advertisement
देश में कोविड की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में 3,449 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान 3.57 लाख से ज्यादा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए.
3 मई को केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि कुछ राज्यों में कोविड-19 के रोजाना मामलों में स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं जबकि कुछ चिंता का विषय बने हुए हैं.
फिलहाल, देशभर में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 34 लाख से ज्यादा है. मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 2 करोड़ 2 लाख 82 हजार 833 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इनमें से 1,66,13,292 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं. वहीं कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,22,408 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं.
पिछले 3 दिनों में देश में नए कोरोना केस की संख्या में कमी देखी गई है.
मामलों में कमी के पीछे दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पंजाब जैसे प्रभावित राज्यों में कोरोना के मामलों में आई स्थिरता है.
3 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा है कि दिल्ली, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और पंजाब में कोविड-19 के दैनिक मामलों में स्थिरता के संकेत मिल रहे हैं. जबकि बिहार, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों में दैनिक मामलों में बढ़त के रुझान दिख दे रहे हैं.
उन्होंने कहा, 'हालांकि, ये बहुत शुरुआती संकेत हैं और इनके आधार पर स्थिति का विश्लेषण करना जल्दबाजी होगी. जिला और राज्य स्तर पर रोकथाम के प्रयासों को जारी रखना महत्वपूर्ण है ताकि हम इस बढ़त को बरकरार रखते हुए मामलों पर लगाम लगा सकें.'
प्रभावित राज्यों में एक्टिव केस की संख्या
दिल्ली- 89592
छत्तीसगढ़- 120977
पंजाब- 60709
बिहार-107668
सिक्किम- 1723
तमिलनाडु- 123258
त्रिपुरा- 1725
पश्चिम बंगाल- 119961
उन्होंने कहा कि अंडमान निकोबार, आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, गोवा, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू- कश्मीर, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय, ओडिशा, पुडुचेरी, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल में दैनिक मामलों मे बढ़त देखी जा रही है.
वहीं 12 राज्य ऐसे हैं जहां इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 1 लाख से ज्यादा हैं. इनमें महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु शामिल हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 04 May 2021,01:24 PM IST