्र के लिए लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि चीतों का राष्ट्रीय उद्यान में और उसके आसपास बसे पशुपालकों के साथ भी संघर्ष (टकराव) हो सकता है.

वाचर ने करीब 20 सालों तक अफ्रीकी चीतों का अध्ययन किया है. उन्होंने कहा कि-

"नामीबिया, जहां से चीतों का पहला बैच या जत्था आया था, वहां चीतों की टेरिटरी (एरिया) का क्षेत्रफल 380 वर्ग किलोमीटर है. भाई एक साथ मिलकर क्षेत्रों की रक्षा करते हैं, इस आधार पर मेरा मानना है कि नामीबिया से आए दो भाई मिलकर एक क्षेत्र स्थापित करेंगे, जबकि दूसरे अन्य क्षेत्र की स्थापना अकेले नर चीता करेगा. अहम बात यह है कि टेरिटरीज को 20-23 किमी के दायरे में अलग किया जाता है, जिसके बीच में बड़े क्षेत्र होते हैं, जो कि टेरिटरीज वाले नर चीतों द्वारा संरक्षित नहीं होते हैं, लेकिन गैर-टेरिटरीज वाले नर ("फ्लोटर्स") और मादा चीतों द्वारा उपयोग में लाए जाते हैं."
बेटिना वाचर
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा कि "जब तक जगह है, तब तक इस बात की संभावना है कि एक नर चीता अपनी टेरिटरी स्थापित करने की कोशिश करेगा और इस तरह, वह दूसरे से 20-23 किमी दूर बस जाएगा. इसलिए कूनो क्षेत्र में, यदि इसकी बाड़ नहीं लगाई गई है, तो बीच में 2-3 चीते कुछ मादाओं के साथ रह सकते हैं."

इस समय कूनो नेशनल पार्क में 18 चीते हैं, जिनमें से 8 चीतों को सितंबर 2022 में नामीबिया से लाया गया था, जबकि अन्य 12 को फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था. कूनो में एक महीने के अंदर ही दोनों बैचों में से एक-एक चीते की मौत हो चुकी है.

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट्स और केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के एक्शन प्लान के अनुसार शिकार की बहुतायत होने से 21 चीतों को अनुकूल जगह प्रदान करने में कूनो को मदद मिलेगी.

हालांकि, रंजीतसिंह, जोकि चीतों के अंतर-महाद्वीपीय स्थानान्तरण की निगरानी के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित तीन सदस्यीय विशेषज्ञ पैनल के सदस्य भी हैं, उन्होंने कहा कि कूनो में सभी चीतों को रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है और यह इस प्रोजेक्ट में एक गंभीर चिंता का विषय है.

रंजीत सिंह ने कहा, "कूनो अकेले सभी चीतों को नहीं रख सकता है इसलिए हमें अन्य क्षेत्रों की आवश्यकता है. मुकुंदरा जैसे कुछ अन्य क्षेत्र प्रस्तावित थे लेकिन उन्हें अभी तक क्यों नहीं लिया गया? इस सवाल का जवाब सरकार को देना चाहिए."

वाचर और उनके सहयोगियों ने भी यह ऑब्जर्व किया है कि चीतों की दो टेरिटरीज के बीच की दूरी लगभग 20-23 किमी है.

वाचर ने क्विंट को बताया कि "यह कैल्कुलेशन चीतों की स्थानिक (spatial) प्रणाली पर विचार किए बिना की गई थी. नामीबिया में नर चीते फार्मलैंड में रहते है जिसका मतलब है कि उनके आस-पास पशुधन रहते हैं और वहां रहने वाले शिकार 20-23 किमी की दूरी बनाए रखते हैं वहीं तंजानिया में एक बहुत ही अलग इको सिस्टम में चीते रहते हैं, उनके आस-पास कोई इंसान नहीं रहता और प्रवासी शिकार के साथ-साथ संरक्षित क्षेत्र भी हैं. हमने ऑब्जर्व किया है कि शिकार की उपलब्धता के बावजूद, चीतों की दो टेरिटरीज की बीच 20-23 किमी की दूरी है."

क्या जगह की कमी चलते भारत में चीतों का पुनर्स्थापन बाड़ा-वन में होगा?

यह प्रोजेक्ट अब जांच के दायरे में है, क्योंकि कई एक्सपर्ट्स ने बताया कि कूनो नेशनल पार्क की चीता-रखने क्षमता को काफी हद तक कम करके आंका गया था. ऐसे में यह अपना फोकस फ्री-ओपन रीलोकेशन से इन्क्लोज्ड-कॅन्फाइन्ड और चीतों के कुछ-पॉकेट रीलोकशन में शिफ्ट कर सकता है.

बेंगलुरु के स्टैटिस्टिकल इकोलॉजिस्ट अर्जुन गोपालस्वामी ने इस बात पर प्रकाश डाला है कि चीता रीलोकेशन एक्शन प्लान ने पहली रिलीज साइट (कूनो नेशनल पार्क) चीता-रखने की क्षमता को काफी हद तक कम करके आंका है. इस साइट को शुरुआत में एशियाई शेरों के पुनर्स्थापन के लिए आइडेंटिफाई और तैयार किया गया था.

गोपालस्वामी के अनुसार "जब चीता एक्शन प्लान तैयार किया जा रहा था उस दौरान, फ्री-रेंज चीतों पर कुछ समकालीन शोध निष्कर्षों पर विचार नहीं किया गया. चूंकि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य चीतों की फ्री-रेंज आबादी स्थापित करना है ऐसे में इस पर विचार करना अत्यंत महत्वपूर्ण था."

इस बीच, रंजीतसिंह ने यह कहा कि "कुछ चीतों को एक इन्क्लोज्ड एरिया (चीता कंजर्वेशन ब्रीडिंग एरिया) में रखा जाना चाहिए, जबकि बाकी चीतों को अन्य जंगली क्षेत्रों में स्थानांतरित करने की आवश्यकता है जो चीता पुनर्वास के लिए उपयुक्त हैं."

शुक्रवार, 21 अप्रैल को मध्य प्रदेश सरकार ने स्टेट फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को मंदसौर और नीमच जिले में चंबल नदी घाटी में स्थित गांधीसागर वन्यजीव अभयारण्य को तैयार करने का निर्देश दिए हैं.

इससे पहले, चूंकि कूनो नेशनल पार्क के पास पर्याप्त जगह नहीं है इसलिए वन विभाग के अधिकारियों ने राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को चीतों के लिए दूसरा घर तय करने के लिए पत्र लिखा था.

फ्री-ओपन रीलोकेशन vs फेन्स्ड-फॉरेस्ट में पुनर्स्थापन

वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए, चीतों को मुक्त जंगली क्षेत्रों (free-ranging forested areas) में स्थानांतरित करने का भारत का प्लान भी काम नहीं कर सकता है. मुक्त क्षेत्रों (फ्री-रेंज) के बजाय बाड़ (फेंसिंग) वाले क्षेत्रों में चीतों के संरक्षण की ओर देखना बेहतर हो सकता है.

विभिन्न कारणों से चीतों के प्राकृतिक फैलाव के अभाव में, बाड़े वाले जंगलों में पाली जाने वाली मेटा-आबादी के प्रबंधन का एक अहम कदम यह है कि उपयुक्त चीतों का वितरण अलग-अलग पॉकेट में हो जिससे उनके बीच आनुवंशिक व्यवहार्यता बनी रहे.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, विभिन्न स्टडीज से पता चला है कि मेटा-आबादी के उचित प्रबंधन और अन्य मुद्दों के समाधान से चीतों को एक इन्क्लोज्ड, बाड़ वाले पॉकेट में स्थापित करने और स्थानांतरित करने में मदद मिल सकती है.

इस पर टिप्पणी करते हुए, वाचर ने द क्विंट को बताया कि अगर पार्क को घेर (फेन्स्ड कर) दिया जाता और नर चीता को मौजूदा चीतों से 20-23 किमी दूर एक टेरिटरी की तलाश करने के लिए दूर जाने से रोका दिया गया था. तो ऐसे में कूनो के पास 20 चीतों को रखने का एकमात्र तरीका था.

"इस तरह के बाड़े वाले परिदृश्य में, मैं उम्मीद करती हूं कि सबसे मजबूत नर/भाई चीता कूनो नेशनल पार्क में 2 या 3 टेरिटरी स्थापित करेंगे और बचे हुए नर "फ्लोटर्स" बन जाएंगे, यानी ऐसे नर जो टेरिटरी पर कब्जा करने का अवसर तलाश रहे हैं. हालांकि, इसकी वजह से असामान्य रूप से उच्च चीता घनत्व देखने को मिलेगा जोकि चीतों के लिए परेशान करने वाला साबित हो सकता है. ऐसी व्यवस्था दक्षिण अफ्रीका में मौजूद हैं, लेकिन वहां ये व्यवस्था अत्यधिक प्रबंधित रिजर्व में है लेकिन भारत में इस तरह की व्यवस्था स्थापित करने का लक्ष्य नहीं दिखता है."
बेटिना वाचर, इकोलॉजिस्ट

क्या चीता रीलोकेशन प्रोजेक्ट जल्दबाजी में किया गया? आगे क्या?

इस प्रोजेक्ट को लेकर गोपालस्वामी ने यह भी आरोप लगाया कि प्रोजेक्ट को जल्दबाजी में लागू किया गया था, जिसकी वजह से बिग कैट्स की उचित रीलोकेशन में समस्याओं और आगे की कठिनाइयों का मार्ग प्रशस्त हुआ है.

उन्होंने कहा "नामीबिया से लाए गए बाड़े में रखे जाने वाले चीताओं को लेकर कहा जा रहा है कि वे जल्द ही भारत में स्वतंत्र रूप से विचरण करेंगे, जहां नामीबिया की तुलना में औसत मानव जनसंख्या घनत्व 150 गुना अधिक है. हमारा मानना है कि इस तरह की अटकलबाजी और अवैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाने से इंसान और चीतों के बीच संघर्ष हो सकता है, जिससे यहां जिन चीतों का पुनर्स्थापन किया गया है उनकी मौत हो सकती है या दोनों (मौत या संघर्ष) घटना हो सकती है.

एक्सपर्ट्स की राय यह भी है कि भारत अब एक ऐसे दोराहे में खड़ा है जहां उसे चीतों को एक खुले जंगल (मूल निवासियों को चीतों के साथ सह-अस्तित्व के लिए मजबूर करना) में स्थानांतरित करने के अपने लक्ष्य या चीतों को बाड़े वाले जंगलों के पॉकेट में स्थानांतरित करने पर ध्यान देने के बीच चयन करना होगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT