मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हल्दीराम के पैकेट पर अरबी में क्या लिखा है? 'कुदर्शन' छोड़िए, असल मतलब समझिए

हल्दीराम के पैकेट पर अरबी में क्या लिखा है? 'कुदर्शन' छोड़िए, असल मतलब समझिए

Haldiram के पैकेट पर उर्दू में लिखा होने पर सुदर्शन टीवी ने पूछा है कि क्या कंपनी कुछ छिपा रही है?

अज़हर अंसार
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>हल्दीराम का 'फलहारी मिक्सचर' का पैकेट</p></div>
i

हल्दीराम का 'फलहारी मिक्सचर' का पैकेट

फोटो: अमेजन से स्क्रीनशॉट

advertisement

‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा’ इस सवाल का जवाब तो आपको मिल ही चुका है. लेकिन इन दिनों के चर्चित सवाल ‘हल्दीराम ने अपने पैकेट पर उर्दू में क्या लिखा है?’ का जवाब आप ढूंढ पाए? अगर नहीं तो ये एक्सप्लेनर आप ही के लिए है.

मामला क्या है

नवरात्रि के दिनों में सुदर्शन न्यूज (Sudarshan News) के एडिटर-इन-चीफ- सुरेश चव्हाणके (Suresh Chavhanke) ने नमकीन और मिठाइयां बनाने वाली कंपनी हल्दीराम (Haldiram) पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने पैकेट पर उर्दू में जानकारी लिखकर कुछ छुपाने की कोशिश की है. इसके पीछे उन्होंने किसी साजिश की आशंका भी जताई.

इसी आरोप को लेकर सुदर्शन न्यूज की एक रिपोर्टर दिल्ली में हल्दीराम के एक स्टोर पर पहुंच गई. उसके बाद जो हुआ वो शायद आपने सोशल मीडिया पर देखा होगा. रिपोर्टर ने उर्दू में जानकारी लिखने की बात कह कर हल्दीराम पर साजिश का आरोप लगाया तो हल्दीराम की महिला स्टाफ ने सुदर्शन की रिपोर्टर को खरी खरी सुना दी.

तीन मोटी बातें

  • हल्दीराम का जो पैकेट विवाद में है वो है ‘फलहारी मिक्सचर’ और इस पर जो जानकारी लिखी है वो उर्दू में नहीं बल्कि अरबी भाषा में लिखी है.

  • पैकेट पर नमकीन में इस्तेमाल हुई सामग्री सिर्फ अरबी में नहीं बल्कि अंग्रेजी में भी लिखी हुई है.

  • सभी कम्पनियां जो अपने उत्पाद पश्चिमी एशियाई देशों में निर्यात करती हैं उनके लिए अरबी भाषा में सामग्री की जानकारी लिखना एक ‘स्टैंडर्ड प्रैक्टिस’ है.

फलहारी मिक्सचर का पैकेट

फोटो: अमेजन से स्क्रीनशॉट

पैकेट पर अरबी में लिखा क्या है?

फलहारी मिक्सचर के पिछले हिस्से पर नमकीन में इस्तेमाल हुई सामग्री की जानकारी अरबी भाषा में भी छपी है जिसका वर्ड टू वर्ड मतलब समझ लीजिए.

الخليط من الفول السوداني و

البطاطا بالطوابل الخفيفة
मूंगफली और आलू का मीठा मिश्रण
हल्के मसालों के साथ

المكونات: الفول السوداني(50%) و البطاطا(20%)

सामग्री: मूंगफली (50%), आलू (20%)

و الزيوت النباتيه (بامولين)

वनस्पति तेल (पाम ऑयल)

ومسحوق السكر(6%)
चीनी पाउडर (6%)

و الملح و مسحوق الفلفل الأسود و فينيل

و أوراق الكاري
नमक, कालीमिर्च पाउडर, सौंफ
और करी पत्ता

يحتوي هذا المنتج على الفول السوداني.
इस उत्पाद में मूंगफली है

صنع في الهند

मेड इन इंडिया

अब आप समझ गए होंगे कि जहां तक अरबी में लिखे टेक्स्ट का सवाल है उसमें कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और ना ही इसके जरिए कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT