advertisement
भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का पहला चरण 16 जनवरी से शुरू हो चुका है. ये दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान बनने जा रहा है. लेकिन इसी वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल हैं और शंकाएं हैं. जैसे- वैक्सीन के आम लोगों तक पहुंचने की प्रक्रिया क्या होगी? कोविन एप पर कब रजिस्टर करना होगा? कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होंगे? आपको किन नियमों का पालन करना है?
क्या मुझे अभी कोरोना वैक्सीन मिलेगी?
फ्रंटलाइन वॉरियर हैं तो
अभी सिर्फ फ्रंटलाइन वर्कर्स को ही ये वैक्सीन दी जाएगी, जिसमें करीब 3 करोड़ लोग आते हैं. फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन सरकार की तरफ से दी जा रही है.
मेरा नंबर कब आएगा?
फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद
दूसरे चरण में 50 साल से ज्यादा की उम्र के और 50 साल की उम्र से कम के वो लोग जो कोमॉर्बिटिज वाले हैं. लेकिन अभी तय तय नहीं हुआ है कि ये फ्री होगी या फिर इसके लिए पैसे देना होगा.
रजिस्ट्रेशन कैसे होगा?
Co-WIN एप पर
जब आम आदमी के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगी तो Co-WIN एप पर रजिस्ट्रेशन होगा. उस पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं इसी एप पर आगे की जानकारी दी जाएगी.
कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे?
फोटो आईडी
रजिस्ट्रेशन के लिए DL, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट, जॉब कार्ड, पेंशन डॉक्यूमेंट,श्रम मंत्रालय की स्कीम के तहत जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड, मनरेगा कार्ड या कोई और सरकारी फोटो आईडी
कितनी कीमत होगी?
अभी फ्री, बाद में दाम
शुरुआती 3 करोड़ के लिए वैक्सीन फ्री है. बाकियों के लिए अभी तय नहीं हुआ है. कोविशिल्ड की कीमत 1000 रुपए तक हो सकती है.
मुझे किन नियमों का पालन करना है?
आराम और अलर्ट रहें
आधे घंटे तक आराम करना होगा. बेचैनी महसूस हो तो नजदीकी हेल्थ अथॉरिटी, एएनएम, आशा कर्मी को सूचना दें. कोविड नियमों का पालन करें.
मुझे वैक्सीन लगवाने कहां जाना होगा?
CO-WIN ऐप
कोविन एप के जरिए ये जानकारी आपको दी जाएगी
वैक्सीन के कितने डोज कितने समय के अंतराल पर लेने होंगे?
दो डोज
आपको कोरोना वैक्सीन के दो शॉट 28 दिन के अंतराल पर लेने होंगे.
क्या वैक्सीन सेफ है?
हां
अभी तक मामूली साइडइफेक्ट देखे गए हैं. अब तक ट्रायल्स में इन्हें सेफ माना गया है. कोवैक्सीन की तीसरी ट्रायल जारी है
क्या मैं बाजार से वैक्सीन खरीद सकता हूं?
नहीं
वैक्सीनेशन का पहला चरण सरकारी रेगुलेशन में ही हो रहा है. उसके बाद हो सकता है कि सरकार प्राइवेट वैक्सीन बेचने के लिए अनुमति दे.
क्या मैं कोविशील्ड या कोवैक्सीन में चुन सकता हूं?
नहीं
फिलहाल ये विकल्प नहीं दिया गया है, जो वैक्सीन दी जाएगी वही लेना होगा.
क्या ये बताया जाएगा कि मुझे कौन सी वैक्सीन दी जा रही है?
नहीं
वैक्सीन दिए जाने के पहले लोगों से अनुमति पत्र पर साइन कराए जाएंगे, लेकिन ये माना जा रहा है कि सरकार लोगों को नहीं बताएगी कि उन्हें कौन सी वैक्सीन दी जा रही है. हालांकि सरकार की तरफ से इस पर सफाई आना बाकी है.
क्या मैं दो डोज अलग कंपनियों की ले सकता हूं?
नहीं
भारत में इसकी मंजूरी नहीं दी गई है. दूसरा डोज उसी कोविड-19 वैक्सीन का होना चाहिए, जिसकी पहली डोज दी गई है.
क्या कोरोना वायरस वैक्सीन लेना अनिवार्य है?
नहीं
वैक्सीन लेना पूरी तरह से आपकी मर्जी पर है.
वैक्सीन के कितने दिनों बाद शरीर में एंटीबॉडी तैयार होगा?
2 हफ्ते बाद
COVID-19 वैक्सीन का दूसरा डोज लेने के 2 सप्ताह बाद आमतौर पर एंटीबॉडी का एक सुरक्षात्मक लेवल शरीर में तैयार हो जाता है.
क्या मैं बिना रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन ले सकता हूं?
नहीं
COVID-19 वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है. रजिस्ट्रेशन होने के बाद ही वैक्सीनेशन के लिए सेशन साइट और समय के बारे में सूचना साझा की जाएगी.
मैं संक्रमण से उबर चुका हूं, क्या वैक्सीन लेनी होगी?
हां
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कि जिनको कोरोना हो चुका है उनको भी वैक्सीन का पूरा डोज लेना चाहिए.
मुझे कोई बीमारी है तो वैक्सीन लूं?
डॉक्टर से पूछिए
इमरजेंसी में वैक्सीन लेने के पहले आपको अपने डॉक्डर से बात करनी चाहिए.
क्या वैक्सीन लेने के बाद भी मास्क लगाए रहना होगा?
हां
कोरोना टीका लगने के बाद भी मास्क लगाए रहना होगा क्यों कि आप कोरोना वायरस दूसरों को ट्रांसमीट कर सकते हैं.
मैं प्रेग्नेंट हूं, वैक्सीन ले सकती हूं?
अभी नहीं
अभी प्रेग्नेंट महिलाओं पर वैक्सीन ट्रायल नहीं हुए हैं. तो बेहतर होगा कि अभी आप इमरजेंसी में वैक्सीन न लें. स्वास्थ्य मंत्रालय की फैक्ट शीट में भी प्रेग्नेंट महिलाओं को वैक्सीन नहीं देने के लिए कहा गया है.
कोई साइडइफेक्ट आएगा तो क्या करना है?
रिपोर्ट करें
कोविन एप पर साइडइफेक्ट की रिपोर्टिंग के लिए ऑप्शन होगा, वहां जाकर साइडइफेक्ट रिपोर्ट कर सकते हैं.
क्या बच्चे वैक्सीन ले सकते हैं?
अभी नहीं
अभी वैक्सीन सिर्फ 18 साल या उससे अधिक उम्र के लोगों के लिए है.
क्या कोविशील्ड वैक्सीन के साइड इफेक्ट हो सकते हैं?
हां
इंजेक्ट की गई जगह पर दर्द, सिरदर्द, बदनदर्द, जोड़ों में दर्द, उल्टी, पसीना, खांसी-जुकाम जैसे कुछ हल्के लक्षण दिख सकते हैं, लेकिन ये अस्थायी होंगे. पैरासिटामॉल ले सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined