मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Explainers Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shraddha Murder Update: रीढ़ की हड्डी मिली, मोबाइल-आरी की तलाश, अब तक क्या हुआ?

Shraddha Murder Update: रीढ़ की हड्डी मिली, मोबाइल-आरी की तलाश, अब तक क्या हुआ?

Delhi Murder Case Latest Update: पुलिस 16 नवंबर को महरौली के जंगल में आफताब पूनावाला को लेकर गई.

वकार आलम
कुंजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shraddha Murder Update: रीढ़ की हड्डी मिली, मोबाइल-आरी की तलाश, अब तक क्या हुआ?</p></div>
i

Shraddha Murder Update: रीढ़ की हड्डी मिली, मोबाइल-आरी की तलाश, अब तक क्या हुआ?

Shashank Parade (PTI)

advertisement

श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला के जुनूनी इश्क का अंत श्रद्धा की मौत (Shraddha Murder Case) के साथ हुआ है. श्रद्धा के लिवइन पार्टनर आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) पर आरोप है कि उसने अपनी लवर की हत्या करके उसके शव को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखा और एक-एक करके जंगल में फेंकता रहा. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है और सबूत जुटाने की कोशिश में लगी है. इस केस में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं तो चलिए जानते हैं कि श्रद्धा मर्डर केस में हमें अब तक क्या पता है और पुलिस के हाथ क्या लगा?

श्रद्धा मर्डर केस के ताजा अपडेट?

  • दिल्ली पुलिस ने डेटिंग ऐप बंबल से रिपोर्ट मांगी है और पूछा है कि अब तक आफताब ने कितनी लड़कियों से संपर्क किया है.

  • श्रद्धा से जुलाई में बात करने का दावा करने वाले दोस्त लक्ष्मण को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

  • पुलिस को आज यानी 16 नवंबर को जंगल से रीढ की हड्डी मिली है.

  • पुलिस ने पहचान के लिए श्रद्धा के पिता के डीएनए सैंपल लिये.

  • 17 नवंबर को पुलिस आफताब को अदालत में पेश करेगी और रिमांड मांगेगी.

पुलिस को अब तक क्या-क्या मिला?

पुलिस फिलहाल श्रद्धा के शव के टुकड़े तलाश कर रही है और सबूत जुटाने की कोशिश में लगी है. आज यानी 16 नवंबर को पुलिस एक बार फिर आफताब को जंगल में लेकर गई और पूछा कि कहां- कहां उसने शरीर के टुकड़े फेंके थे. अब तक पुलिस को शरीर के 13 टुकड़े मिल चुके हैं. पुलिस को तलाशी में रीढ़ की हड्डी भी मिली है. हालांकि उनका डीएनए टेस्ट होना बाकी है. इसके अलावा पुलिस ने आरोपी आफताब पूनावाला का मोबाइल भी कब्जे में ले लिया है.

पुलिस अब क्या और तलाश रही है?

पुलिस को अभी तक श्रद्धा का मोबाइल और जिस आरी से शरीर के टुकड़े करने की बात हो रही है वो नहीं मिले हैं. इसके अलावा अभी तक श्रद्धा का सिर भी नहीं मिला है. साथ ही जिस दुकान से आफताब ने आरी खरीदने की बात बताई है वो दुकानदार भी अभी तक कुछ नहीं बता पाया है. इसके अलावा पुलिस ने डेटिंग एप बंबल से भी संपर्क किया है और आफताब का पूरा डाटा मांगा है कि उसने यहां अब तक किस- किस से संपर्क किया है.

क्योंकि भले ही आफताब ने अपना जुर्म कबूल कर लिया हो लेकिन पुलिस को सबूतों की जरूरत होगी. वरना अदालत में केस टिक नहीं पाएगा.

श्रद्धा की हत्या का खुलासा कैसे हुआ?

अक्टूबर में श्रद्धा के पिता को जब शक हुआ तो उन्होंने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और आफताब का नाम सामने आया, पुलिस ने 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को आफताब पूनावाला को पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन उसने पुलिस को धोखा देने के लिए कह दिया कि, श्रद्धा उसे मई में ही छोड़कर चली गई थी. मई से ही श्रद्धा का फोन भी बंद आ रहा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक, जब उन्हें बयान में विरोधाभास दिखा तो दिल्ली में महरौली पुलिस को श्रद्धा के लापता होने की जानकारी दी गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आफताब की गिरफ्तारी कब हुई?

मुंबई पुलिस ने जब दिल्ली पुलिस को श्रद्धा के गायब होने की खबर दी तो उसने आफताब के घर 13 नवंबर को छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया. हिरासत में ही आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने वाली बात कबूल कर ली.

श्रद्धा और आफताब कैसे मिले थे?

श्रद्धा वॉल्कर और आफताब पूनावाला एक डेटिंग एप पर 2019 में मिले थे. जिसके बाद दोनों मुंबई के एक कॉल सेंटर में जॉब करने लगे. यहीं उनका प्यार परवान चढ़ा. लेकिन आफताब और श्रद्धा का धर्म अलग होने की वजह से उनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था. इसीलिए दोनों मुंबई छोड़कर दिल्ली आ गए और महरौली में लिवइन में रहने लगे.

आफताब ने अब तक क्या बताया?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आफताब पूनावाला ने बताया है कि, 18 मई बुधवार की रात को हमारे बीच झगड़ा हुआ था. वैसे पहले भी झगड़ा होता था लेकिन उस दिन बात काफी बढ़ गई और मैंने श्रद्धा को पटक दिया. इसके बाद उसका गला घोंट दिया.

आफताब ने आगे बताया कि, फिर मैं श्रद्धा की लाश घसीटकर बाथरूम में ले गया और पूरी रात वहीं पर रखा. इसके बाद 19 मई को मैं बाजार गया, वहां से फ्रिज और आरी लाया. 19 मई की रात को ही मैंने शरीर के टुकड़े करने शुरू किये और कुछ टुकड़े फ्रिजर में रख दिये और बाकी हुस्से फ्रिज में नीचे.

आफताब के मुताबिक उसे लाश के टुकड़े करने में 2 दिन लगे. इसके बाद करीब 20 दिनों तक रोजाना मैं जंगल जाकर लाश के टुकड़े फेंकता रहा. उसके बाद फ्रिज को केमिकल से धोया और पूरे घर की सफाई की. ताकि सबूत ना रह सकें.

हत्या के बाद आफताब ने महीनों तक क्या किया?

हत्या करने के बाद आफताब ऐसे दिखा रहा था जैसे कुछ हुआ ही ना हो. हफ्तों बाद तक वो श्रद्धा की सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता रहा. उसके दोस्त से बात भी की, ताकि किसी को शक ना हो.

पुलिस के मुताबिक, 31 मई को आफताब ने श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्त से बात की थी. 26 मई को उसने श्रद्धा के बैंक अकाउंट से 54 हजार रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर भी किये थे. जबकि मुंबई पुलिस की पूछताछ में उसने बताया था कि वो 22 मई के बाद से श्रद्धा के संपर्क में नहीं था.

श्रद्धा के पिता ने क्या कहा?

श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर ने क्विंट से बातचीत में कहा कि "जब मेरी बेटी का नंबर नहीं लगा, तो मैं आखिरकार अगस्त में मुंबई पुलिस के पास गया. वे पूछते रहे कि मैं जल्दी क्यों नहीं आया… पुलिस ने कहा कि उसके अंतिम कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) से पता चलता है कि वह दिल्ली में थी, इसलिए मामला दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर कर दिया गया था.”

उन्होंने कहा कि श्रद्धा का न केवल फोन बंद था, बल्कि उसके बैंक अकाउंट से भी मई के बाद से न कोई पैसा निकाला गया, न डाला गया.

क्विंट से फोन पर बात करते हुए श्रद्धा के पिता विकास वॉल्कर ने दावा किया कि “उसने मुझे मारपीट के बारे में कभी नहीं बताया. मुझे बहुत बाद में उस समय पता चला, जब वह लापता हो गई थी.

श्रद्धा के पिता ने ये भी कहा कि, मुझे ये रिश्ता कभी मंजूर नहीं था क्योंकि दोनों के धर्म अलग थे. उन्होंने कहा कि, जैसे मेरी बेटी को मारा गया है दोषी को भी वैसे ही मारा जाये.

श्रद्धा मर्डर केस से जुड़े सारे अपडेट आप यहां क्लिक कर ले सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT