advertisement
एक सरकारी कर्मचारी को डांटते बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो यमुना में किसी केमिकल के छिड़काव को लेकर बात कर रहे हैं और इसे जहरीला बता रहे थे. इस केमिकल को सिलिकॉन डिफोमर बताया जा रहा है.
इस केमिकल को जहरीला बताते हुए कई बीजेपी नेताओं ने ट्वीट किया.
हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड के जिस अधिकारी संजय शर्मा को प्रवेश वर्मा फटकार लगा रहे थे, उन्होंने बीजेपी सांसद के खिलाफ एफआईआर भी की है. उन्होंने ये भी कहा है कि जिस केमिकल को नुकसानदेह बताया जा रहा है वो नुकसानदेह नहीं है. उन्होंने केमिकल का नाम पॉलीऑक्सीप्रोपाइलीन बताया. संजय शर्मा के मुताबिक सिलिकॉन डिफोमर और पॉलीऑक्सीप्रोपाइलीन एक ही चीज है.
छठ पूजा में दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए यमुना का अपना महत्व है. इस पूजा में जल में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. लेकिन दिल्ली में यमुना में प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. सर्दियों में नदी में झाग काफी बढ़ जाता है. इसे खत्म करने के लिए नदी में एक केमिकल का छिड़काव किया जा रहा था, ताकि लोगों को पूजा करने से पहले नदी का पानी बिना झाग के मिले. अब इसे लेकर विवाद शुरू हो गया है.
सिलिकॉन डिफोमर: पहले बात कर लेते हैं सिलिकॉन डिफोमर की. क्योंकि दावा तो यही किया जा रहा है कि जिस केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा है वो यही है.
हमें Science Direct में पब्लिश एक जर्नल मिला. जिसमें डिफोमर्स के बारे में बताया गया था. ये समुद्री जल में इस्तेमाल होने वाले डिफोमर के दीर्घकालिक नुकसान के बारे में था.
क्या पता चला इस टेस्ट में?: चूहों में किए गए टेस्ट में पता चला कि डिफोमर के संपर्क में लंबे समय तक रहने से लिवर को नुकसान हो सकता है. हालांकि, इससे चूहों के गुर्दे से जुड़े काम पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा.
हमने केमिस्ट्री और केमिकल की लैंग्वेज को साफ-साफ और आसान भाषा में समझने के लिए, विज्ञान प्रसार में साइंटिस्ट डॉ. टी. वेंकटेश्वरन से बात की.
क्या कहना था साइंटिस्ट का?
डॉ. वेंकटेश्वरन ने एक सीधा सा उदाहरण दिया. वो उदाहरण था डिटर्जेंट का, जिससे कपड़े साफ किए जाते हैं. उन्होंने कहा:
उन्होंने आगे बताया कि अगर एक निश्चित मात्रा में ही इसका इस्तेमाल किया जाए, तो ये उतना नुकसानदायक नहीं है.
जब हम कपड़े धोने के लिए उसमें डिटर्जेंट डालते हैं, तो उस डिटर्जेंट का एक पार्ट पानी की ओर आकर्षित होता है, वहीं दूसरा पार्ट गंदगी की ओर. इस तरह से गंदगी कपड़ों से बाहर हो जाती है. बिल्कुल वैसे ही डिफोमर काम करता है. जो पानी से गंदगी को अलग करता है.
मान लीजिए डिफोमर के तौर पर सिलिकॉन डिफोमर इस्तेमाल किया गया. उसे गंदे पानी में डालते ही वो उसमें मौजूद जहरीले फोम को डिजॉल्व करेगा और उसके गंदे पार्ट्स को पानी के नीचे बिठा देगा. जिससे पानी अपेक्षाकृत ज्यादा साफ हो जाएगा. हालांकि, ये पानी पीने लायक तो बिल्कुल भी नहीं होगा.
हमने संजय शर्मा से बात की. ये वही संजय शर्मा हैं जिनके साथ प्रवेश वर्मा ने हाल में ही पानी में केमिकल को डालने को लेकर बदसलूकी की है. संजय शर्मा ने बताया:
संजय शर्मा ने हमें जल शक्ति मंत्रालय और डिपार्टमेंट ऑफ एनवायरमेंट की ओर से भेजे गए डॉक्युमेंट्स भी भेजे जिनमें से साफ-साफ लिखा हुआ है कि पानी साफ करने के लिए सिलिकॉन बेस्ड एंटी फोमिंग एजेंट का इस्तेमाल किया जाए.
एंटी सर्फेक्टेंट डालने का आदेश
सरकारी निर्देश है कि ओखला बैराज में डिफोमर डाला जाए
संजय शर्मा आगे बताते हैं कि 100 हिस्से पानी में 1 हिस्सा डिफोमर का इस्तेमाल किया जाता है. इससे ज्यादा डिफोमर नहीं डाला जाता.
डॉ. वेंकरमन ने हमें ये भी बताया कि इसका इस्तेमाल फूड इंडस्ट्री में भी फर्मंटेशन के लिए किया जाता है. उन्होंने बताया कि फूड इंडस्ट्री में इसका इस्तेमाल बेहद कम मात्रा में होता है.
फिटकरी भी एक केमिकल है. लेकिन उसका इस्तेमाल भी पानी को शुद्ध करने के लिए किया जाता है. केमिकल का सीधा मतलब ये नहीं है कि वो हमेशा शरीर के लिए जहर का ही काम करे.
हां ये बात सही है कि डिफोमर पड़ा पानी पिया नहीं जा सकता. अगर जानवर या इंसान इसका इस्तेमाल करते हैं तो उसके नुकसान हो सकते हैं. लेकिन जिस तरह से बीजेपी लीडर्स ने केमिकल छिड़काव को पेश किया है. वो पूरा सच तो बिल्कुल भी नहीं है.
ज्यादा गंदे पानी को कम गंदे पानी में तब्दील करना: असल में इन केमिकल्स का इस्तेमाल नदियों की सफाई के लिए अंतिम उपाय बिल्कुल भी नहीं है. नदियां साफ करने के लिए विस्तृत योजनाओं और दृढ़ संकल्प की जरूरत है. केमिकल का छिड़काव सिर्फ एक वैकल्पिक रास्ता है. लेकिन ये भी सच है कि इसकी मदद से पानी को कुछ हद तक साफ किया जा सकता है.
साफ है कि जिस चीज के लिए मंत्रालय और केंद्र सरकार निर्देश दे रही है उसी चीज को लेकर लोगों में नेगेटिविटी फैलाने का काम सरकार से जुड़े लोग ही कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)