मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Fit Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्लीपिंग डे। दुनिया भर में 10 करोड़ लोगों को नहीं आती अच्छी नींद

स्लीपिंग डे। दुनिया भर में 10 करोड़ लोगों को नहीं आती अच्छी नींद

नींद की परेशानी से दुनियाभर के लोग परेशान

क्विंट हिंदी
फिट
Published:
दुनिया में 10 करोड़ लोगों को अच्छी नींद नहीं आती
i
दुनिया में 10 करोड़ लोगों को अच्छी नींद नहीं आती
(फोटोः सोशल मीडिया)

advertisement

बेहतर स्वास्थ्य के लिए अच्छी नींद जरूरी है, लेकिन एक सर्वे में पता चला है कि दुनिया भर में 10 करोड़ लोग अच्छी नींद न आने की परेशानी का सामना कर रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात है कि इनमें से 80 फीसदी से ज्यादा लोगों को अपनी इस बीमारी के बारे में पता ही नहीं है.

हेल्थ टेक्नोलॉजी कंपनी फिलिप्स इंडिया लिमिटेड की तरफ से कराए गए सर्वे में अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, पोलैंड, फ्रांस, भारत, चीन, ऑस्टेलिया, कोलंबिया, अर्जेंटीना, मेक्सिको, ब्राजील और जापान जैसे 13 देशों के लोगों से नींद संबंधी परेशानी के बारे में जुटाई गई जानकारी से ये बात सामने आई है.

नींद को लोग नहीं देते हैं तव्वजो

लोग नींद की जरूरत को तो महसूस करते हैं लेकिन बाकी कामों की तुलना में इसे ज्यादा तवज्जो नहीं देते. भारत में 66 प्रतिशत लोग मानते हैं कि तंदुरुस्ती के लिए नींद से ज्यादा एक्सरसाइज जरूरी है, जबकि डॉक्टरों का मानना है कि रोजाना 6 से 8 घंटे नींद लेना जरूरी है.

बीमारी से नींद की परेशानी की शुरुआत

सर्वे में 61 प्रतिशत लोगों का कहना है कि किसी अन्य बीमारी के इलाज के दौरान उनकी नींद बुरी तरह से प्रभावित हुई. इनमें से 26 फीसदी अनिद्रा से और 21 फीसदी खर्राटों से परेशान हैं. इसके अलावा करीब 58 प्रतिशत लोग मानते हैं कि तनाव की वजह से नींद आने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारत में टेक्नोलॉजी के प्रति लोगों का अधिक रुझान और ऑफिस में ज्यादा समय तक काम करने की वजह से काफी युवाओं को नींद की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ऐसा होने से थकान महसूस होती है और लोग चिड़चिड़ा व्यवहार करते हैं. 

फिलिप्स के डॉ. हरीश आर. ने कहा, "स्लीप डिसऑर्डर लोगों की समझ से अधिक गंभीर समस्या है, इसका सीधा संबंध अन्य गंभीर बीमारियों जैसे हार्ट संबंधी रोग, डाइबिटिज और हार्ट अटैक आदि से है. स्लीप डिसऑर्डर को लेकर लोगों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.

(इनपुटः IANS)

ये भी पढ़ें-वर्ल्ड किडनी डे: पुरुषों की तुलना में महिलाएं ज्यादा पीड़ित

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT