Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Israel-Palestine Conflict: अल अक्सा से गाजा तक, 26 लेटर में समझिए विवाद का A टू Z

Israel-Palestine Conflict: अल अक्सा से गाजा तक, 26 लेटर में समझिए विवाद का A टू Z

Israel Hamas War: कैंप डेविड शिखर सम्मेलन क्या था? पहला इंतिफादा कब और क्यों हुआ था? सब समझिए

मयंक चावला
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Israel-Palestine Conflict explained</p></div>
i

Israel-Palestine Conflict explained

(फोटोः उपेंद्र कुमार/क्विंट हिंदी)

advertisement

इजराइल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Israel Hamas War) के बीच संघर्ष पिछले तीन सप्ताह से जारी है. फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस संघर्ष में अब तक गाजा पट्टी में 6,500 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से लगभग 40 प्रतिशत बच्चे हैं. जबकि इजरायली अधिकारियों ने बताया है कि हमास के हमलों में अब तक 1,400 इजरायली लोग मारे गए हैं.

चलिए आपको हम A टू Z- यानी इन 26 लेटर से बने शब्दों की मदद से ही पूरा इजराइल-फिलिस्तीन संघर्ष का इतिहास समझाते हैं.

A: Al Aqsa/ अल अक्सा

पूर्वी यरुशलम के पुराने शहर की मस्जिद पर 2021 में इजरायली सेना ने छापा मारा था. माना जा रहा है कि अभी हमास ने इजरायल पर जो 'ऑपरेशन अल-अक्सा फ्लड' नाम से हमला किया है, वह उसी छापे का जवाब है.

B: Balfour/ बाल्फोर

1917 में फिलिस्तीन पर कब्जा रखने वाली ब्रिटिश सरकार ने बाल्फोर घोषणा की थी. इस घोषणा में उसने फिलिस्तीन में "यहूदी लोगों के लिए राष्ट्रीय घर" के निर्माण का समर्थन किया.

C: Camp David Summit/ कैंप डेविड शिखर सम्मेलन

साल 2000 में हुआ कैंप डेविड शिखर सम्मेलन इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष को समाप्त करने का एक प्रयास था. इस बैठक में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, तत्कालीन इजराइल पीएम एहुद बराक और फिलिस्तीनी नेता यासर अराफात शामिल हुए थे.

D: Dome of Rock/ डोम ऑफ रॉक

अल-अक्सा मस्जिद परिसर के केंद्र में एक इस्लामिक धर्मस्थल है. यह यरूशलेम के पुराने शहर में 'सबसे संवेदनशील स्थल' है. यह मुसलमानों और यहूदियों दोनों के लिए पवित्र है.

E: Egypt/ मिस्र

अंग्रेजों के बाद मिस्र ने 1948-1967 तक (तीसरे अरब-इजरायल युद्ध तक) गाजा पर कब्जा रखा था. रफा सीमा क्रॉसिंग गाजा और मिस्र के बीच सबसे दक्षिणी क्रॉसिंग है, जिसे कुछ मानवीय मददों के लिए खोलने की अनुमति इजरायल ने दी है.

F: First Intifada/ पहला इंतिफादा (विद्रोह)

1980 के दशक के अंत में, पहला 'इंतिफादा' हुआ. यह वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इजरायली कब्जे के खिलाफ विरोध और प्रदर्शनों का दौर था.

G: Gaza/ गाजा

गाजा दुनिया के सबसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में से एक है. यह इजराइल, भूमध्य सागर और मिस्र के बीच स्थित है. गाजा और वेस्ट बैंक मिलकर ही फिलिस्तीन का निर्माण करते हैं.

H: Hamas/ हमास

गाजा पट्टी पर शासन करने वाले, इस्लामी उग्रवादी समूह हमास की स्थापना 1987 के अंत में पहले फिलिस्तीनी 'इंतिफादा' (विद्रोह) के दौरान हुई थी.

I: Israel/ इजराइल

इजरायल 1948 में स्थापित हुआ. दरअसल इजराइल उस भूमि के स्वामित्व को लेकर फिलिस्तीनियों और अरब देशों के साथ संघर्ष में रहा है जो यहूदियों, ईसाइयों और मुसलमानों के लिए धार्मिक महत्व रखती है.

J: Jerusalem/ यरूशलम

इजरायल और फिलिस्तीन, दोनों अपनी राजधानी के रूप में यरूशलम शहर पर अपना दावा करते हैं जिसके कारण दोनों के बीच टकराव होते हैं. अल-अक्सा मस्जिद यरुशलम के पूर्व में स्थित है.

K: Kibbutz/ किबुत्ज 

किबुत्ज एक ऐसा स्वैच्छिक सामूहिक समुदाय हैं जो मुख्यतः कृषि पर आधारित होता है, जिसमें सम्पत्ति का निजी स्वामित्व नहीं होता. यह इजरायली लोगों का सेटलमेंट है- उनकी बस्ती है. अनुमान के अनुसार इस समय इजरायल में लगभग 270 किबुत्ज सेटेलमेंट हैं.

L: Lebanon/ लेबनान

लेबनान की भूमिका दोनों पक्षों से उसकी भौगोलिक निकटता, राजनीतिक परिदृश्य, फिलिस्तीनी शरणार्थियों के साथ ऐतिहासिक संबंधों और उसके क्षेत्र में हिजबुल्लाह और आतंकवादी संगठनों की उपस्थिति से परिभाषित होती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

M: Mohammed Deif / मोहम्मद डेफ

हमास सेना का कमांडर, मोहम्मद डेफ कथित तौर पर 'अल-अक्सा फ्लड' के पीछे का मास्टरमाइंड है.

N: Nablus/ नब्लस

वेस्ट बैंक में स्थित, नब्लस फिलिस्तीनी क्षेत्रों के भीतर राजनीतिक और सामाजिक गतिविधि का केंद्र बिंदु रहा है.

O: Oslo Accords/ ओस्लो समझौता

इजराइल और फिलिस्तीन मुक्ति संगठन के बीच 1993 में हुआ एक समझौता. जिसने आपसी बातचीत के माध्यम से शांति प्रक्रिया स्थापित की.

P: Palestine/ फिलिस्तीन

वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी मिलकर मौजूद फिलिस्तीनी क्षेत्र का गठन करते हैं. इजरायल के गठन से पहले पूरा क्षेत्र ही फिलिस्तीन था.

Q: Qassam Brigades/ कसम ब्रिगेड

1991 में कसम ब्रिगेड हमास की सैन्य शाखा के रूप में स्थापित हुआ. कसम ब्रिगेड गाजा में सक्रिय सबसे बड़ा और सबसे सुसज्जित गुट है.

R- Rafah Crossing/ रफा क्रॉसिंग

रफा बॉर्डर क्रॉसिंग गाजा से बाहर निकलने के लिए सबसे दक्षिणी पोस्ट है. इसकी सीमा मिस्र के सिनाई प्रायद्वीप से लगती है. इस क्रॉसिंग पर मिस्र का कंट्रोल है.

S: Al Shifa Hospital/ अल शिफा अस्पताल

अल शिफा गाजा का सबसे बड़ा अस्पताल है. हाल ही इसपर बमबारी हुई और उसके बाद से यह घायल और मृत लोगों से भरा हुआ है. फिलिस्तीन के अनुसार इसपर इजरायल ने बम गिराए जबकि इजरायल ने इस आरोप को सिरे से नकार दिया है.

T: Tel Aviv/ तेल अवीव

इजराइल के मध्य-पश्चिमी तट पर स्थित, तेल अवीव देश का दूसरा सबसे अधिक आबादी वाला शहर है. साथ ही इजराइल का आर्थिक और वित्तीय केंद्र है.

U: United Nations/ संयुक्त राष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने तत्काल युद्धविराम का आह्वान किया है. उन्होंने हमास से बंधकों को रिहा करने और इजराइल से गाजा में मानवीय सहायता की अनुमति देने की अपील की है.

V: Violation/ उल्लंघन

संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इजराइल और फिलिस्तीनी क्षेत्र में अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न, धमकी, गिरफ्तारी, मनमानी हिरासत, यातना और अमानवीय व्यवहार के माध्यम से नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन किया गया है.

W: West Bank/ वेस्ट बैंक

फिलिस्तीन का यह क्षेत्र जॉर्डन नदी के पश्चिम में स्थित है. वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनी प्राधिकरण ने सत्ता संभाली जिसे इजरायल समेत दुनियाभर के देशों ने मान्यता दी.

X: Social Media Platform X/ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स

एक्स (पूर्व में ट्विटर) के पोस्ट के माध्यम से इजराइल-हमास संघर्ष की कई नकली वीडियोज और फोटो को प्रसारित किया गया, जिसके कारण और तनाव बढ़ रहा है.

Y: Yasser Arafat/ 

यासिर अराफात ने फिलिस्तीनी मुक्ति संगठन की अध्यक्षता की थी और 1993 के ओस्लो समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. यह इजराइल के साथ शांति वार्ता में एक महत्वपूर्ण क्षण था.

Z: Zionism/ जायोनिस्म

जायोनिस्म, राजनीतिक-वैचारिक आंदोलन 19वीं सदी के अंत में ऐतिहासिक फिलिस्तीन में एक यहूदी मातृभूमि स्थापित करने की मांग के साथ उभरा. फिलिस्तीन उस समय ओटोमन साम्राज्य का हिस्सा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT