advertisement
एक दिन में कोरोना के नए मामलों में फिर सबसे बड़ा उछाल दर्ज किया गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9 अप्रैल 2021 को पिछले 24 घंटों में 1 लाख 31 हजार से ज्यादा नए कोरोना केसेज की सूचना दी है.
इस तरह देश में कोरोना के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,30,60,542 हो गई है. कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 9,79,608 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,19,13,292 है.
अप्रैल महीने में अब तक चार दिन एक लाख से ज्यादा नए कोरोना मामले कन्फर्म हुए हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 5 अप्रैल को कोरोना के 1,03,558 नए मामले, 7 अप्रैल को 1,15,736 नए केस, 8 अप्रैल को 1,26,789 और 9 अप्रैल को 1,31,968 नए मामलों की पुष्टि की गई.
9 अप्रैल 2021 को जारी पिछले 24 घंटों के अपडेट के मुताबिक देश में एक दिन में 780 कोविड रोगियों की मौत के साथ मौतों की कुल संख्या 1,67,642 हो गई है.
सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों वाले राज्य की बात करें, तो एक दिन में कोरोना के नए मामलों में सबसे ज्यादा तेजी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में देखी गई है.
वहीं गुरुवार 8 अप्रैल 2021 को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई एक बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए बड़ी संख्या में टेस्टिंग करने, माइक्रो-कंटेनमेंट जोन पर ध्यान केंद्रित करने का निर्देश दिया है.
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक भारत में 8 अप्रैल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,40,41,584 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 13,64,205 सैंपल 8 अप्रैल को टेस्ट किए गए.
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए लोगों से यही अपील की जा रही है कि अगर आप वैक्सीन पाने वालों की कैटेगरी में हैं, तो मौका मिलने पर इसे गंवाए नहीं और मास्क, फिजिकल डिस्टेन्सिंग, हाथ धोने जैसे उपायों में कोई लापरवाही न बरतें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined