advertisement
भारत में कोरोना के नए केस के आंकड़े दूसरी लहर की डर को थोड़ा कम कर रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि भारत ने शुक्रवार को 1,86,364 नए कोविड मामले दर्ज किए. 14 अप्रैल के बाद ये दूसरी बार है जब भारत में कोविड के 2 लाख से कम मामले दर्ज किए गए हैं.
25 मई को, भारत ने 14 अप्रैल के बाद पहली बार कोविड के 1.96 लाख मामले दर्ज किए थे.
हालांकि, मौत का तांडव जारी है. पिछले 24 घंटों में 3,660 मरीजों ने कोरोनावायरस के कारण दम तोड़ दिया. लेकिन ये आंकड़ा भी लगातार 2 दिनों से 4,000 से नीचे बना हुआ है. भारत ने ठीक एक हफ्ते पहले 4,529 मौतों के साथ कोविड के कारण रिकॉर्ड मौतें दर्ज की थी .
दिसंबर 2019 में चीन के वुहान में कोरोनावायरस के प्रकोप के बाद से किसी भी देश में कोविड संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुईं. इससे पहले 12 जनवरी को अमेरिका में 4,468 और ब्राजील में 6 अप्रैल को 4,211 मौते हुई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined