Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 EVM के जरिए कैसे करें मतदान? VVPAT क्या है, यहां जानिए हर बात

EVM के जरिए कैसे करें मतदान? VVPAT क्या है, यहां जानिए हर बात

वोट सही उम्मीदवार को गया या नहीं, कैसे जानें? 

तरुण अग्रवाल
कुंजी
Updated:
साल 2004 से देश में पूरी तरह से EVM के जरिए ही वोट डाले जा रहे हैं
i
साल 2004 से देश में पूरी तरह से EVM के जरिए ही वोट डाले जा रहे हैं
(फोटो: Rhythum Seth/The Quint)

advertisement

लोकतंत्र के महापर्व ‘चुनाव’ वाले दिन ‘पहले मतदान करें, बाद में कुछ काम करें’. चुनाव देश के लोकतंत्र का सबसे अहम पहलू है. अगर आप पहली बार वोट डालने जा रहे हैं, तो ये समझना बेहद जरूरी है कि आखिर इसका पूरा प्रोसेस क्या है, पोलिंग बूथ पर जाकर क्या करें, अपने पसंदीदा उम्मीदवार के लिए कैसे वोट करें?

आजादी के बाद साल 1951-52 में जब पहली बार चुनाव हुए थे, तब बैलेट पेपर के जरिए वोट डाले जाते थे. चुनाव की प्रक्रिया को निष्पक्ष, आसान और भरोसेमंद बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) आई. साल 2004 से देश में पूरी तरह से EVM के जरिए ही वोट डाले जा रहे हैं. आइए पहले समझते हैं वोट डालने का पूरा प्रोसेस.

UP, MP, J&K, Rajasthan Election Phase 5 Voting Live

पोलिंग बूथ पर जाकर क्या करें?

(फोटो: PTI)

पोलिंग बूथ में एक प्रेडिसिंग ऑफिसर, 4-5 पोलिंग ऑफिसर और कुछ एजेंट्स होते हैं. पोलिंग ऑफिसर लाइन से बैठे होते हैं. बूथ में एंट्री करते ही पोलिंग ऑफिसर को अपना वोटर आईडी कार्ड दिखाएं. ऑफिसर वोटिंग लिस्ट से मतदाता के नाम का मिलान करते हैं.

इसके बाद दूसरे पोलिंग ऑफिसर को अपना पहचान पत्र दिखाए. वो वोटर आईडी से इलेक्ट्रोल नंबर देखकर रजिस्टर में दर्ज करेंगे. तीसरे पोलिंग ऑफिसर उंगली पर स्याही लगाकर ईवीएम पर वोट डालने की अनुमति दे देंगे.

Bihar, Jharkhand and West Bengal Phase 5 Voting Live

EVM पर कैसे डालें वोट?

वोटिंग मशीन का प्रतीकात्मक फोटो(फाइल फोटो)

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एक वोटिंग कंपार्टमेंट में रखी होती है. मशीन में बाएं तरफ सभी उम्मीदवारों का नाम और उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह छपा होता है. हर उम्मीदवार के नाम के आगे लाल लाइट और एक नीला बटन होता है. वोट देने के लिए ये स्टेप फॉलो करें-

  1. सबसे पहले मशीन में अपने पसंदीदा उम्मीदवार का नाम देखे
  2. उसके नाम के आगे मौजूद नीला बटन दबाए
  3. बटन दबाते ही रेड लाइट जल जाएगी और लंबी Peeeeeeee जैसी आवाज आएगी
  4. इसका मतलब आपका वोट आपके पसंदीदा उम्मीदवार को चला गया

वोट डालते ही मशीन लॉक हो जाती है. अब अगर दोबारा ईवीएम पर कोई बटन दबाया जाता है, तो मशीन इसे रिकॉर्ड नहीं करती है. क्योंकि ईवीएम लॉक हो चुकी होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वोट सही जगह गया या नहीं, कैसे जानें?

VVPAT मशीन (फोटो: क्विंट)

मतदाता ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट दे दिया, लेकिन ये कैसे मालूम करें कि वोट उसी उम्मीदवार को गया है. इस बात की पुष्टि EVM के पास रखी VVPAT मशीन से की जा सकती है.

मतदाता के वोट देते ही वीवीपैट पर उस उम्मीदवार का नाम और पार्टी का चुनाव चिन्ह एक पर्ची पर प्रिंट होता है. ये पर्ची 7 सेकंड तक मतदाता को वीवीपैट पर दिखाई देती है. इसके बाद मशीन में ही सुरक्षित जमा हो जाती है.

मतदाता ने जिस प्रत्याक्षी और पार्टी को वोट दिया है उसका नाम इस पर्ची से जरूर मिलान कर लेना चाहिए. ताकि वोट किसी दूसरे प्रत्याक्षी या उम्मीदवार को न चला जाए. अगर ये नाम नहीं मिलता है तो पोलिंग बूथ पर मौजूद प्रेडिसिंग ऑफिसर से इसकी शिकायत करें.

वोट देने जाने से पहले ध्यान रखने वाली बातें

भारत में 18 साल या उससे अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वोट डालने का अधिकार है. वोट डालने के लिए मतदाता के पास वोटर आईडी (पहचान पत्र) होना जरूरी है. चुनाव वाले दिन पोलिंग बूथ पर जाने से पहले ये सुनिश्चित कर लें कि आपने वोटर आईडी रख ली है.

चुनाव से करीब 10-15 दिन पहले वोटिंग लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें. कभी-कभी वोटर आईडी बने होने के बावजूद वोटिंग लिस्ट में नाम नहीं होता है. अगर लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो फॉर्म 6 भरकर अपने एरिया के बीएलओ के पास जमा कर दें. ऐसा करने से वोटिंग लिस्ट में नाम जोड़ दिया जाएगा.

कैसे काम करती है EVM?

(फोटो: Rhythum Seth/The Quint)

ईवीएम पूरी तरह से टेंपर प्रूफ होती हैं. ये एक चिप के जरिए काम करती है जिसे सिर्फ एक बार ही प्रोग्राम किया जा सकता है. वोटिंग के समय ईवीएम को कंट्रोल यूनिट के जरिए कंट्रोल किया जाता है.

कंट्रोल यूनिट चुनाव के दौरान पोलिंग ऑफिसर के पास रहता है. ऑफिसर कंट्रोल यूनिट पर एक बटन दबाता है. इसके बाद ही मतदाता ईवीएम मशीन पर अपने मनपसंद उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह के सामने वाले बटन को दबा पाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 10 Mar 2019,06:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT